YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
इन्साफ का मन्दिर है यह, भगवान् का घर है
कहना हिया जो कह दे, किस बात का दर है
बंधन टूटे ना, सांवरिया ।
राम करे पिया, तेरी उम्र में लग जाए मेरी
मेरे मन के अंध तमस में, ज्योतिर्मय
जय जय माँ, जय जय माँ ।
मेरो चित्त चोर लियो,
गिरिधारी रे बनवारी रे ।
भज ले रे मन कृष्ण मुरारी,
मनमोहन माधव गिरिधारी ।
असुर निकंदन भय भंजन कुछ आन करो,
पवन तनय संकट मोचन कल्याण करो ।
नन्द का लाला बांसुरी वाला, बुलावे मोहे
बृज का उजाला काहना निराला, बुलावे मोहे
जयति जय गोविन्द माधव, जय जय राधे श्याम
पतितपावन मुक्तिकारक सांचा तेरो नाम ॥
तेरे नाम दी कंठी माला, तेरे नाम दा ओड़
बन गयी योगन साईं तेरी, तेरे दर पे डेरा
दिल यह कह रहा है एक बार देख लूँ,
शिर्डी वाले साईं का दरबार देख लूँ ।
माया मरी ना मन मरा, मर मर गया शरीर ।
आशा तृष्णा ना मरी, कह गए दास कबीर ॥
आज भगवन गरीबों के घर आयेंगे
जितने खाली हैं दामन वो भर जायेंगे
प्रथम देव गुरुदेव जगत में, और ना दूजो
गुरु पूजे सब देवन पूजे, गुरु सेवा सब
कन्हिया कन्हिया पुकारा करेंगे,
लताओं में बृज की गुज़ारा करेंगे ।
तुम अगर बक्श देने का वादा करो,
मैं सदा आपके गीत गाता रहूँ ।
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार मंदिर विच आरती जय माँ ।
कोई अली आखे कोई वली आखे, कोई कहे दाता
मेनू समज न आवे की नाम देवा, एस गोल चकी
मुरली मनोहर गोपाला ।
गोविन्द राधे गोपाला ॥
जब कोई नहीं आता मेरे साईं आते है ।
मेरे दुःख के दिनों में वो बड़े काम आते
मुझ को जमीन आसमान मिल गई,
साईं क्या मिले सब कुछ मिल गए ।
आज तुम्हे कहती है रुक्मण रानी,
आवीं कुण्डला वालेया, आवीं हारा वालेया
रघुवर तुमको मेरी लाज ।
सदा सदा मैं शरण तिहारी,
जिस ने हरी गुण गाए,
हरी दौड़े चले आए ।
काहना बरसाने में आए जईओ,
बुलाए गई राधा प्यारी ।
जरे जरे में हैं झांकी भगवान की,
किसी सूझ वाली आँख ने पहचान की ।
नी लोक्की मैनू पुछदे ने
हारां वाले की लगदे तेरे
तू सुमिरन कर राधे राधे, तेरे कष्ट सभी
राधा के पीछे श्याम स्वं तेरे द्वार पे
श्री गोवर्धन महाराज, ओ महाराज,
तेरे माथे मुकुट विराज रहेओ ।
भूलो मत प्यारे बिहारी जी का नाम,
बांके बिहारी हैं सब सुख धाम ।
देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ ।
अब तो कृपा कर दीजिए, जनम जनम का साथ ।
जिनू राज सवेरे मिलना सी, एक रात दे विच
अवधपूरी के बाला दी दस कौन बदल तकदीर
तेरी बंसी पे जाऊं बलिहार रसिया,
मैं तो नाचूंगी बीच बाज़ार रसिया।
लूट के ले गया दिल जिगर, संवारा जादूगर।
संवारा मेरा संवारा, संवारा मेरा
मेरे मन में है राम, मेरे तन में है राम ।
मेरे नैनो की नगरिया में राम है ॥
आगाह अपनी मौत से कोई बशर नहीं,
सामान सो बरस का है, पल की खबर नहीं।
साँची ज्योतो वाली माता,
तेरी जय जय कार।
मन मेरा मंदिर आँखे दिया बाती,
होंठो की हैं थालिया, बोल फूल पाती।
लिया नाम जिसने भी शिवजी का मन से,
उसे भोले शंकर ने अपना बनाया।
जय भोले जय भंडारी, तेरी है महिमा नयारी,
तेरी मोहिनी मूरत लगे है प्यारी।
अंगना बुहारो, माँ का भवन संवारो,
झोंके पुरविया के बतला गए, नवरात्रे आ
खोलो माँ बूहे मंदिरा दे खोलो
कद दा खड़ा आवजा मारा, मेरे बोल सुनो, कुझ
मेरे उठे कलेजे पीड़ सखी, वृन्दावन
बाजे मुरली यमुना तीर सखी, वृन्दावन
रंगीली राधा रसिकन प्राण,
रंगीली राधा रसिकन प्राण।
मैं तुम्हे कभी तो पाऊँगी,
मेरे जन्मो के साथी सजन।
हम प्रेम दीवानी हैं, वो प्रेम दीवाना।
ऐ उधो हमे ज्ञान की पोथी ना सुनाना॥
बिहारी घर मेरा बृज में बना दोगे तो
मुझे वो बांसुरी अपनी सूना दोगे तो क्या
श्याम सुन्दर से जिसका सम्बन्ध है,
उसको हर घडी आनंद ही आनंद है।
हरी मैं जैसो तैसो तेरो,
राख शरण गिरिघारी प्यारे,
शेरों वाली की शरण में आओ भक्तो, जो
यहाँ दौलत मिलती, यहाँ इज्जत मिलती, माँ
दोहा: माता जिनको याद करे, वो लोग निराले
माता जिनका नाम पुकारे, किस्मत
जय अम्बे गौरी, मैया जय श्यामा गौरी,
तुमको निशदिन ध्यावत, हरि ब्रह्मा
जय माता की, जय माता की, जय माता की बोल।
हीरा जनम है इसे माटी में ना रोल॥
क्यूँ हो गया पत्थर दिल तेरा, पहाड़ा
कानू ला लिया गुफा दे विच्च डेरा,
हेल्लो हाय छोड़िए जय माता दी बोलिए।
टाटा बाय छोड़िए जय माता दी बोलिए॥
भगत तेरे दर ते खड़े, जय जय,
तू देदे दरश शेरा वाली, भगत तेरे दर ते
श्याम ने मुरली मधुर बजाई।
निर्मल जीवन यमुना जल में लहर लहर
करती हूँ तुम्हारा व्रत मैं, स्वीकार
मझधार में मैं अटकी, बेडा पार करो माँ।
जय माँ शैलपुत्री प्रथम, दक्ष की हो
नवरात्रे के पहले दिन करें आपका ध्यान ॥
आरती जगजननी मैं तेरी गाऊं।
तुम बिन कौन सुने वरदाती,
जय माँ ब्रह्मचारिणी, ब्रह्मा को दिया
नवरात्रे के दुसरे दिन सारे करते
Previous
30
31
32
33
34
35
(current)
36
37
38
39
40
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com