YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
कान्हा तेरे चरंणो की गति न्यारी
में कैसे रटु मुरारी ॥
बिक गए मदन गोपाल भगतो की भगति पे ॥
भगतो की भगति पे संतो की शक्ति पे ॥
दया करो दया करो हे ईश्वर दया करो
सबके मन में द्वेष समय अज्ञान ने कदम
मोलो आयो आ चेटीचंड जो
सब मिली करे धूम मचाइंदा
छोड़ झमेला झूठे जग का, कह गए दास कबीर ।
पार लगायेंगे एक पल में तुलसी के रघुवीर
तांडव करते शिव भडांरी ॥
धरती कांपे अबंर कांपे ॥
चुनीयां लालो लाल मां दीयां चुनीयां
पाके गल बिच ऐहो चुनीयां संगता होईयां
मेरे अंगना के भाग जगा मोरी अंखियो की
साईं बाबा मेरे घर आऔ,
कोई दुःख न मिले उसको जो पूर्णा के घर
रहमत की घटा बन के तू सुख ही बरसाए,
कहा से आए मोरछडी ॥
इसके बिना न हिलते मेरे खाटू वाले श्याम
विनती करने आई हु मेरी अरज को न ठुकरियो,
हलवा चनना मैं लाई हु माँ इसको खा कर
तेरी भगती में बड़ी शक्ति है हे माँ
बेठा हु तेरे चरणों में आज आन सुनो मेरी
मुझे श्याम तेरा सहारा ना होता,
तो दुनिया में मेरा गुजरा न होता,
जब से आई शरण श्याम की मै,
मैंने मन की मति को छोड़ डाला,
आया है दुनिया मैं हरी गुण गाने के लिए,
मानुष जनम मिला है तुम्हे कुछ पाने के
राम नाम को भेज रे बन्दे मन मंदिर राम
मन मंदिर में राम बेस हैं राम शरण में आ
तुम मेरी झोली भर दो मुझपर एहसान करदो,
मेरे सरकार बाबा आया हु तुम्हारे दर पे ,
जब से मिला दरबार मुझे सबसे है मिला
खुश है मेरा परिवार बाबा ये सब तेरे
जो भी आता है इस दर पे मिलता उसे जरुर है,
इसी लिए दरबार तुम्हारा दुनिया में
गायेजा गायेजा गायेजा श्याम प्रभु के
हारे का सहारा है वो ही पालन हरा है,
क्यों रो रहा है तू क्यों रो रहा है,
बन के पिता जब ये बेठा है तो तू क्यों रो
खाटू वाले श्याम महरे रग रग में समइयो
चीर कालजो देखले तू मंडे ने भाइयो रे,
लुटी लुटी बथेरी मोज लुटी,
जदो दा तेरा लड फडिया ॥
नाचो नाचो हो॥
नाचो हमारे अंगना बिहारी वाला नाचो
मथे ला लई सब ने रोली,हर इक ने गल पा लई
हथ बिच फड के धजा नारीयल- अाये जैकारे
मन भजन कर हरी नाम का ,
हरी नाम बिन प्रभु नाम बिन जीवन नही
जग से आस लगायेगा बस धोखे ही खायेगा,
आस लगा श्री श्याम से आस पुगाये गा,
आजा ना आजा ना मेरे श्याम आ जा ना
हारे के सहारे दिल तुज्को पुकारे,
मेरा सांवरिया घर आया,
भर भर आये नैन हमारे नीले चढ़ मेरे
आता जो श्याम के दवारे,उसके तो बारे
तेरी भी बाह पकड़ ले बाबा से प्रीत बड़ा
किस्मत संवर गयी है तेरी शरण में आकर,
जीने लगे हम भी दुनिया में सिर उठा कर,
आओ जी आओ जी बाला सा बेगा आओ जी,
अरे सालासर का मंदिर में काई,
हे पवन के तनय वीर हनुमान जी,
कब से करता विनय आप आ जाइये ।
।।दोहा।।
श्री विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय
तेरे जीवन में खुसिया तमाम आएंगे,
ले जा माँ की दुआएं तेरे काम आएगी,
सांवरिया आ जा रे, सांवरिया आ जा रे ।
आ जा रे आ जा रे आ जा रे,सांवरिया आ जा रे ॥
रावणा के देश गयो,
सीया का संदेशो लायो ।
सुनी है गोकुल नगरिया,
आजा आजा सावरिया,
लगा तीर लखन मैं सीने में , हाय कुछ भी
जल्दी से आओ हनुमत प्यारे , कही रात बीत न
बंदउँ रघुपति
बंदउँ देवम
महरे अंगाने में दादी जी ते आओ ते सही
बात उदीका तहरी दर्श दिखो तो सही,
प्रभु मुझे इतना सताया न करो,
दर्शन देदो अब रुलाया न करो,
तन मेरा मंदिर और मन है शिवाला ,
इसमें बसा है जी बस डमरू वाला,
बेटी ये कोख से बोल रही, माँ कर दे मुझ पे
मत मार मुझे जीवन देदे, मुझकों भी देखन
रे मन चल तू अब तो साईं दवारे,
अब तो साईं दवारे मनवा,
जब जब नसीब रूठा बादल गमो के छाए मुझे
ऐसे में दुःख का साथी जब एक भी न पाए मुझे
मन पेरशान है दिल भी हैरान है,
हरता जा रहा हु तू कहा श्याम है,
ना पुष्पों के हार ना सोने के दरबार
ना चाँदी के श्रृंगार,श्याम तो प्रेम के
आता रहा है संवारा आता ही रहे गा,
दीनो की लाज श्याम बचाता ही रहे गा,
मैंने सारे किये उपाय,
मेरे घर ना आये श्याम,
साईं अली अली मेरे बाबा वली,
आजाओ अब मेरी गली अली अली मेरे बाबा अली,
ऐसा रंगा हु श्याम के रंग में होश गवा
कल तक तो हम खुद के रहे थे अब तेरे हो
आ जाओ सरकार दिल ने पुकारा है,
हारे ये नैनो के तार ओजल नजारा है,
श्याम ही मेरा जीवन है इनपे समर्पित तन
इनके ही दम पे मेरा दुनिया में नाम है,
पागल का नही कस्सुर याद तेरी आवे हो
अवे हो सांवरिया,
कितना अजीब मोहन किस्मत का लेख मेरा,
जो कुछ भी हो रहा है,उस में हाथ तेरा,
शिलसिला खाटू में बाबा आने का टूटे नही,
श्याम के भगतो प्यारा साथ ये छुटे नही,
दुनिया की बातो पर न ध्यान दिया कीजे
दादी को सुमिर करके हर काम किया कीजे
अब भज दादी
अब भज दादी दादी दादी यहीं काम आवेंगी
नज़दीक मेरे आने से आफ़त घबराती है,
मेरे सर पे झुंझनवाली की चुनड़ी लहराती
Previous
24
25
26
27
28
29
(current)
30
31
32
33
34
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com