YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
बगड़ी किस्मत को बनादे ऐसा मेरा श्याम
रोते को पल में हसा दे ऐसा मेरा श्याम है,
दुखड़े निवारण लई ते कष्ट मिटावन लई,
इस जग ते लेके सतगुरु अवतार आ गाये,
केहनी केहनी थी एक बात तुम से कहो तो आज
बदला बदला है सारा जमाना ना बदली तेरी
बावा लाल जी भरदो झोलीया खाली,
कापेया दी हद मूक जावे जदो वंडे दुनिया
करदे बेडा पार मेरा बावा लाल दयाल जी,
जो गुरा दे चरनी लग जाये हो जाये
मेरी चिंतपूर्णी माँ मैं गुण तेरे
पल्ला फडके तेरा मेरी माँ मेतो छडेया
सतगुरु बावा लाल दयाल,
पुरे सब दे करो सवाल,
इक दो गल्ला आज करनियाँ तेरे नाल बावा
देखि देवी न किधरे मैनु टाल बावा लाल,
नंदबाबा के आया कन्हिया नाचो गाओ जी
हैप्पी बड्डे कान्हा जी का आज मनाओ जी
चलो चलो कावड़ियाँ शिव जी के दरबार,
काली घटाए जब छाये सवान रिम झिम पड़े
बावा लाल प्यारे दी नित महिमा गावे मैं,
ले धूलि चरना दी मस्तक दे लावा मैं,
सतगुरु विनये माँगा लिए जीवन सफल बना
तिलका वाले बावा को मुँह मंगिया वर पा
ये जो मेहका मेहका सरूर है,
तेरे इश्क़ का प्यारे कसूर है,
बता दो कन्हैया क्या खता है हमारी,
अपना लो या ठुकरा दो मर्जी तुम्हारी,
ओ छलियाँ श्याम सलोने आखियो से मत कर
मैं पास में तेरे आउ नहीं माखन तुझे
बात मानुगी ना कान्हा तोरी डांट ते बाबू
होगी बदनामी सब की जुबानी रोज ऐसे न
सिर पे तेरे गंगा मियां गले में तेरे
विष पिया तूने जेह्रीला हो गया तेरा रंग
आई जग ते ज्योत नुरानी कोई नही है इस दा
बहार आके देख ली माये सचियाँ रोनका
राम जी के नाम का हो कीर्तन जहा,
लगता पहरा हनुमान का वहा,
आखरी समाय में हम करीब हो न हो
मिटटी खाटू धाम की नसीब हो न हो
जो बेटे करते हैं माँ बाप का अपमान,
उन बेटो पर कभी नहीं खुश होते है भगवान्,
गीता में भी यही लिखा है, यही है वेद
क्यों भगवान को दर दर ढूंढे, वो है हर
उठा पर्दा दिखा जलवा दीवाने खास आए हैं,
सुनाने हाले दिल मोहन तुम्हारे पास आए
बोल भोले बम भोले बम भोले बम बोल भोले बम
तू क्या महारथी है
तुझको बचने वाला तेरा सारथी है
मैनु चढ़ गई चढ़ गई मस्ती सतगुरु दे नाम
इस मस्ती विच द्वे सुनाई मुरली एह्दे
खाटू में ग्यारस की रात जी आती है
कीर्तन की ताली से महफ़िल गूँज जाती है
मैं हार के आया हूँ चरणों से लागलो
हारे का सहारा तू मुझे अपना लो श्याम
जबसे तूने श्याम मुझे अपनाया है
जीने का अंदाज़ मुझे सिखलाया है
जब जब तुझे पुकारा तूने दिया सहारा
तूने दिया सहारा तूने सबको दिया है
तू तो बंसी वाला है बजाइयाँ कन्हियाँ सब
तेरा दीवाना सब तेरा दीवाना,
तेरा लल्ला ने इतनो क्यों यशोदा सिर पे
लाड लाड में कही कनहियो भीगड़ न जावे रे,
फूल बंगले की शोभा है न्यारी,
बैठे सज धज के बांके बिहारी,
हैं भक्त की पहचान ये दिलदार सांवरा
कहता हूँ छाती ठोंक मेरा यार सांवरा
बीता जाए सांवरे हर महीना हर साल,
तू इक बार देख ले बाबा तेरे भक्त का बुरा
खुशियाँ दा दिन है आया बावा लाल भाग
होई मुराद पूरी मुहो मंगिया फल है पाया,
दवारेया चो दवारा तेरा लाल दवारा,
मेरी खाली झोली विच खैरा पाओ लाल जी
जे तू भुलावे आइये नंगे पैर वे,
आया नहियो जंदा तेरे हुकम बगैर वे,
असि चंगे हां या माडे बस तेरे हां सुन ले
असि मीठे हां या खारे बस तेरे हां सुन
बावा लाल प्यारे दा सहारा चाहिदा,
भूखी भूखी जींद ले गुजरा चाहिदा,
फूला दी वरखा हो रही है बावा लाल दे
जिस झोली विच फूल पे गया सतगुरु ने वो
रूह गद गद हो गई है दातियाँ दर्शन करके
तेरे गान दे चानन वे किते दूर दिला को
मेरी प्रीत लगी है तिलकां वाले दे नाल,
सूरत वेख प्यारी मैनु चढ़ गई नाम खुमारी
हे लाल तेरे तो मैं लाल मंगदी,
दयाल तेरे तो मैं लाल मंगदी,
मेरे राम राये,तू संत का,संत तेरे,
तेरे सेवक को भो कीशु नाही जम नही आवे
जगत प्रीत मत करियो रे मनवा,
जगत प्रीत मत करियो,
रंग हारावाले दा चड़या है रंग होर
दिल इसदे प्यार दा कह दिये हुन इसनु
सलोने सँवारे मोहन तूमें मने याद करता
चले आओ याहा हो तुम मिलन का मन करता है,
बोलो कृष्णा कृष्णा हरे कृष्णा राधे
नहीं तो पछताओ गे बाद में जब अंत समय
जो सुख मिलता काशी जाके,
जो फल मिलता गंगा नहा के,
स्वर्ग है उतरा धरती पर इक बार देखलो,
चिंतपूर्णी मियां का दरबार देखलो,
सूरज जब पलके खोले मन नमः शिवाये बोले,
मैं दुनिया से क्यों डरु मेरे रक्षक है
भक्तों की लाज बचाने वाले हम को नहीं
संकट की गाड़ियों में गिरधर आकर हमे
मेरा बेडा पार लगा दो माँ मेरा बेडा,
हां जी माँ लगा दो आंबे माँ लगा दो,
सब अला बला ये मिटावेगो थारे बेड़ो पार
जय बाला जी की बोल पशा,
जय जय शनिदेव भगवान तुम्हारी महिमा
कान्हा बंसी मधुर भजाऐ राधा की मन प्रीत
सारे वंदन को तोड़ के राधे यमुना तट फिर
वृंदावन की कुंज गली में वस् जायेगे हम,
राधा रानी के चरणों में वस् जायेगे हम,
शिव के नाम की माला जपले गंगा जल को कलश
चल कावड़िया शिव के द्वार,
ओ भोले शंकर बम बम तेरा साथ न छोड़े गे
तू यार है हमारा भोले भंडारी प्यारी,
Previous
115
116
117
118
119
120
(current)
121
122
123
124
125
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com