YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
रख लाज गरीबा दी सारे जग दे सैयां वे,
मैं सारा जग छड़ के,
राम नाम की चाभी ऐसी हर ताले को खोल दे,
काम बनगे बिगड़े सारे,जय श्री राम
अगर हो साई की रेहमत मुसीबत थम जाती है,
साई बाबा की किरपा से किस्मत बन जाती है,
आओ भगतो करे सब दर्शन,
आई बाबा की पालकी,
साई साई बोलो साई साई,
रब दी रजा दे विच राजी रहना सिख ले,
हर वेले उस दा तू नाम लेना सिख ले,
मेरा दिल है साई बाबा मेरा घर है साई
मेरी रूह है साई बाबा रेहबर है साई बाबा,
माई दे भवन ते फ़ुलाँ दी वर्षा,
तेरी हो रही जय जय कार भवन ते फ़ुलाँ दी
तू सब की किस्मत सवारे,
हम क्यों मुसीबत के मारे,
भक्त भुलावे भेगा आवो महारी दादी जी,
टाबरे ने कालजे लगाओ म्हारी दादी जी,
पकड़ हाथ में बैया और बोले श्याम
बोल राधा बोल अब तू जाएगी कहा
हनुमान जी नाच रहे है श्री राम की मस्ती
आओ हम भी नाचे मिल के सारे बाला जी की
नये साल की सबसे पहले तुम्हे वधाई देकर,
कान्हा हैप्पी न्यू ईयर,
खाटू वाले सांवरिया तुम बिगड़ी बात
हारे को तुम देते सहारा लखदातार कहलाते
कोई नहीं अनजान है जग में बाला जी सरकार
सारी दुनिया में है चर्चे मेहंदीपुर
द्वार दया के खोल भवानी,
कौन मेरा मैं भी तेरा हु लाल भवानी,
बिन भेद सबको अपनाती माँ लाखो पाप सब के
करने कल्याण स्वर्ग से आई तेरी जय जय हो
हो लगया मेला मेला मेला,
झोली भर लवो माँ तो वर लवो,
मेरे मन में है विश्वाश श्याम का प्यार
आज नहीं तो कल मुझे मेरा शयम मिले गा,
नया साल माँ दे नाल,
भेटे माँ की गा लो सारे दर्शन माँ के पा
जब पहुंचे हनुमत लंका बजा राम नाम का
सारे राक्षक गबराये माथा रावण का ढंका ,
उलझी लट् सुलझाओ रे मोहन
मेरे हाथों में मेहंदी लगी...
तेरी किरपा से चलता गुजारा बाबा हमारा,
सिर पर रहे बाबा हाथ तुम्हारा,
तुम को आना होगा तुम को आना होगा,
तुमको आना होगा तुम को आना होगा
साढ़े जेहरे कर्मा च लिखे लेख ने तेरे
बिना तेरे जदो रेह्न्दे सी इकले कहन
जाने कितने दिनों के बाद मुझे तो मेरा
मैं तो करता रहु फर्याद इसी का मुझे
श्याम जी मिल जाए तेरा दर्शन न्यू ईयर
नया साल अच्छा गुजरेगा हमारा जीवन
साई दिया क्या बाता ओ बन्दिया मौला
साई के चरणों में मिलती है खुशियों की
श्याम ने है सब कुछ दिया,
अब तो मांगू यही खाटू धाम खाटू धाम रहते
साई के दरबार में मुश्किल हो जाएगी हल,
आज नहीं तो कल,
जयति जयति जय माँ तमसा,
कोई नही पावन तुमसा,
जन्म लियो जाने मरणो पड़सी मौत नगारो
लाख उपाय करों मन कितना बिना रे भजन
जीवन भर गुणगान दीवाने गाऐंगे,
हम हर ग्यारस को श्याम की ज्योत
राम गुण गाया नहीं,
गायक हुआ तो क्या हुआ,
आके देश को बचाले ओ कन्हैया नहीं तो लूट
तू तोरण द्वार पहुंच जा वहां खड़े है
मंदिर तक ले जायेगे तेरा हाथ पकड़ के
माँगा है मैंने साई से वरदान एक ही,
तेरी किरपा बनी रही जब तक है ज़िंदगी,
नित के दर्शन होंगे बाबा खाटू के दरबार,
श्याम तेरी फोटो छपी अखबार,
भोले भोले रट ले जोगनी शिव ही बेडा पार
भोले नाथ बिन न मुकति मिले,
नी फुलवाड़ी वालिये सीता पा दे खैर
पा दे खैर फकीरा नु पा दे खैर फकीरा नु,
माल और दौलत हसरत नहीं और नहीं मुझको धन
मौत शिरडी में आये मुझे साई जी जे वचन
बम बम भोले जय शिव भोले शंकर भोले नाम
लगा समाधि भस्म रमाये ऊचे पर्वत पे
ऐसी सुबह ना आये आये ना ऐसी शाम,
जिस दिन जुबा पे मेरी आये न शिव का नाम,
छुप छुप के देखे भाई जो बाबो तेरी कमाई,
तूने जोड़ी पाई पाई अब करले थोड़ी समाई,
सूरज जब पलके खोले मन नमये शिवाये बोले,
मैं दुनिया से क्यों डरु मेरे रक्षक है
तेरा नाम गाऊ तो ये एहसास होता है,
तू साथ चल रहा विश्वाश होता है,
मेरे दिल में तुम रहते हो,
सांसो में तुम वस्ते हो मैं तुम को
सखी ठुमक ठुमक कर नाचे मेरो मोर बिहारी
मोर बिहारी मेरो रसिया रास बिहारी रे,
जिसने भी आंबे माँ का गुण गान किया है,
कल्याण किया है रे कल्याण किया है,
कन्हैया मोको मार गयो नजर कटारी,
नजर कटारी हो नजर कटारी,
श्याम धनि के दवार जो भी आएगा,
मुँह मांगी भक्तो मुरादे पायेगा,
सुनले मेरी ये पुकार आया हु मैं तेरे
खाटू वाले सांवरिया मेरा काम बना देना,
किसको कहूं मैं अपना किसको कहु पराया,
हर एक सख्श ने है दिल मेरा दुखाया,
बाबा श्याम की हवेली ये है बड़ी अलबेली,
बड़े सूंदर नजारे लगते है प्यारे
हम बेसहारो का सहारा बरसना तुम्हारा
मेरा चलता यहाँ से गुजारा,बरसना
दाता तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,
दाता मेरा व्यवहार कभी न बदले,
हे तम्मन्ना यही खाटू वाले प्रभु,
में जनम भर तेरे गीत गाता रहु,
हे मेरे गुरुदेव करुणा,सिंधु करुणा
हूं अधम आधीन अशरण, अब शरण में लीजिए,
तेरे नाम दा तेरे नाम दा
तेरे नाम दा झोला मैं पा लिया,
चलो भगतो करलो तयारी मेला आ गया
सोहनी लगदी गुफा प्यारी मेला आ गया
Previous
173
174
175
176
177
178
(current)
179
180
181
182
183
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com