YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
छपवा दो भैया जी ख़बर ये दुनिया के
मुरली वाला नंबर १ है कलयुग के दातरो
ऐसा करू गुनाह मुकदमा सांवरिया तेरे
मैं तेरा मुजरिम कहलाऊ चरणों में कारा
हम भिखारियों से रिश्ता पुराना है,
हमे सदा तुमसे मांग कर के खाना है,
शिरडी वही आते है जिहने बाबा भुलाते है,
इरादे लाख बनते है बन कर टूट जाते है,
बाबा थारी चौकठ पर सारी दुनिया ने आनो
कलयुग में प्राणी को बस यु ही ठिकानो है,
कलयुग में एक बार कन्हियाँ ग्वाल बन कर
आज पुकार करे तेरी गइयाँ आके कंठ लगाओ
जिसने तुझे भुलाया उसने है सब गवाया,
आई है जब मुशीबत कोई न काम आया,
नैन तेरे है कजरारे और घुंगराले बाल,
रूप तुम्हारा देख के मोहन हाल हुआ
कहते है हक़ से अधिकार हमारा है,
खाटूवाला सांवरियां ही प्यार हमारा
साईं लाखों को बाटे प्यार,
साई मेरा चंगा लगदा,
खाटू वाले श्याम कस के पकड़ियो मेरा
ये हाथ कभी न छूटे ये साथ कभी न छूटे दिन
दिल यह कह रहा एक बार देख लू,
शिरडी वाले साई का दरबार देखलु,
सुनी है गोद मेरी भर दे सांवरियां,
नंगे पाँव आउंगी मैं सारी उमरियाँ
सालासर जाउगा महिमा तेरी गाऊगा,
सालासर वाले की ज्योति जगाऊंगा
श्याम नाम पहचान बनी जो हार के आया,
श्याम ने उसको दिया है आके सहारा,
नैना श्याम है तुझसंग लागे प्रीत के बंध
मन पे जोर न चलता कोई तेरी और ये मन भागे,
ब्रिज में होली खेल रहे है राधा कृष्ण
रुत नाचन की आई रुत नाचन की आई,
जब जब घूमे तेरी मोरछड़ी मोरछड़ी तेरी
बरसाए किरपा की लड़ी मोरछड़ी तेरी
तुम्हारा ही सहारा है सहारा मेरे बाबा,
शिरडी वाले शिरडी वाले,
मेरे सिर पे रखा हाथ तूने,
जबसे दीनानाथ ये जीवन सवर गया ,
रींगस के आगे खाटू का गांव,
गांव ये बाबा रहता है,
रातो को उठ उठ कर जो ध्यान लगाते है,
मस्ती में वो रंग जाए शिरडी में जो जाते
मिल गये मिल गये आज मेरे मोहन ,
आज मेरे ज़मीन पर नहीं है कदम,
ये दिल तुजपे हुआ कुर्बान,
तू माने या न मान,
किने रंगिया किने रंगिया दुपटा तेरा
मैया जी तेरा किने रंगिया
दर्शन को तरस ते है दो नैना ये बनवारे,
मेरे श्याम चले आओ,
आया तेरे धाम बाबा खा के धक्के,
बना कही न काम बाबा खा के धक्के,
हये जादू कर गए रे नैना कारे कारे,
काली कमली वाले के या मोहन मुरली वाले
कर दिदार श्याम तेरा लागे नैना तोसे,
खेल समज ना आया नैना बोले मोहसे,
प्यारा प्यारा मुखड़ा गज़ब शृंगार,
सोहना सा लागे लखदातार,
पत्थर की सही मूरत तेरी,
जिसके अंदर ऐसा दिल है,
मैं तो वृन्दावन को जाऊ मेरे नैना लागे
मेरे नैना लगे बिहारी से मेरे नैना लगे
खाटू में जबसे पैर पड़े है,
मेरे घर के बाहर श्याम खड़े है,
जो तुम नहीं दोगे फिर कौन देगा श्याम,
तेरे ही देने से बनता है मेरा काम,
एक दीवाना एक दीवाना आया तेरे दर पे
अरे सांवरे सलोने कृष्ण कन्हियाँ दर्श
दर तेरे ते घटा ना कोई सहनु मंगन दा वल ना
सुन सुन भोले नाथ दा आज दिल नही सड़ा रज
शिव जी डमरू तेरा आज डम डम वजदा,
मेरे मन में वस गइयो श्याम लला,
भाये कैसे कोई अब और भला,
करुणा निधान संवारा रखता मेरी खबर,
हर पल सहारा श्याम का मैं क्यों करू
तूने इतना दिया है मेरे सांवरे,
अब होता है गुज़ारा बड़े आराम से,
अरे रंगरेज रंग दे तू कन्हैया के नाम का
पहन जिसे आज मैं नाचू,
एक दिन मेरे घर आना मेरे बांके बिहारी,
बांके बिहारी मेरे कुञ्ज बिहारी,
खाटू में है मंदिर तेरा जग पे राज
निर्बल का बल निर्धन का धन हारे का
सपनो मैं तू अपनों में तू देखु जिधर तू
सांसो एम् तू धरकन में तू रग रग में तू है
मेरी इज्जत क्या जाये मेरी जात भिखारी
इज्जत सारी दुनिया में श्याम तेरी
अपने प्रेमी पे मेरा श्याम नजर रखता है,
संवारा सेठ यहाँ सबकी खबर रखता है,
जिओ श्याम लाला जिओ श्याम लाला,
पिल्ली तेरी पगड़ी रंग डाला,
जब सिर पर तेरा हाथ नाथ मैं क्यों डोलू,
जब मिल गया तेरा साथ नाथ मैं क्यों डोलू,
श्याम तेरा रूप बड़ा प्यारा,
मैं तो दिल हारा देखा तुझे रे,
चरणों से हमको लगा लो,
हम गिर रहे संभालो,
नैना का बाण मत न मारो संवारा धनि,
संवारा धनि महारे थिए पे बने,
कैसे बताऊ श्याम ने क्या क्या नहीं
अपने गले लगा के मुझे हसना सीखा दिया,
मेट ही दिए भक्तो के संकट तूने बात ही
लीले वाले लेहरी जब मोरछड़ी तेरे हाथ
सबका प्यारा है राज दुलारा है,
पालनहारा है वो है श्याम,
एक तमना माँ है मेरी दिल में वसा लू सूरत
हर पल उसी को निहारा करू मैया,
मेरा सांवरा देता सबको ख़ुशी से,
दातारा ऐसा है ये कहे न किसी से,
आओ खाटू धाम में तुम आओ खाटू धाम में,
काम बिगड़े लेके आओ सीधे खाटू वाले धाम
तेरी याद में कन्हैया ये दिल हुआ
रोते है नैन मेरे हस्ता है ये ज़माना,
शुकर साँवरे तेरा ये जीवन रहा है गुज़र
शुकर साँवरे तेरा......
करदे दया करदे दया,
मेरी अरदास सुन के अब तो श्याम करदे दया,
Previous
218
219
220
221
222
223
(current)
224
225
226
227
228
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com