YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
होली में होली में बरसाने की होली में
होली खेले गये जमके जमके श्याम तेरे
चुपके से में पकड लाइ कान्हा ने आकर
रंग गयो श्याम मोहे होली में,
दर्शन दे मैया दर्शन दे शेरावाली मैया
मैं दर पे तेर ता शरधा के फूल बिखेर ता,
खाटू को गज़ब नजारों मने भवन लाग रहो,
महरो सेठ संवारो मोर छड़ी घुमावन ला
श्याम तेरी लगन में मैं खोया,
तू करता फिकर तेरी याद में मैं जब भी
तेरे दर पे आने से बदली है मेरी
तेरी मेहरबानी तेरी मेहरबानी,
मैं तड़प रहा हूँ श्याम कब अपना बनाओ
तेरी याद में रोता हु कब खाटू भुलाओ गये,
कब से बुलाऊँ मेरे घर आओ माँ,
अब तो पहाड़ो से उतर आओ माँ,
जितना दिया साईं ने मुझको इतनी मेरी
ये तो कर्म है उनका वरना मुझमे एसी बात
भोली मईया दयालु दया कीजिये,
माँ हमको शरण में जगह दीजिये,
नाता जोड़ लिया इस जग की माया नगरी से
नाता जोड़ लिया तुमसे नाता जोड़ लिया,
श्याम तेरा सच्चा दरबार भगतो का करता
कर देता नैया पार तुमसा नही कोई दातार,
ये बाल घुंगराले नैना काले काले,
नजर संवारे लग न जाये कही,
मैं पतंग हु प्यारे तेरे हाथ है मेरी
मैं हु तेरी मर्जी पे नचाले जिस और,
सेल्फी सोहनी माँ तेरे नाल खिचावा मैं,
शेयर ते शेयर करा जद फेसबुक ते पावा मैं,
मिले हो तुम बाबा बड़े नसीबों से,
चुराया है तुमको किस्मत की लकीरों से,
राधे रानी राधे रानी बोलो ना राज है
किया कौन सा तूने काम है तेरे वश में
आपके श्री चरणों में उम्र कट जाये सारी॥
जिधर भी देखु दीखे युगल छवि श्याम
हार के जग से खाटु जो आया,
बाबा ने उस को गले से लगाया,
कान्हा तुम्हें पाने को जी चाहता
किवे मुखड़े तो नजरा हटावा अजे दिल एहे
दिल कहे साईंया तेनु तकी जावा अजे दिल
तेरेयां चरणा च मेरी अरदास दाता,
के हर पल बनदा रवे मेरा विश्वाश दाता,
सब मंगलमय कर देते हैं दक्षिणमुख के
हर बिगड़े काम बनाते हैं दक्षिणमुख के
द्वारे चलिए मैया के द्वारे चलिए,
ले आया सावन का मेला लेने नज़ारे चलिए,
गाओ हिल मिल सभी बधाई बाज उठी मंगल
आयी लाली आयी रे बाबा के घर लाली आयी रे,
मेरी वृन्दावन ससुराल संभाल राणा तेरी
भोले बाबा के द्वार गई जो मांगी वो पा गई,
श्यामा प्यारी कुञ्ज बिहारी श्री
ओ श्यामा प्यारी कुञ्ज बिहारी,श्री
सह लुंगी मै सारी जुदाई की रतियाँ,
अब ना करुँगी बिहारी तोसे बतियाँ,
मैं बड़ी मस्ती में हु बाबा मैं बड़ी
जबसे पाया साथ तेरा मैं बड़ी मस्ती में
चलो रे मन श्री वृंदावन धाम रटेगे राधे
मिलेंगे कुंज बिहारी ओढ के कामर कारी,
मन की बगियाँ में आई बहार, गुरु के जब
मेरे चेहरे पे आया निखार, गुरु के जब
लगियाँ ने मौजां, लगाई रखी मालका,
चंगे आ के मंदे हां,निभाई रखी मालका,
जनम जनम का साथ है माँ तेरा हमारा,
इस झूठी दुनिया में मैया तेरा एक सहारा,
अब तू ही बता गोपाल कुण पार लगावेगो,
बज गए ढोल नगाड़े होय क्या बात हो गई,
मुरली वाले से अपनी मुलाकात हो गई,
ऋषियों से सुना है वेदों में लिखा है,
सबने यही कहा है गोवर्धन उठाया तो कमाल
हमे राधा रानी तेरे नाम का सहारा,
नाम का सहारा तेरे नाम का सहारा,
मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री कैसो चटक
श्याम मेरी चुनरी में पड़ गयो दाग री
पलकों से उदासी को जरा दूर भगा दे श्याम,
रोती हुई आँखों को आकर के हँसा दे श्याम
मेरी खुशियों का रहा ना ठिकाना,
ओ मेरे जैसा नही कोई भी दीवाना,
म्हणे भी भुला ले बाबा थारी रे नगरिया,
महरो तरसे है मन नाचू हो के मगन,
दिखवा है ये धन दोलत इसे बस प्रेम भाता
अगर हो प्रेम सांचा ये नंगे पाऊ आता है,
बाबा के सेवक बन बेठे अब डरने की कोई बात
जो इनकी शरण में रहते हो किस्मत में
तकदीर बदल जाती है बरसाना आने से,
बरसाना आने से राधा गुण गाने से,
सिंदूरी तन मन को मोहे मुखड़ा लाल ही
रूप तुम्हारा देख के बाला हाल हुआ बेहाल
असां लाई इको तेरे ते ही आस रखी वे संबाल
बिना परचे तो कर देवी पास ऐहो अरदास
मैया जी मैनु चरना दा रखलो सेवादार,
तेरे दर ते करा चाकरी आखो इक बार,
काम कोई भी बन न पाया गुमआया संसार में,
आखिर मेरा काम बना साईं के दरबार में,
थारा खूब सजे शिंगार म्हारे सांवरिया
फेरो माथे लुन राइ थारी लियु नजर उतार,
सोने सिंगाशन विराजे बाबा श्याम भगत
लूण राइ वारो एहकी नजर उतारो,
जिनको जिनको मिला सहारा उनको ये बतलाना
हारा हुआ जो भी मिल जाये उसका साथ
बाबा कीर्तन है तेरा आने में क्या देरी
नीले चढ़ के आजा अर्जी मेरी है,
उठे सांवरिया रे हुक नैना ज़र ज़र नीर
आयो फागन महिना महरो जीव ललचाए,
जीवन की है एक तमना सांवरिया सरकार,
हाथ जोड़ कर करू बिनती तुझसे बारम बार,
भगत तू ना जइयो ना जइयो मैया वैष्णो के
वहां पर बैठी है बैठी है हम सबकी
लाल लंगोटे वाला मेरा यार है,
हाथ में सोटे वाला मेरा यार है,
मैया मेरी माँ ,तू कहां गई मेरी माँ,
बचपन मेरा रोता है भगवान भी सोता है,
मेरे सतगुरु प्यारे दा ,दरबार बड़ा
इत्थे दर्शन होंदे ने, दीदार बड़ा सोहणा
चाहे जितना ले ले कान्हा काहे को तरस ता
ये प्यार भगतो की कुटिया में बरस ता है,
Previous
253
254
255
256
257
258
(current)
259
260
261
262
263
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com