YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
शुरू हो रही है राम कहानी,
महिमा पुरानी वेद बखानी,
राम मैं तो जब से शरण तेरी आया,
आनंद आनंद आनंद मैंने पाया,
बजरंगबली संकट काटो,
तेरे द्वार खड़े सब भक्तन के,
कोई तुमसा नहीं हनुमाना,
तेरी जय हो मेरे अंजनी लाला,
भक्त शिरोमणि जय हो हनुमाना,
कोई नहीं तुमसा वीर बलवाना,
जय हो पवन के नंदन,
जय हो तुम्हारी,
चले चले बूटी लेने देखो प्यारे हनुमान,
शक्ति लगी है लक्ष्मण जी को,
सुबह शाम भजन कर ले,
मुक्ति का यतन कर ले,
जय जय काली माँ खप्परवाली,
तेरी अँखियाँ लाल लाल हैं
मन जपले मैया का नाम जपले,
कि भाग तेरे जाग जाएँगे,
इतनी किरपा मैयाजी बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना।
इतनी किरपा मैयाजी बनाए रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना।
तेरे दरस बिना दाती,
चैन आता नहीं है,
माता रानी फल देगी,
आज नहीं तो कल देगी,
मेला मेला मेला,
मेरी शेरावाली का मेला,
जिस घर के आँगन में तेरी ज्योत निराली
हर रोज़ वहाँ होली,हर रोज़ वहाँ होली,
रंग भरा है जी फूलों में,
मैया मेरी झूल रही,
मन लेके आया,
मातारानी के भवन में,
मेरी शेरावाली माँ तेरी दुनिया दीवानी
पहाड़ावाली, मेहरावाली महिमा तेरी
मैं तो जगराता कराऊ मेरी मात,
भवानी मेरे घर आईए।
जय जय जय देवा,
जय जय जय श्री गणपती देवा, सुनो हमारी,
हम तो हैं पुजारी, श्री गणपति गणेश के,
हम तो हैं दीवाने, भई गणपति गणेश के,
गणपति बप्पा मोरिया,
वक्रतुण्ड महाकाय,सूर्यकोटि समप्रभ:,
जय जय आरती आदि जिनदा
जय जय आरती आदि जिणंदा, नाभिराया
नमो नमो अम्बे दुःख हरनी,
नमो नमो दुर्गे सुख करनी,
बजरंगी हमारी सुधी लेना,
भूलाय नहीं देना,
माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है,
माँ वेदों ने जो तेरी महिमा कही है,
जरा सर को झुकाओ वासुदेव जी,
तेरी टोकरी में त्रिलौकी नाथ हैं,
संसार दीवाना है मेरे श्याम धणी का,
बड़ा नाम सुहाना है, मेरे श्याम धणी का,
चुप चाप बैठे सरकार हो,
चुप चाप बैठे सरकार,
चौधरी श्याम धणी के चाल,
मेरे वहां जाकर झाड़ा लागे,
गिरधारी रे, सुन ले,
गिरधारी रे,
।। श्री श्याम चोपाई ।।
छोड़ मत देना मेरा साथ,
श्याम थाम के ही रखना मेरा हाथ,
पहली बारी में उसकी फिर होती सुनवाई है,
खाटू में जाकर जिसने दर पे अर्ज़ी लगाईं
शरण तेरी सोमेश्वर बाबा, जो आये फल पा
तेरी दया के पंख लगे तो हमें भी उड़ना आ
मेरे भोले बाबा तेरा, जग में रूप निराला
हाँ रूप निराला है, पीते विष का प्याला
भो शम्भो शिव शम्भो स्वयम्भो,
भो शम्भो शिव शम्भो स्वयम्भो,
घुट रही भोले तेरी भांग सोने के लोटे
सोने के लोटे मे, चांदी के लोटे में,
आसमान से फूलो की बरसात हो गई,
गंगा कहे मैं बड़ी जमना कहे मैं बड़ी,
भोला को कैसे मैं मनाऊँ रे,
मेरा भोला ना माने,
रामेश्वरए शिवा
ॐ नमः शिवाया ॐ
प्रभु मेरे अवगुण चित ना धरो,
समदर्शी प्रभु नाम तिहारो,
मेरे मोहन बाबा आजा,
मेरे मोहन बाबा आजा,
ॐ श्री श्याम देवाय नमो:
इक बार तो मोहन आ जा रे,
कान्हा तेरा मंदिर अब मेरा है ये घर,
तू ही नज़र आये देखूं मैं जिधर,
गले में बैजंती माला, बजावै मुरली मधुर
कोई याद करे तो करे,
फरियाद करे तो करे,
लाई कांनु देर ऐ-2
ऊचेयां मन्दिरा वालिये माँ करने दर्शन
पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ,
पंडित भया ना कोई,
दीनानाथ मेरी बात,
छानी कोणी तेरे से,
ख़याल जब भी तुम्हारा,
मेरे श्याम आए,
मैया की दया है,
बड़ी मौज में है परिवार मेरा,
एक बार भोले भक्तों की कांवड़ लाकर
गंगा जल में शिव लिंग लो स्नान करा कर
ॐ जय गोरख जोगी,
गुरु जय गोरख जोगी,
श्याम सुधारे काज ने,
श्याम ही राखे टेक,
इधर भी नजर,
फिरा कमली वाले,
दीनों का है साथी,
और हारे का सहारा,
आजा आजा मेरे सांवरे,
तेरी राह तकू मै सांवरे,
तेरे जैसा कोई नहीं हारे का सहारा है,
खाटू वाले श्याम मैंने तुझको पुकारा है,
Previous
474
475
476
477
478
479
(current)
480
481
482
483
484
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com