YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
हे भोले हे भोले हे बम बम शिव भोले,
देख तेरा भोला भाला पण जीरा मोहरा ढोले,
लाखो भिखारी पल में बाबा तने कर दिये
मने क्यों तरसावे बाला जी जरा इधर भी
सब तो प्यारे मेरे गुरु जी,हर वेले मैनु
फ़िक्र न कर बन्दिया मैं हु नाल तेरे,
तू गंगा जी न जावन दीता आद्दत से तेरी
मैं बनी भगतनि भोले की,
ना जाने किस बेश में बाबा मिल जायेगा,
तू लेले भईया सेल्फी जीवन बन जायेगा
भाग तुम हो बहार तुम हो,
फूल तुम हो हार तुम हो,
किना सोहना लगदा एह दरबार मेरी माँ दा,
भगत ध्याउंदे आ दर्शन पाउंदे आ,
तर्ज - झुठ बोले कवा काटे
आज शनिवार है शनि देव का वार है,
पावन दिन है आज जय जय शनि देव महाराज
साई राम जी तेरे चरणों में जन्नत का
सब भूल गये दर दुनिया के तेरा ऐसा
गुरु शंकर ये असाम सारा हर दम ऋणी है
असाम के बोरडुआ में जन्मे सब के बने तुम
सुनले सांवरिया सरकार दे दे तू चरणों का
तेरे दर पे खड़ा हूँ दर्शन दे दो ना एक
बाबा ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया
सौ बार शुक्रिया तेरा सौ बार शुक्रिया
सादे घर जगराता माँ दा लख लख शुक्र
माँ दे रज रज दर्शन पाइये,के माँ दे खुले
भजनों से मिलता है ये बाबा मेरा भजनों
सारी दुनिया में श्याम नाम का डंका भजता
तू है दानी अन्तर्यामी ओ मेरे भोले
तेरा सिर पे हाथ रहे क्या मांगू इस से
इस तरहा इनायत की तुमने साँई मुझ पर,
पारस ही बना डाला मेरे साँई,
जे चले हो सरहन्द नूं मेरे प्यारियो,
मेरे लाला दे नाल रहके रात गुजारियो,
मस्ती में आये रहे भोले जी कैसे हरषाये
डमरू भजाये रहे भोले जी नाच दिखाये रहे
ला कर गंगा जल शिव भोले को नेहलायेगे,
चल कांवड़ियाँ चल भोले की कावड़ लाये
मौली घुट उते बन लई माँ दे नाम दी,
साड़ी हर गल महा माई मन लाये गई,
दिन भागा वाला आया जन्म दिन गुरु जी दा,
आज रल मिल भंगड़े पाऊ जन्म दिन गुरु जी
खाटू आले श्याम की महिमा से भारी,
भरता झोली सब की चाहे नर हो या नारी,
कण कण में महाकाल वसे है जन जन में श्री
प्राणो में है माता जानकी मन में वसे
देवो में महादेव शिव शंकर,
संग है सहदेव महादेव शिव शंकर,
श्याम तेरा साथ मुझे उम्र भर मिले,
रोज तेरा दर्शन का अवसर मिले,
खाटू वाले तू खाटू बुला ले,
खाटू आने के काबिल नहीं हूँ,
मेरे चाह से ज़्यादा तुमने दिया
हर पल करूँ मैं तेरा शुक्रिया
साई हो दीदार तेरा ते मैं शुक्र मनावा
चाहे छोड़ नि दुनिया पड़े छोड़ के आवा
काशी पति सदाशिव कैलाश के बसैया,
ओ विश्वनाथ बाबा तुम तो तन में भसम
ये भाव का ये भूखा मेरा संवारा बिहारी,
जो भाव से पुकारे दौड़े आते है बिहारी,
तनु करदे आ अरदास जोगी,
रखी चरना दे सदा पास जोगी,
भोले भोले मेरा भी थोडा होले ओये,
मसांग मेरा घर राख मेरा शिंगार,
गुज्जरा दे छोरे चले भोले नू मानौंन
कावड उठा के कंधे सर नू झुकौन
मेरी कखा दी कुली नु भाग ला देयो,
गुफा दे विच रहन वालियों,
इतरा ना इतना बंदे दो दिन की जिन्दगानी,
पानी का है बुलबला हो जाए फिर रवानी,
मेला खाटू दा आउंदा ग्यारस नाल
प्रेमी नचदे रे करते खुशिया नाल
लैन मुरादा लै फरयादा,
लैन मुरादा लै फरयादा,
ऐसो को उदार जग माहीं, बिन सेवा जो द्रवै
राम सरिस कोए नाहीं।
मेरे सतगुर दा बोल दियो जैकारा,
सचे रहबर दा ओ सोहने सतिगुरु दा,
जब से मैं खाटू आया,तेरा प्यार मैंने
जो भी है मैंने चाहा,तेरे दर से श्याम
मैं तेरे द्वार भोले नाथ फिर से आई हु,
तेरे दरबार से ही सब कुछ मैं तो पाई हु,
खुल गये पट अमरनाथ के दर्शन को भगतो चलो,
बाबा बर्फानी के दर से झोली सब भरने चलो,
बम बम भोले बोल जोगियां बम बम भोले,
भोले शंकर कदे कताई तीजा नेत्र खोले,
बाबा जी ने मेरे ते कर्म कमाया,
इज्ज्ता दा सिर ताज सजाया,
करदो इक वार कर्म शिरडी के साई बाबा,
झोली मजदुर की खैरात से भर दो बाबा,
मैं तो दीवानी हु मैं तो दीवानी हु,
मेरी मैया बिन हश्रर मैं अक्सर ही आती
दर पे आया जी सांवरिया माहरा भाग जगा दे
नाव भवर में अटकी परली पार लगा दे रे,
सहनु चरनी लगाओ सहनु अपना बनाओ,
पला नाम वाला सहनु भी फडा दो,
बल्ले बल्ले बड़ा चा बड़े मंदिर जान दा,
गुरु जी दा जन्म दिन आया चा बड़े मंदिर
दसु जग विच रोला पाके मेरे तो मेरी माँ
दूर कर दिता गल नाल लाके मेरे तो मेरी
बिन मांगे सब मुझको मिला है साई का ये
झोली ज़ाह खाली भरती वो बाबा का दरबार
बम बम भोले बम बम भोले,
काशी भोले बम बम भोले,
सुख का साथी जगत सब,
दुःख का साथी न कोए
उधो मत आइयो समझाने जाके कांटो लगे वही
मेरे मथे उते लिख दे ना अपना ,
जेहड़ा वेखे समज जाये तेरी वे,
कावड़ का मेला आया रे भोले का जादू छाया
नील कंठ पे जाके सारे धूम मचावा गे,
साथो दूर दूर जावे बाबा चंगी गल नहीं,
साथो नजर चुरावे बाबा चंगी गल नहीं,
ग़म का अँधेरा ये जल्दी ढल जाएगा
मन में भरोसा है मेरा बाबा आएगा
तर्ज:- श्याम धनी आने में
Previous
125
126
127
128
129
130
(current)
131
132
133
134
135
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com