YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
साई सद्गुरु के रूप में आया,
साई भक्तो के मन में समाया,
राम जी से जब हनुमान मिल गये,
रावण के सब सिंगासन हिल गये,
दीवाने आये श्यामा के,
निशान हाथ में लेकर दर पे आये श्यामा के,
जब भी दुःख आता है तो शिरडी में आ जाते है
बिना दवा के मेरे साई मिटा ते है रोग,
सावरे रसिया से अपनी पुरानी यारी ।
अपनी पुरानी यारी सखियों अपनी पुरानी
लेना हमारी हाज़री हर दिन सुबहो श्याम,
पुकारो गे जो मुझको बोलूगा जय श्री
यहाँ विराजे शीश का दानी मेरा बाबा
दीवाने मुझे ले चल खाटू धाम,
आया छोड़ के सारा संसार,
मेरी मेहंदीपुर वाली सरकार,
ऐ वतन मेरे वतन,
ऐ वतन आबाद रहे तू,
वाह रे वाह रे सांवरियां तेरी लीला समज
छोड़ के छपन भोग खिचोड़ो करमा के घर
श्री राधा रसिक बिहारी,
तेरी सुरत है प्यारी प्यारी
राधा माधव की अव्चल सुन्दर जोडी
सदा विराजे कुन्ज महल में मेरे श्यामा
श्याम धनी आने में, जो देर लगाओगे,
इतना समझलो हारे हुए को और हराओगे ॥
श्री मन नारायण नारायण हरी हरी
तेरी लीला सबसे न्यारी न्यारी हरी हरी
यशुमति कान्हहि यह समुझावति:
झूठी गर्दन हिलाते हो कीर्तन में क्यूं
भक्ति करने को सच्चा जिगर चाहिए ,
धाम खाटू मन भायो मैं दौड़ कावड़ी आयो
बांध गाठरी थारी खातिर माखन मिश्री
ऊँची चढ़ाई तेरा लम्बा रस्ता,
और चढ़ा नहीं जाता,
लेके खड़ताल जपे राम जी की माला,
नाच नचाये माँ अंजनी का लाला,
खोल मेरी किस्मत का ताला,
मुझको बना दे पैसे वाला,
मेरी कब सुने गा ओ खाटू वाले,
मेरी ज़िंदगी है तेरे हवाले,
यमुना दे पार मेरे श्याम दा डेरा
मैनू वी ले चल नाल वे श्यामा
गले लग जा मेरे यार सुदामा,
बता कैसा है यार सुदामा,
शेरोवाली मैया मेरी सुन ले पुकार,
मेरी आखियो को है माँ तेरा इंतज़ार,
खाटू वालो श्याम रात सुपने में आगियो
भाई रे मने जी सो आ गियो रे,
तारयो देवा जी सानू तारयो पहाड़ावाली
तू चाँद है पूनम का तू चैन मेरे मन का,
तुजे ना देखु तो चैन न आये,
पधारो मैया दर्शन की घडी आई,
उबारो मैया जीवन गहरी खाई,
तेरे दर का माँ अजब नज़ारा है,
जिसको लागी लगन उसको मिल गई शरण,
नाम रटन ना छोड रे मनवां
नाम रटन ना छोड रे......
अरे आजा रे कृष्णा अपने इस गोकुल,
सताये दर्श की तृष्णा राधा को गोकुल
बांके बिहारी तेरे नैना कजरारे मतवारे
तेरी तिर्शी नजरियां तेरी जुल्मी
मेरे मन में तेरा वृद्धावन,
मेरी आँखों में तस्वीर तेरी,
ज्योत से ज्योत जगाते चलो, प्रेम की
राह में आए जो दीन दुखी, सबको गले से
अल्लाह है साई ईश्वर है साई कण कण में है
पशु पक्षी और पेड़ पोदे जल जल में है साई,
कब लोगी खबरिया किशोरी,
बीती जाये उमरियाँ मोरी,
मांगे मोसे चन्दर खिलौना,
बोले रूठो रूठो,
चारो दिशा में ये शोर है,
मेरा संवारा नंबर १,
मैं आता रहु दरबार सांवरे,
मैं पाता रहु तेरा प्यार सांवरे,
जय जय शिव नंद गणेश जी
ओ मेरे श्याम, ओ मेरे श्याम,
ओ मेरे श्याम, ओ मेरे श्याम
आया है आया है पहली बार भुलावा माँ का
चलो रे चलो दरबार माता ने भुलाया है,
प्यासा हिरन जैसे ढूंढे है जल को,
ऐसे प्रभु मैं तुझे ढूंढ रहा,
भोले बाबा की जय बम बम भोले की जय,
कंधे कावर उठा के तुम बढ़ते चलो बम बम का
डम डम शिव दा डमरू जद कैलाश च वज दा है,
बम बम भोले दा जय कारा सारे जग विच लगदा
भोले भक्तो की लम्बी कतारे आई सावन की
भोले भक्तो को डर न किसी का भोले बाबा के
मत इतराओ मन वनवारे के इक दिन सब मिट
आये जिस दिन प्रभु की पुकार हमे जग छोड़
आये शरण में मैया भक्त तुम्हारे जीवन
आपने भक्तो को दो ऐसा वरदान मैया जी,
बाला बाला जपे दीवानी राम नाम क्यों न
राम नाम तू क्यों न जपे यहाँ राम वही
ओढ़ा के देख जरा किस्मत बन जाएगी,
जो कर न स्का कोई काम चुनरियाँ कर जाएगी ,
बाबा मंदिर में तेरी इक सोने की तस्वीर,
देखे जाऊ बाला जी मेरे नैना बरसे नीर,
त्रिशूल धारी मेरे भोले भंडारी
चली शिव की बारात मस्ती में सारे झूम ते,
झूम झूम नाचे देखो भकत हनुमाना,
भाजे कड़ताल करे राम गुण गाना,
याद आई याद आई याद आई याद आई,
विप्र दी पत्नी जी कहन्दी जोड़ के हत्थ
घर विच ग़रीबी है हुन नी जांदे दुःख
देहली सामने खलो के सवाल पाया,
द्वारपालो श्याम नूँ कहो,
होक रह सैयां दा होक रह मस्त दा,
तू रह सैयां दा तू रह मस्ता दा,
चल भगता दर माँ दे चलिये,
आ गिया अशु दे महीने रुता प्यारियाँ,
जय हो जय हो गोरी लाल,
सब तो पहला पूजा तनु,
दर्शन दे दर्शन दे मेरी माता भगता न
आज तेरा जगराता सबना नु दर्शन दे,
Previous
171
172
173
174
175
176
(current)
177
178
179
180
181
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com