YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मेरी श्याम सूंदर से मिली जब नजर
श्याम के संग में राधा भी मौजूद थी दो
साँचा तेरा नाम तेरी शरण में आके मैया
मेरे साई मेरी किस्मत को उजागर कर दे,
मेरे बाबा मेरी किस्मत को उजागर कर दे,
आये है तेरे दर पे माँ झोली तू सब की भर
रहे न कोई जग में दुखियाँ इतना ही तो कर
बाबा घणो खा लिया चूरमा बाँधी लाडू आली
थारा भक्त ले आया बाबा खावो सवामणी को
आंगने पधारो महारा बाला जी चूरमो जिमाओ
महावीर जी अंजनी सूत जी,
झूमो नाचो गाओ आये मैया के नवराते,
यहाँ भी देखो जिधर भी देखो मैया के
नाचे राधा छनके पायलियाँ मुरली बाजे
बोले कोयल मोर पपीहा मुरली भजे कन्हैया
मस्ती चढ़ गई बाला जी म्हणे देख तेरा
बाला जी म्हणे नाचन दे मन भा गया दरबार,
मेरा जीवन खिल जाए सांवरिया इक
जो तू रखदे सिर पर मेरे अपना सलोना हाथ,
सोहना सोहना भवन मैया का देखन रे मेरा
मेरी मैया के भवन में रंग बरसे,
मुझको भुला ले मेरे श्याम,
कान्हा छाले पड़े है मेरे पाँव में,
प्यारी लागे रे प्यारी लागे रे,
बहुत ही प्यारे लागि रे,
दरबार एसा सजाया है,
दिन आज ख़ुशी का आया है,
सब नाचो गाओ नवराते आये महारानी के,
सब मिल कर ख़ुशी मनाओ नवराते आये
तू कहा है बता सँवारे मैं तो ढूंडू तुझे
पाया नहीं चितचोर मैंने ढूंढा चहु और
माँ कामाख्या जी का द्वारा सारे जग का
यह मंदिर निराला सारे सुख देने वाला,
नाचो गाओ ख़ुशी मनाओ मेरी माँ ने आना,
जगराते की रात है मेरी माँ ने आना,
आजा माँ दो घड़ियाँ करा गे गला बड़ियाँ,
दुःख सुन दिया मावा होर कीह्नु जा
मैं मोहनी मुरलिया थामे रखता सांवरिया,
श्याम के अधरों पे सजती हु श्याम के संग
सईया बचिया नू प्यार दुलार दे देके
कुज होर न मंगना मैं सइयाँ मैं ता
सोने दा माँ दा दरबार हर पासे हो रही जय
चिमटे छेने दी छनकार नचा मैं नचा माँ दे
मेरे गुरु जेहा होर कोई न सदके जा मैं
गुरु मेरे दी ठंडीनि छा,सदके जा मैं
आजा बेहने जीतिये नि सुन ले प्रीतिये
वेख सामने बैठा तेरे रज रज करिये दीदार
साहनु दर ते भुलाया है खुशिया दा चन
गुरु जी गुरु जी गुरु जी गुरु जी,
तेरे आने की जब खबर महके,
तेरी खुशबू से सारा घर महके,
मेरा अवगुण भरया शरीर गुरु जी मुझे कैसे
कैसे तारो गे गुरु जी कैसे तारो गे,
कहो कैसे तुम्हारी बन जाऊ रसिया,
कहो कैसे तुम्हारी बन जाऊ रसिया,
दिन चड़ेया नी आज सोहना,
भागा वाला दिन आज आया,
जप गुरु जी का गुरु जी का नाम भगत,
तेरे बिगड़े बने गे काम भगत,
वे रब्बा तनु इक वारि मिलना जरूर है,
यार कॉल बह के तनु तकना जरूर है,
लाइयाँ अखियां जी लाइयाँ अखियां,
बड़ियाँ ही जग तो छुपाइयाँ अखियां,
झुंझुन में बिगड़ी सवर ती नहीं,
बात ये गले से उतर ती नहीं,
साई दीदार ही रब का दीदार है,
मेरा ईमान मेरा धर्म हो गया,
साई साई मैं जपु सुबहो शाम,साई लागे
साई राज दुलारा साई सबका प्यारा,
साई बाबा तुम्हारी गली में लोग मेला
इक नजर ढाल दो शिरडी वाले हम भी दर्शन को
तेरा शुक्र है लखदातार हम बड़ी मौज में
तेरा बन के सेवादार हम बड़ी मौज में है,
ईगो इक नशा है इसे छोड़ कर देखो,
जीवन को थोड़ा सा मोड़ कर देखो,
मैं खड़ा दवार पे बाबा क्यों देर लगावे
मेरे खाटू वाले श्याम धनि तेरा दास
आवे जब जब नया साल तेरे दर पे अंजनी लाल,
तेरे दर पर आके केक कटावागे,
दर्शन दिखाओ मेरे बांके बिहारी,
बांकी बिहारी मेरे गिरवरधारी,
चंग बाजन दयो,साथीड़ो आपा घूमर घाला रे,
चंग बाजन दयो..........
सच्चे मन से तू जय जय शिव बोल,
सुबह शाम तू जय जय शिव बोल,
हे गिरधारी कृष्ण मुरारी नैया करदो पार
बन जाओ जी बन जाओ आज खिवईयां बन जाओ,
भगत पुकारे आज मावड़ी आके लाज बचा जा रे,
दुःख पावे है टाबर थारा आके कष्ट मिटा
तू है अकेला कैसे भला साथ मैं तेरे,
करके भरोसा देख जरा साथ मैं तेरे,
श्याम धणी सा ना कोई दातार है,
यकीन ना आये ढूंढ़लो संसार है,
दुखड़ा दुखिया का मिटा दे हो माँ अंजनी
चल के तेरे दर पे आउंगी बाबा बजरंग बाला,
राम के प्यारे बाला जी,
तेरा साँचा है दरबार के तेरे जैसा और न,
मेहंदीपुर सालासर में तेरा धाम है,
सबकी बिगड़ी बनाना तेरा काम है,
भोले शंकर के अवतारी बाबा बजरंग,
राम जी के प्यारे तेरे न्यारे है ढंग,
मेरे बाला जानते है हर बात मन की,
पूरी करे हर इक मुराद मन की,
लल्ला की सुन के मैं आयी यशोदा मैया
देदे बधाई मैया देदे बधाई
योगी बेश धर के नंदी पे चढ़ के,
गोरा को विहाने भोले नाथ आ गये है,
भोले घोट घोट के भंगिया तेरी,
दोनों नरम कलहई दुखे मेरी,
श्यामा थारी ओल्यू आवे माहने दिन रात
कद हो सी बाबा तासु माहरी मुलाकात रे,
पहला पुजाइयो झुंझुनू जी पाछे पुजायो
बाद में ढोकवा धाम नारायणी को जवाब
दीवाना मचल रहा रे,मस्ताना मचल रहा रे,
कीजिये बजरंग बलि भगतो पे किरपा कीजिये,
दीन हीन वीथियत को हनुमत शरण में ले
मुरली जोर की बजाई रे नंदलाला,
नन्द लाला ओ गोपाला,
Previous
178
179
180
181
182
183
(current)
184
185
186
187
188
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com