YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मेरे पुरे करदे काज बम भोले,
सारी भगता दी तेरे हाथ लाज,
चलो जी चलो मनसा देवी माँ दे द्वारे ते,
चलो जी चलो नैना देवी माँ दे द्वारे ते,
सोण महीना चडियां पिपली पीघां पाईयां
पीघां झुटण मईया दे नाल कंजका आईया ने-॥
नाकोड़ा के भैरव तुमको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा ।
घोटा घोटा मेरे शिवा ने लाया घोटा
शिवा ने लाया घोटा मेरे भोले ने लाया
बांके बिहारी जी के,
भक्तो को मेरा प्रणाम,
हर पल देंदी रैही सानू तु प्यार माँ ॥
सदा सुखी हंसे वसे साडा परिवार माँ ॥
श्याम बुलाये राधा नहीं आये,
आजा मेरी प्यारी राधे बागो में झूला
त्रिशला नन्दनम, प्रभु परमेश्वरम,
स्वीकारो प्रभु मेरा आमंत्रणम ।
मैं जोगन बन जाऊ गी शम्बू तोहे कारन,
शम्बू तोहे कारन, बाबा तोहे कारन,
चली शिव की बारात झूमे सारी काएनात,
देवी देवते है साथ कैसी बनी है बात मेरे
भोग लगाओ साईं आज प्यार भरा पकवान ,
श्रधा सबुरी से लाया प्यार भरा पकवान,
घूँघट के पट खोल रे,
तोहे पिया मिलेंगे ।
लेके जल्दी से आओ अवतार कृष्णा
धरती पे बड़ा है पापो का भार कृष्णा,
बजरंग बाला तूने मुझे तर दिया,
सवा मणि मैंने तुझको अर्पण किया,
जय जय हो भोले दाता हम सब के
उजैन नगरी बेथ के सारे भगतो के कष्ट मिट
मैं तो दर तेरे सजदा करूगा सदा,
मैं तो साई दर सजदा करूँगा सदा,
राहों मे तेरी क्यों कदम थम गये,
कन्हैया क्यूँ तुमसे बदल हम गये,
कलाई पकड़ ले पकड़ता ना कोई, पकड़ता ना
तेरे दर्र पे आके, मेरी आँख रोई, मेरी आँख
दर्द मेरे दिल का मिटा क्यूँ नही देते,
बिहरिजी मुझे बृंदावँ बुला क्यूँ नही
सुन साडा दुखड़ा माँ ज़रा नेडे होके ॥
तैनू वासते पावां , हाल दिल दा सुनावा ॥
तेरे दर को में,तेरे दर को में माँ,
तेरे दर को में छोड कहा जाओ माँ,
खाटू के बाबा श्यामजी, मेरी रखोगे लाज,
मीरा के घनश्यामजी,मेरी रखोगे लाज,
भला किसी का कर ना सको तो, बुरा किसी का
पुष्प नहीं बन सकते तो तुम, कांटे बन कर
माँगा है मेने श्याम से, वरदान एक ही,
तेरी कृपा बनी रहे,जब तक है जिंदगी,
डोरी खेंच के राखिजे,यो हे बाबा को
पैदल चालणिये के सागे चाले बाबो श्याम
तेरा हो जग भव से बेडा पार तू मात पिता को
करले नमन उनके छु ले चरण,
पीले शेर उते करके सवारी देखो शेरा वाली
शेरावाली आई है मेहरा वाली आई है,
हमको तो आसरा है हे श्याम मुरली वाले,
हे श्याम खाटू वाले,
हे गणनायक हे गजानन , हे गणनायक हे गजानन
प्रथम तुमको नमन करें , प्रथम तुमको नमन
अमलीड़ो अम्लिडो अम्लिडो अम्लिडो
बाबो अम्लिडो बाबो अमलीड़ो,
हम नैन बिछाए है,
हे गणपति आ जाओ ॥
चांदी के पायलिया तोहरी सोने के
चम चम चमकत बा लीलरवा मैया छम छम बाजे ना
ज़माने में कहाँ टूटी हुई तस्वीर बनती
तेरे दरबार में बिगड़ी हुई तकदीर बनती
ले गुरु का नाम वंदे,ये ही तो सहारा हे,
ये जग का पालनहारा हे,ले गुरु का नाम
मात पिता गुरु चरणों में प्रणवत
हम पर किया बड़ा उपकार,हम पर किया बड़ा
साईं का रोजा सुहाना लगदा है ,
दुखियो का तो तुही ठिकाना लगता है,
ना कर चिंता चिंतन कर ले,
चिंता हरेगा तेरी संवारा,
अच्छे बुरे भी जैसे हालात में तू रखना,
मुझको मेरे कन्हिया तू औकात में रखना,
दुनिया ने तो वो जखम दिए है जान पर ,
पर किसने किया है दर्द का चारा तेरे
वृदावन जाने को जी चाहता है,
राधे राधे गाने को जी चाहता है,
तेरी मुरली पे जाऊ बलिहार रसिया,
मैं तो नाचू गी तेरे दरबार रसिया,
तूने इतना दिया बनवारी ओ बांके बिहारी,
मैं तो माला माल हो गया,
हे भोले शंकर पधारो बैठे छिप के कहाँ ।
गंगा जटा में तुम्हारी, हम प्यासे यहाँ
मेनू राम जी दे चरणा दा दिन रात सहारा है,
मेरी धुबड़ी बेहड़ी नु तेरा दवार
संवारे घनश्याम तुम तो प्रेम का अवतार
फस रहा हु संकटों में तुम ही केवल धार हो,
प्यारी प्यारी प्यारी राधू जू तेरो
प्यारो लगे बरसना प्यारो लगे बरसना,
सची कहू थारे आने से म्हारे जीवन में आई
किस्मत सवरगी हालत सुधर गई इतना मिलो
प्रभु चुनरी मेरी भगती के रंग में रंग
रंग देना रंग देना,
किनारे मेरी नैया लगा दे ओ कन्हैया,
नित जपु तेरा नाम आज नरसी के श्याम नही
न ही राम कहीं कम है न ही श्याम कहीं कम
पाप बड़ा तो नर तन धार के श्री हरी ने है
तेरे रंग में रंगा हर जमाना मिले,
मैं जहा भी रहू बरसना मिले,
कभी प्यासे को पानी पिलाया नहीं, बाद
कभी गिरते हुए को उठाया नहीं, बाद आ
दया कर, दान भक्ति का,
हमें परमात्मा देना।
सवेरा,सवेरा जब हो, मेरे करतार,
करू में तेरी जय जयकार, शम्बू तेरी जय
मेरी होली दुशेरा दिवाली तेरी किरपा से
मेरे आंगन में ये खुशहाली तेरी किरपा से
जागे वाली जागे वाली आई आज रात वेख भगता,
मैया दे दुआरे आज पेंदी ऐ धमाल वेख भगता,
दिल लूटा नयन मिला कर मुरली वाले ने,
मुरली वाले ने, वाले ने, वाले ने, वाले ने,
दरबार बुलाते हो, रोतो को ह्साते हो,
ना जाने कितनो से, रिश्तो को निभाते हो,
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है,
उच्चे पर्वत में महारानी ने दरबार
Previous
26
27
28
29
30
31
(current)
32
33
34
35
36
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com