YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
झूमे दुनिया खुशी में आज,
मैया का नवराता आ गया,
हे गण नायक सिद्धि विनायक,
गौरी सुत गणराज,
माता गोरा का लल्ला,
शिव जी का है ये दुलारा,
कीर्तन की तैयारी पधारो श्री गणेश,
उमापति ना जाया भजनों का दो आदेश,
तेरे दर पे आयी हूँ,
तेरे दर पे आयी हूँ,
साँचा है तेरा दरबार,
ओ मैया शेरोवाली,
मैया को अपने घर बुलाएंगे,
सारे मिलकर माँ का लाड लड़ाएंगे,
माँ अम्बे तू भर दे झोली मेरी,
मैं आई तेरे द्वार पे,
लेके शिव रूप आना, गज़ब हो गया,
त्रेतायुग में थे तुम आये द्वापर में
फागण रंगीला आया,
खाटू चलो,
जरा दे दो माँ चरणों मे सहारा,
मैं भी आया हूँ,
श्याम की पूजा करते हो तो,
अहम कभी ना करना,
खाटू में श्री श्याम विराजे सालासर
हमने तो ये देख लिया दोनों भक्तों के
चाहूँगा श्याम तुझे,
ये जब तक सॉंसे मेरी,
कितनो की बिगड़ी है बनती,
आके देखो एक बार,
तेरी दया का मैं हूँ भिखारी,
हार के आया बाबा शरण तिहारी,
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे
लाया हूँ क्षृद्धा के दाता दो सुमन तेरे
आज म्हे भी जाणस्यां,
दातार घणां थे,
ओ मेरे श्याम बाबा मुख हमसे ना मोड़ो,
हम भूलन हारे हैं, हमसे नाता न तोड़ो
जब जब भी बाबा,
तेरे नैनो से नैन मिलाये,
क्यों घबराऊँ मैं,
क्यों घबराऊं मैं, मेरा तो श्याम से
भरदे रे श्याम झोली भरदे ,भरदे
ना बहलाओ बातों में,
'ॐ कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने
'ॐ नमः भगवते वासुदे
शिव शंकर भोले चरणों में,
हम मिलकर शीश झुकाते हैं,
बम बम भोले, बम बम भोले,
कौण चलिया जी कौण चलिया,
काज सुधारे भोले भक्तन के,
भोले रखवाले,
डम डम डमरू बजाए रे,
बाबा भोला भंडारी,
देवों के देव हैं,
मेरे शिव भोले नाथ,
जय जय मात पिता,
जय हो गुरुवार प्यारे,
करे मंगलवार का व्रत हम,
स्वीकार करो ना,
तेरे अंदरो मैल ना जावै,
नहांदा फिरे तीर्था ते,
मेरे बाबोसा ने ही खुशी,
दी उपहार में,
सानू दुनिया ने दिता ठुकरा,
दाता सानू ला ले चरणी,
सरकार तुम्हारे चरणों में,
एक दीन भिखारी आया है,
थारी निसदिन ज्योत जगावां हो दादा,
थारी निसदिन ज्योत जगावां हो दादा,
सुन बरसानेवारी,
गुलाम तेरो बनवारी,
सांवरे, सांवरे, सांवरे,
कर दो नज़रें करम सांवरे,
वृंदावन कीवे आवा घरो डर दी,
आ श्यामा मैं तेनु याद कर दी,
कोणी टूटे :
हिंदी अर्थ :
सांवली सूरत पे मोहन, दिल दीवाना हो गया,
दिल दीवाना हो गया, मेरा दिल दीवाना हो
तेरी बाँसुरिया दिल ले गयी,
रास रचावे कान्हा धीरे धीरे,
खाटू में बिराज्यो बाबा श्याम,
यो भक्तां का काज करे,
झूठ मत ना बोल पियाजी,
झूठा देवे लारा सै,
झूठ मत ना बोल पियाजी,
झूठा देवे लारा सै,
लाइयाँ ते तोड़ निभावी,
जाने क्या जादू भरा हुआ,
भगवान तुम्हारी गीता में,
हरि के बिना रे तेरी कैसे हो जाए मुक्ति,
राम बिना रे तेरी कैसे हो जाए मुक्ति,
झोली को भरलो भक्तों
रंग और गुलाल से,
झोली तो भर लो भक्तों,
रंग और गुलाल से,
कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे,
लताओं में ब्रज की गुजारा करेंगे,
नंदलाला हे गोपाला,
सुन दुखियों की सुनो पुकार रे,
तेरा किसने किया श्रृंगार सांवरे,
लगे दूल्हा सा दिलदार सांवरे,
चरणों में मैं पड़ा हूँ,
चरणों से ना हटाना,
मुझे श्याम सहारा मिल गया,
अब और भला क्या माँगू,
हम लाज शरम का घुंघटा,
भई डाल जाते हैं,
नगरी हो अयोध्या सी रघुकुल सा घराना हो,
और चरण हो राघव के, जहां मेरा ठिकाना है।
चित्रकूट के वन जंगल में,
शबरी देखै बाट,
राम राम कहना,
सीता राम नित कहना,
बजरंग राम जी को,
संदेश यही कहना,
राम बने हैं दूल्हा, सीता जी दुल्हनिया,
आज होगा रे लगन, सीता जी का राम संग,
Previous
473
474
475
476
477
478
(current)
479
480
481
482
483
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com