YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
बरस रही राम रस भक्ति,
लूटन वाले लूट रहे।
आ श्यामा सानु लोहड़ी दे,
ज्यादा दे भावे थोड़ी दे,
सब द्वारन को छोड़ के,
श्यामा आई तेरे द्वार,
अर्ज लगाऊँ मैं,
सुनते नहीं क्यों मेरी श्याम,
बृज रज में लौट लगाय लीज्यो,
तू जब वृन्दावन आए,
सांवरे सरकार सुन लो,
हम तुम्हारे हो गए,
आप ठुकराओगे तो प्यारे,
हम और कहाँ फिर जाएंगे,
आज बृज में होली रे रसिया,
आज बिरज में होली रे रसिया,
पूछ रहे भोलेनाथ,
के गौरा तुम के (कितनी) बहना,
श्री राधा, राधा , श्री राधा, राधा ,
आओ मिलके कहे, राधा राधा,
राधा रानी को भयो अवतार,
बधाई बाज रही,
मीठे रस से भरी रे,
राधा रानी लागे, राधा रानी लागे,
जद्दों अंत मेरा अख़ीर होवे,
तो मेरे सामने, तेरी तस्वीर होवे,
ब्रज जैसी भूमि नहीं,
ब्रज जैसो नहीं प्यार,
कब अपनाओगी, किशोरी मोहे,
निज कर कमल धरे मस्तक पर,
स्वागत की कर लो तैयारी,
राम आये हैं मेरे भगवन आये हैं,
माँ कौशल्या तुझको पुकारे,
चले आओ अब राम हमारे,
नाथ ये वो ही है रघुनाथ,
जिसने मारा है बाली,
मेरा अवगुण भरा शरीर,
कहो ना, कैसे तारोगे मोरे राम,
मिलना था जहाँ राम को,
सिंघासन रघुकाज,
भजन चलता रहे, भजन चलता रहे,
मगन मनवा रहे, मगन मनवा रहे,
लहर लहर लहराए रे,
झंडा बजरंग बली का,
आओ राम भक्त हनुमान,
हमारे घर कीर्तन में,
हनुमान बड़े वीर हैं ओ लक्ष्मण भैया,
ओ लक्ष्मण भैया ओ मेरे भैया,
मेरे बालाजी के धाम पे आके देख लो,
संकट सबके कटे हैं, गुण गा के देख लो,
सुंदर रूप सज्जन वन्दित आञ्जनेय
मङ्गल रूप मोक्ष प्रदाता आञ्जनेय
रखवाला प्रतिपाला,
मेरा लाल लंगोटे वाला,
तुम दिल से जो मैया को याद करो,
मैया सौ बार आगे बढ़ आएगी,
इक बार माँ आ जाओ फिर आके चली जाना,
मुझे दरस दिखा जाओ दिखला के चली जाना,
एक बार माँ आ जाओ,
फिर आके चली जाना,
मैं देवी धोकण जाउंगी,
दे दे मन्नै भाड़ा,
हम लाल है तुम्हारे,
हम बाल है तुम्हारे,
बोलो जय मैया सिंह वाहिनी
बोलो जय मैया सुख दायिनी
गौरा माँ के लाल तुम्हें,
घर में बुलाते हैं,
आशा भरल दिप जरे के,
रस्ता हम निहारी,
सिर पे सजा के मोतियों का ताज,
रखने को अपने भक्तों की लाज,
मुझे गणपत मिल गए थे,
कल रात सोते सोते,
सुखों का ये दाता है, ये ही भाग्यविधाता
गजानन की मूर्ती को करलो नमन,
नयन से नयन से,
नयन से नयन से,
जय हो गिरिजा के लाल,
जय हो शम्भू के लाल,
वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ,
गणपति बप्पा मोरयां,
ये प्रीत तुम्हारी श्याम,
हम बुला बुला हारे,
लाज बचाओ, लाज बचाओ,
शरणागत की श्याम बाबा,
वृन्दावन कुंज भवन नाचत गिरधारी,
वृन्दावन कुंज भवन नाचत गिरधारी,
मेरी रूठ गई माँ काली को मनाऊँ कैसे,
मनाऊँ कैसे, रिझाऊँ कैसे,
तेरे दरश की धुन में माता,
हम है हुए मतवाले,
भोर भई दिन चढ़ गया मेरी अम्बे,
हो रही जय जय कार,
रंगी गुब्बारो से मंडप सजाया है,
मिशरी मावे का एक केक मँगाया है,
जय श्री श्याम,
मैंने जावण दे भरतार,
हलवे की थाली भर भर लायी,
हलवे की थाली भर भर लाई,
सांवरे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
आओ पास हमारे, के जी न लगे,
नहीं ये हो नहीं सकता,
ये बेड़ा डूब जायेगा,
हार के आए जो इसकी शरण,
ले ले अपनी ओट में,
श्याम तेरी कृपा का सहारा मिला,
मेरे परिवार को है गुज़ारा मिला,
जबसे श्याम से मेरी मुलाकात हो गई,
तब से खुशियों की जैसे बरसात हो गई,
ना ज्यादा ना कम थोड़ा रोजगार दे दे नै,
मन्ने ना ज्यादा ना कम थोड़ा रोजगार दे
जय हो श्री श्याम तेरी,
जय हो खाटू श्याम,
जबसे लागी लगन,
हर घडी रहता है मन मगन,
खाटूवाले तेरी यारी रास आ गई,
निकल रही थी जान बाबा सांस आ गया,
तेरे होते ना होगी मेरी हार सांवरे,
मेरे दिल में बसा है तेरा प्यार साँवरे,
Previous
471
472
473
474
475
476
(current)
477
478
479
480
481
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com