YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
जय हो जय हो जय हो जय होवे दाई तोर,
निमवा तरी बिराजे ते सम्लाई माई मोर,
तूने तान ये कैसी सुनाई,याद आई रे तेरी
तूने प्रीत ये कैसी निभाई, याद आई रे
चढ़ गई नाम तेरे दी लोर बोहडा वालियां
तेरे हथ जिन्दगी दी ड़ोर बोह्डा वालिया
असा लुटिया गुरा दा प्यार,
गुरा ने साडा दिल लुटिया,
महावीर जी अब तो लो तुम ख़बर मेरी,
लो ख़बर मेरी लो ख़बर मेरी-३
जीवन की नैया किनारे लगा ले,
गोविन्द गाले गोपाल गाले,
मेरी मैया का लगा दरबार आज मोरे अंगनां
आज मोरे अंगनां में,आज मोरे अंगनां में,
चूम कर फाँसी के फंदे को,
कह गए अमर वाणी,
चरण तोर करव बंदना मोर दुरगा दाई॥
चरण तोर करव बंदना....
मेरी आखियो में आंसू तेरे याद के,
आजा सुन करके मेरी फर्याद रे,
चौक पुराओ माटी रँगाओ,
आज मोरे घर श्याम आये,
तेरे दर पे आने को जी चाहता है,
अपना बनाने को जी चाहता है,
देखी मटकी पे मटकी कन्हैया जी को खटकी,
अब खटकी तो मन में न समाई रे,
गुरु की शरण में आ जाओ,
यही है मुक्ति का धाम,
नाचे नाचे राम दीवाना राम नाम में हो
अरे राम नाम की माला जी अरे नाचे अंजनी
कान्हा यमुना किनारे आजा रे भुलाये
मैंने गाऊ चराने जाना कैसे आउ राधा
मेरे जोगी सिद्ध जोगी मेरे बाबा
तू आजा तू आजा तू आजा मोर सवारी,
मरघट वाले बाबा तेरा चर्चा हो गया से,
जिसे भी देखो वो तेरा दीवाना हो गया से,
कामना हृदय की सुना के देख् ले,
दुःख भंजन कष्ट हरेगे, गुण गा के देख् ले,
मेरा कोई नहीं है तेरे सिवा,
मैं बन के सवाली आया हु,
तू ही जाने तू ही जाने तू ही जाने,
साई तेरी महिमा को तू ही जाने ,
ना मैं फूल लाया हु ना परशाद लाया हु,
साई बाबा से कहने दिल की बात आया हु
झुंझनू की सेठानी निहाल कर सी,
मांग ले दादी से मालामाल कर सी,
खाटू का सरदार है हां भई हां हां भई हां ,
बड़ा असर दार है हां भई हां हां भई हां ,
जोगियां वे जोगियां सुनहरी जटा
संगता नु दर्श दिखाई,
हसावे माता अंजनी खिलावे माता अंजनी ,
बाला जी ने लाड लड़ावे माता अंजनी,
चलो भगतो बाबे दे दर जाना के दर्शन पाना
पौणाहारी दा हां दूधदारी दा,
साई बाबा की महिमा अपार रे चलो रे चलो रे
सारे जग के वो पालनहार रे जपो रे जपो साई
सांवरियां सूरत तेरी मुस्काती मूरत
तुझमे वसी है मेरी जान होते हो सब पे
खाली पड़ा है मन का कोना चले आओ भगवान,
हे शिव शम्भू करो दिल में बसेरा,
जो सो गए हैं कफ़न तिरंगे का ओढ़कर
चले गए हैं इस जहाँ से जो मुँह मोड़ कर
बैकुंठ नाथ धरो सर पे हाथ,
हो जाए कृपा जो थारी,
घणां दीना सूं चाव है दादी, रखल्यो
झुंझनूं मन्दिर में बंचवाल्यो थारो
किसी का तुम्हे जब सहारा न हो,
जहां में कोई जब तुम्हारा न हो,
चरणों में है वंदना सुन लो हे हनुमान,
इतनी सेवा देना हम करते रहे गुणगान,
हर बार तेरे दर पे नव गीत सुनाये गे,.
ढांढन वाली सुन ले तेरी महिमा गाये गे,
तकदीर वाले है जो माँ की करे भगति,
भगवान् मिल जाते मैया नहीं मिलती,
या तो दर्शन देने मईया रोज मेरे घर आना,
या तो अपने मंदिर में मुझे इक कोना
तूने अजब रचा भगवन खिलौना माटी का,
माटी का रे माटी का,
माता यशोदा दुंड रही छुपे हो कहा पे
यही बस सब से पूछ रही छुपे हो कहा
लाखा की चुनड़ी हो जा चाहे करोड़ की,
थारे ओढे बिन मईया के ही को मोल जी,
कच्चे धागे की टूटे गी गठ जोड़
माँ सा चाकरियो मिले न कोई और तू या भी मह
बाबा ते बालक कहावे मेरा नाथ जेहडा
जो भी दर आवे कहंदे शरदा दे नाल ओहदे
जो दिल पे गुजर ती है वो साई को खबर है,
साई तेरी किरपा का हुआ ऐसा असर है,
कान्हा तोरी बाँसुरी बड़ी ढीढ ,
देख मोहे चिड़ावै है,
आन पड़ी है विपदा भारी,
बजरंगी मुझ पर अहसान करो,
किरपा श्याम की साथ में रहती आठो याम,
और दर्शन मुझको देते मेरे खाटू वाले
श्याम सलोने हम भक्तों से करते कितना
हमे इक बार बतादे मेरे सरकार बतादे,
सुनिये पवन कुमार हरो भूभार प्राथना
हर शनि मंगल वार ध्यान तेरा धरते है,
दिल से भुलाते है तुझको तेरी करते जय जय
कीर्तन में आओ बाबा होके नीले पे असवार,
मेरी नजरे तेरी नजरो को निहारे जाती है,
के कब मिलोगे सँवारे पूछे जाती है,
खाटू के बाबा श्याम मेरी रखोगे लाज ,
रखोगे लाज मेरी रखोगे लाज ,
तू खाटू वाला है तुझे दुनिया ने माना है,
तेरे चरणों में बाबा मुझे मिला सहारा
तारना वे तेनु राम दी रती ने,
राम दी रती ने तेनु श्याम दी रती ने,
पार लगादो नैया मेरी
मैया तुम्ही हो खेवनहार
तोरे जस ल गावंव वो, महिमा सुनावंव वो,
अंतस भीतरी वो दाई, तोला सोरियाँवव॥
मान जाना दाई वो, मान जाना वो॥
आरती थारी हुम अगियारी खाड़ा खप्पर तोर
ये है राम की धरती यहाँ पे रावण चले न
ये है राम की धरती...
जब से मुझको मिला तेरा दर सँवारे,
मेरी किस्मत गई है सवर सँवारे,
जग तो मूक चलियाँ कंजका दातिये दस की
हंजुआ आ नाल भिज गइयाँ अखियां,
Previous
145
146
147
148
149
150
(current)
151
152
153
154
155
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com