YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
प्यारा सा मुखड़ा, घुंघराले केश,
कलयुग का राजा, खाटू नरेश,
संकट को आने दो,
तूफ़ा मंडराने दो,
शंभू महादेवा जय जय शंकरा,
शंभू महादेवा जय जय शंकरा,
तू डाल डाल तू पात पात,
सब भक्तों के हो साथ साथ,
सब तो अलग मेरे शंकर दी बात,
डमरुँ बजावे मेरा भोला,
शंकर का डमरुँ बाजे रे,
कैलाशपति शिव नाँचे रै,
भव बंधन से मुक्ति हो,
सब बन जायेगे काम,
मैं आता रहूँ दरबार भोलेनाथ,
मैं पाता रहूँ तेरा प्यार भोलेनाथ,
कट जायेंगे देखो सब कष्ट तमाम,
कट जायेंगे सब कष्ट तमाम,
आया आया, आया आया,
मिग्सर महोत्सव आया,
सत्संग में हरि को नाम,
हमारो मन सत्संग में।
गुरुजी मेरा अवगुण भरा शरीर,
बतादो कैसे तारोगे,
नेकी के रास्ते पे भगवन हमें चलाना,
तुम साथ हो हमारे,
जिस घर में हरि गुणगान,
वो घर है स्वर्ग समान,
मैं तो हर रोज प्रभु गुण गाया करूं,
गुण गाया करूं हरि को ध्याया करूं,
दर पे है आये दाता झोली पसारी है,
रहमत से झोली भर दे खाली ना जायेंगे,
हे पितरेश्वर आपको दे दियो आशीर्वाद,
चरणाशीश नवा दियो रख दो सिर पर हाथ,
मात पिता को वंदना कर आद गणेश मनाओं,
सर पितरों को नमन कहे, पितर चालीसा गाओ,
कहीं लग ना जाए नज़र श्याम मेरी,
क्यों सजते संवरते हो इतना सांवरे,
निभाई है तुमने यारी,
सुदामा अपना समझ के,
जब दिन गर्दिश के थे,
ना कोई पूछने वाला था,
उलझी लट आके,
सुलझा जा रे मोहन
राधे मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
पाऊं, मैं दर्शन पाऊं मैं पाऊं,
उठवायदे नंद के लाल,
गगरिया पानी की,
राधा रानी को यार नवल रसिया,
राधा रानी,
एक मेरा श्याम अपना सारी दुनिया बेगानी
दुनिया वाले क्या जाने ये तो प्रीत
बन गए वैद मुरारी रे बीमार भई राधा,
कहा से आवे वैद सांवरिया,
मेरे उठे जिगर मे पीड़,
कन्हैया तेरी याद में,
मैया बरसाने में जाऊंगा,
मैं दूल्हा बन के,
भजन हरि का करले अभिमानी,
भजन हरि का कर ले अभिमानी,
उलझी लट सुलझा जा रे मोहन
मेरे हाथ मेहंदी लगी।
तेरे बिना दिलदार,
हाय मेरा दिल नहीं लगता।
मुझे चढ़ गया राधा रंग, रंग,
राधा नाम के रंग में रंग गई,
राधा राधा रटत ही,
सब बाधा मिट जाएं,
दिल ये तुम्हारा राधा,
चोरी करुँगा,
राम राम वो रटते जाए,
राम की माला जपते जाए,
हिंदुस्तान में पैदा होके,
जो श्री राम का नहीं,
बसाले मन मंदिर में राम,
बनेंगे बिगड़े तेरे काम,
ढोल नगाड़े बज रहे हैं,
सब भगवा रंग में सज रहे हैं,
जय श्री राम जय श्री राम,
जब तक सूरज, सूरज चाँद रहेगा,
प्रभु श्री राम की गौरव गाथा,
बाला जी हैं गाएं,
राम सियारामा से, नयनाभिरामा से,
कह देना मेरा प्रणाम,
जय हो तेरी मेरे वीर हनुमन्ता,
जग में तेरा जय हनुमान जय हनुमान,
बजरंगबली मेरी नाव चली,
मेरी नाव को पार लगा देना,
जय जय महावीर हनुमान,
सब के बिगड़े बनाईओ काम,
नित रटूं नाम बाबा,
आज्या काम आज,
पवन कुमार ह्रदय में आओ,
जैसे पाप की लंका जलाई,
जय जय जय हनुमान महाप्रभो,
जय अंजनी के लाला,
हनुमानजी कभी मेरे घर भी पधारो,
बुद्धि विवेक की बारिश करके,
पंचमुखी मेरे वीर हनुमान,
सारे जग में नही तुमसा कोई बलवान,
मेरी मैया शेरावाली जगत में न्यारी है,
मेरी मैया शेरावाली जगत में न्यारी है,
गूंगा बोले रे मैया तेरे दरबार में,
गूंगा बोले रे, गूंगा बोले रै,
लाली लाली लाल चुनरियां,
कैसे ना माँ को भाए,
आजा मैया आजा तुझे भक्तों पुकारा,
आजा मैया आजा तुझे भक्तों पुकारा,
मैया मेरी मैया शेरावाली,
मैया मेरी मैया जोतावाली,
दे दो अपनी नौकरी मैया जी एक बार,
बस इतनी तनख़ाह देना,
ओढ़ के चुनरिया लाल,
मैया जी मेरे घर आना,
तुम अपनी दया का सर पे,
मेरे हाथ धरो माँ,
मेरे हाथों पे खींच दे लकीर ऐसी माँ
सोयी सोयी जग दे तक़दीर ऐसी माँ,
मैया मेरी महिमा तेरी गाये,
ये दुनिया बस हर घड़ी,
Previous
472
473
474
475
476
477
(current)
478
479
480
481
482
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com