YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
खाटू में मची धमाल फागुन आयो रे,
उड़े रंग ये लाल गुलाल फागुन आयो रे,
शिव शंकर डमरू वाले मेरा सहारा तू है,
लोका दे लखा सहारे मेरा सहारा तू है,
जिह्नने बाबा जी दे दर्शन पा ले,
ओहना दे दुःख मूक गये,
साई मेरा मौला साई मेरा मौला,
रेहम नजर कर दातेया
कोई आया कला कोई नाल परिवार दे,
ऐसी भी ता चल आये माँ दे दरबार ते,
मन्ने जाबान दे भरतार भुलावे बाबो
माहरे मन में उठे उबार भुलावे बाबो
माता अंजनी के लाल माता अंजनी के लाल,
लालो की लाज लाला राखियो,
गुल्भी रंग बरसे कौन बरसावे,
संगता नु लगदा भोहड़ा वाला आवे,
झूमो नाचो गाओ भक्ति में डूब जाओ,
संकट हरने आ गया बाबा का जन्मदिन आ गया,
सांसों के तार तार मे गुरु नाम को
शुभ कर्म करके पुण्य का जीवन बीज वोह लो,
श्याम के चरणों में अब ये है जीवन है
हुआ मैं हुआ दीवाना श्याम तेरा दीवाना,
सानू खिच के ले आया तेरा प्यार वृंदावन
वृंदावन रहन वालेया वृंदावन रहन
आये दर्शन करण पुजारी माँ खोल बूहे
मंदिरा दे नि माये मंदिरा दे,
तू मेरी मईया है जवाला शहर दी,
मैं पुजारी तेरे नाम दा पुजारी तेरे नाम
रामनवमी सुहानी मन भावनि राम जी को संग
राम जन्म पर धरती को अम्बर भेजे रे भेजे
ऐसे भक्त कहा कहा जग में ऐसे भगवान,
काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान,
संकट ने मुझको गेरा छाया गणगौर अँधेरा,
अब हाथ पकड़ लो मेरा तुम हारे के सहारे
हे श्याम तेरी माया कोई जान नहीं पाए,
तू छाज से बस रीजे तुलसी पे बिक जाये,
ओ जी म्हाने कर मनुहार पिलायो जी,
सतगुरु म्हाने प्रेम प्यालो पायो जी,
भरती होजा रे सत्संग में थारो भाग
मेरे सतगुरु हारा वाले जग विच ने इस दे
मेरे मुरशद हारा वाले जग विच ने इस दे
कोई आये इकला कोई नाल परिवार दे,
असि भी ता चल आये माँ दे दरबार ते
कट चुके चौरासी सब दी जून सफल हो जानी,
चलो अमर नाथ चलिये सुनिए शिव तो अमर
पंक्षी वांगु उड़ जाना है इक दिन मार
कदर ओहना दी पेनी ओथे अमल जिह्ना दे
कमली हां मैं सोहने सतगुरु दी सइयो कमली
ऐसा रंग मुरशद दा चड़ेया लोक केहन मैनु
मेरी की औकात जोगी दर तेरा छड़ दा,
दिल अपने को बाबा ना तेरा कड दा,
सुख वेले शुकराना दुःख वेले अरदास,
हर वेले तेरा सिमरन गावा मेरे दतेया,
हो मारा विच जगराते मैं भी ताड़ियाँ दर
तू आजा विच जगराते शेरवलिये तू आ?
शुकरियाँ शुकरियाँ मौला साई तेरा
शुकरियाँ साई बाबा तेरा शुकरियाँ,
ओ मेरे सांवरियां सांवरियां सांवरियां
तू छुप गया श्याम कहा मैं धुंडु याहा
आज का दिन ये खुशियों भरा जन्मदिवस है
कितना प्यारा तेरा कितना सोहना तेरा
मोर मुकट माथे चन्दन का ट??
सारे जग में सब से सोहना ना कोई इसके
न कोई इसके जैसा होना ऐसा के ऐसा रूप
तेरे भरोसे सँवारे हर काम हो रहा
चुप चाप किया तूने मेरा नाम हो रहा,
नैन मिली बात बनी बात बनी प्रेम बड़ा,
मैं प्रेम में तेरे खो गया ओ संवारा मैं
ना धन दौलत मैं मांगू ना ही वोट बाला जी,
बस थारे नाम की चाहिए मने सपोर्ट बाला
जन्मदिन बालाजी तेरा मनाने हम भी आये
मनाने हम भी आये है मनाने हम भी आये है,
हर बार तेरे दर पे पग गीत सुनाये गे,
ढांढन वाली सुन ले तेरी महिमा गाये गे,
भंग चढ़ गई बाबा भंग चढ़ गई बम बम भोले
झूम के नाचू मैं तो झूम के गाउ शिव नाम की
तैने मोए ते मचा गई रंग होरी,
रंग डाली चुनर तोरी,
भूल न मुझको जाना बाबा हु तेरा ही नौकर
जो देते तुम तन को उसमे जीता हु खुश हो कर
हे भोले शंकर बाबा भंडारी दीन दुखी आये
हरलो हे प्रभु विपदा सारी दीन दुखी आये
मेरे कान्हा कहा तू गया,रो रो पुकारे
तेरे बिना मेरे मोहना मैं हु आधी तू भी
चलो जाके दर्शन पाइये सुट्टी तकदीर
ओहदे मुख ते नूरी लाही है मेरा वेख के मन
जय बजरंग बलि हनुमान बोलो जय हनुमान,
श्री राम भक्त मंगल कारी संकट हरे गा सब
दीनो के नाथ दुखियो का सहारा,
सब की बिगड़ी बनाना काम तुम्हारा,
साई साई हे मेरे साई शिरडी के साई मेरा
तू मेरे मन में तू ही लगन में साई मैं
क्यों डोला मैं गबरावा हथि माँ ने
मैं लख लख शुकर मनावा रेहमत तेरी होइ है,
अम्बे भवानी दुर्गा तू है मेरी मइया
दुःख संकट हर लेती है मेरी मइयां,
माँ के आली रंगा ॥
आली रंगा फुलवा चुने भाई लंगुर...॥
सावलियाँ प्यारे रे मुरलियाँ वाले रे,
पूरी करदो मुरादे सावलियाँ प्यारे रे,
जो मेरी माँ का सेवक बन गया उसकी बल्ले
वो मन की मुरादे पा गया उसकी बल्ले
तारो या ना तारो कन्हैया तू ही हो बाबा
लेता रहुगा तेरा नाम ज़िंदगी लिख दी है
उठे तो बोले राम बैठे तो बोले राम,
यो राम भक्त हनुमान बोले राम राम,
श्याम प्यारे पिया आजा रे आ,
ओ रे प्यारे पिया आजा रे आ,
साईं दर ते शीश झुकाया मैं तेरी चरनी
साईं बिगड़ी मेरी बना दे,
चोरी दूध दही मखन दी करदा नन्दलाल
फड़ेया गया नि फड़ेया गया नन्द दा लाल
वाह रे वाह घोटे वाले तेरा है खेल
जिस ने संसार सम्बाला उसकी तू नाव
सुन मुरली दी मीठी मीठी तान वे राधा हो
माँ के आली रंगा ॥
आली रंगा फुलवा चुने भाई लंगुर...॥
Previous
144
145
146
147
148
149
(current)
150
151
152
153
154
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com