YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
ऐ श्याम तुझे मैं खत लिखता,
पर पता मुझे मालूम नहीं।
मन रे जीवन है दिन चार,
मन रे जीवन है दिन चार,
सब रस रंग भरे हैं,
सब रस रंग भरे हैं,
केवट ने जब प्रभु श्रीराम को,
नाँव से नदी के पार किया,
मेरी प्यारी मैया, मेरी प्यारी मैया,
घर मेरे आओ मैया, घर मेरे आओ,
जगदंबे जलवे तेरे मन भा गए,
दिल के अरमान तुझे सुनाने आ गए,
साँचा मैया का दरबार है,
खुलता किस्मत का यहाँ द्वार है,
आओ मेरी शेरावाली माँ,
ओ माँ ओ माँ,
मैया मेरी पत रखियो,
सदा भक्तों की,
इक बार मैया मोरे अंगना में आना,
आकर मैया मोहे दरश दिखाना,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आये,
मुँह फेर जिधर देखूं, माँ तू ही नज़र आए।
मात अंग चोला साजे, हर इक रंग चोला साजे,
मात की महीना देखो ज्योत दिन रैना जागे,
हाथ जोड़ के माँगती हूँ ऐसा हो जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम,
तेरे होते क्यों झोली खाली है माँ,
तू तो ममता लुटाने वाली है माँ,
जयकारा शेरावली दा,
बोल साँचे दरबार की जय,
आओ माँ, आओ माँ, आओ माँ,
शेरावली मैया घर आवो ना।
शिव पुत्र हेरंभ गणाधीनाथ गणेश गणनाथ
इति निशा गौरी उठी सयन से देखा सभी को
झूमों नाँचों ख़ुशियाँ मनाओ,
आज हमारे घर गणपति आया,
सिद्धियों के लिए, श्री गजानंद की,
साधना कर रहे हैं हम,
रिमझिम रिमझिम मेघा बरसे,
हो गई सुबह से शाम,
जब से खाटू आया,
खाटू वाला बना मेरा,
भटकूँ क्यों मैं भला,
संग मेरे है सांवरा,
जन्मदिन श्याम का मेरे घनश्याम का,
बुलावा आया आया आया,
तेरी दीवानगी का असर,
कुछ इस कदर हुआ साँवरे,
धीरज धर मनवा सांवरा आने वाला है,
सर पे तेरे मोरछड़ी लहराने वाला है,
आना होगा रे हर बार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे,
लेके गोदी में खिला ल्यो,
बिलखे थारो गिगलियो,
श्याम थारे बिन दास की,
पत राखेगो कौण,
जद जद भीड़ पड़ी भगतां पर,
श्याम ही आड़े आयो रै,
जय जय, जय जय,
जय श्री श्याम,
होके बैल पे सवार पहनें सर्पों के हार,
लागे सुंदर छवि प्यारी रे त्रिपुरारी,
चिंता हरण तू है ओंकार शंकर,
मंगल करण तू है ओंकार शंकर,
खाटू में जिसका आना जाना हो गया,
वो ही मेरे श्याम का दीवाना हो गया,
श्याम करो ना जादुगरिया,
मान लो मेरी बात,
कितना सोणा तुम्हे,
भक्तों ने सजाया,
अम्बे माँ तू बड़ी प्यारी है,
दुर्गे माँ तू जग से न्यारी है,
लुट रहा, लुट रहा, लुट रहा रे,
मैया का खजाना लुट रहा रे,
दुनिया से मैं हारा,
तो आया तेरे द्वार,
श्यामसुंदर मेरे दिल में बस गयो रे,
इनके नैनों के जादू में फस गयो रै।
चलो जी चलो जी, चलो वृंदावन,
बांके बिहारी के करेंगे दर्शन,
कन्हैया ले चल परली पार,
साँवरिया ले चल परली पार,
जय श्री श्याम,
जय श्री श्याम,
श्याम बड़ा छलिया,
बची रहियो गोरी,
श्याम बड़ा छलिया बची रहियो राधे।
बची रहियो राधे छुपी रहियो राधे,
कृष्ण गोविन्द गोविन्द, गोपाल नन्दलाल,
कृष्ण गोविन्द गोविन्द, गोपाल
सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है।
सारे दुःख दूर हुए, दिल बना दीवाना है।
हाय मेरा दिल लुट लुट जाए,
ओ राधा तेरी चुनरी जब लहराए,
सुन सांवरे रे, तेरे ही भरोसे मेरी नांव
थक से गए हैं अब तो श्याम मेरे पाँव रे,
रब मेरे दाता मेरे, राम मेरे दाता मेरे,
चाहे तुम रब कहो, चाहे राम कहो,
मेरे श्याम, मेरे श्याम,
मेरे बाबा, मेरे श्याम,
नाम रामजी का, अनमोल खजाना,
नाम रामजी का, अनमोल ख़जाना,
रोम रोम में बसा हुआ है,
एक उसी का नाम,
चाहे राम भजो चाहे श्याम,
नाम दोनों हितकारी है,
भज मन राम चरण
भज मन राम चरण सुखदाई,
लिखे जो चिट्ठियाँ, तू सारे जग को,
पर मेरी ही मैया तू बारी ना आयी,
मैया सतरंग चोले वालीये,
तेरी महिमा अपरम्पार।
मेन्नु भी ले चल नाल वे,
माँ दे दर जाने वालिए,
दर माँ के दर माँ के जाना सभी,
जय माँ बोल के जय माँ बोल के।
आया डाकिया, लाया डाकिया,
मेरी माँ का संदेसा।
जगमग जागे ज्योत तुम्हारी,
तेरी महिमा सबसे न्यारी
Previous
476
477
478
479
480
481
(current)
482
483
484
485
486
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com