YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मैया मेरी दूर कैसे मैं दर्शन पाऊं,
शेरावाली बड़ी दूर कैसे मैं दर्शन
शेरावाली के भवन में छम छम नाचे
नाचे लांगुरिया छम छम नाचे लांगुरिया,
ॐ जय पार्वती माता मैया जय पार्वती
एक जगह है जहाँ पे भक्तो,
एक जगह है जहाँ पे भक्तो,
मेरा गल्ला करन नू जी करदा,
श्याम तेरे नाल,
गणपति देवा करूं तेरी सेवा,
करूं तेरी सेवा करूं तेरी सेवा,
काम संवारो सबके श्री गणेश,
जीवन के सारे मिटा दो क्लेश।
तेरी जय हो गौरजी के लाला,
विघन सब दूर करो,
हमरे गजानन को आ गई निंदिया,
कैसे मैं घोटू पिया तेरी भंगिया॥
मेरे लाडले गणेश प्यारे प्यारे,
भोले बाबाजी के आँखों के तारे,
तुम जो कृपा करो तो,
मिट जाए विपदा सारी,
गौरीसुत गणराज गजानन,
विघ्नहरण मंगलकारी,
जय जय गणपति बप्पा,
जय जय गणपति बप्पा,
ॐ गणपति नमो नमः,
ॐ गणपति नमो नमः,
हे गणपती जी महाराज दर्शन दे जाओ,
दर्शन दे जाओ, दर्शन दे जाओ,
करके सवारी मूषक गणपती जी आएंगे,
मेरे घर आकर देखो भाग्य जगाएंगे,
सिद्धि विनायक गणपति को,
रिझाने आये हैं,
भगवान आस लगाए कब से,
भगवन आस लगाए कब से,
साहिर लुधियानवी जी की अमर रचना वो सुबह
ऋषभ-अजित-सम्भव अभिनन्दन,
दया करें सब पर दुखभंजन।
पिंजरे की मैना, बोल तुझे गुरु बिन उड़
मैना तेरा मालिया, जंगल करती बहार,
जुग जुग जिये हरियाला,
बन्ना पीली पगड़ी वाला,
बन्दे सतगुरु सतगुरु बोल,
तेरा क्या लगेगा मोल,
मन सतगुरु सतगुरु बोल तेरा नही लगेगा
दस बीस कोस मै चलना पग समझ समझ कर धरना,
बन्दे सतगुरु सतगुरु बोल,
क्या लगे है मोल बावले,
श्याम बाबा ने इतना दिया,
बाबा ने मेरी लाज रखी,
ओ बाबा श्याम का दरबार निराला,
बैठा है वो खाटू में,
बोल बम, बोल बम,
ओ भोले जी, ओ बाबा जी,
काहे गरजे गरज डरावे,
काहे गरजे गरज डरावे,
गणपति पधारो ताता थैया करते,
ताता थैया करते,
जिसने वर माँगा,
तो वरदान दिया है तुमने,
ठहर ठहर जोगिया सपेरा,
एक रोज, माता पार्वती ने,मन में किया
तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गयी,
हमें देखने वाला कोई ना था,
नन्द गाँव का छोरा है,
बरसाने की छोरी है,
उलझनों की ये सुलझे लड़ी,
श्याम भज ले घडी दो घडी,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
हारे का तू है सहारा सांवरे,
हमने भी तुझको पुकारा सांवरे,
तू कर ना कोई बहाना,
तू कर ना कोई बहाना,
हारे का साथी खाटू नरेश,
करता कृपा भक्तों पर विशेष,
कीर्तन है श्याम आजा,
तेरी ज्योत जलाई आजा,
आपकी महफ़िल आपके गीत,
आपका ही श्रृंगार करूँ,
बोल दियो अज्ज रज्ज के सारे बोल देयो,
जय माता दी, नच्च के सारे बोल दयो।
शेरोवाली महरोवाली,
माँ तू ही दुर्गा है, मैया तू ही काली,
आरती उतारव वो मोर देवी दुर्गा,
साँझा बिहिनिया तोरे वो मईया,
सारी ने ठुकराया,
मैं तेरे दर पे आया,
श्याम खाटू वाले से,
मेरी पहचान हो गई,
दुनियां ने दिल दुखाया,
गोविन्द काम आया,
जादू कैसो है श्याम,
मेरे चल पड़े हैं कदम,
चलते चलते,
तेरे धाम आ गया हूँ,
जब कभी उलझन में हुआ उदास,
इसको पुकार के बैठूं जब हार के,
श्री राम के नाम का अमृत पी लो,
श्री राम जी के नाम ने शबरी को तारा,
राम सुमिर मन बन अनुरागी,
हर पल ध्यान लगा रे,
श्याम रंगीले, छैल छबीले,
हैं तेरे नैन नशीले,
मैं सहारे तेरे,
श्याम प्यारे मेरे,
मैया के लग रहे जयकारे,
मैया के दर जाऊँगी,
तेरे आने में कैसे विलम्ब हो गया,
अंजनी लाला ये कैसा सितम हो गया,
तेरी गर्जना से मची खलबली,
चला मैं निशानी ले प्रभु राम की,
म्हाने श्याम बुलावे,
सोऊँ तो सुपने दिखे जी,
श्याम सपनो में आएं, हो,
श्याम सपनो में आएं,
दरबार श्याम तेरा देख मैं तो तेरी हो गई,
पागल हो गई रे श्याम, मैं तेरी हो गई,
Previous
465
466
467
468
469
470
(current)
471
472
473
474
475
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com