YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
तेरी जय हो गौरा के नंदन,
गणपती बप्पा मौरया।
राम का लेते नाम चलो,
चित्रकूट के धाम चलो,
चांदनपुर के गाँव में बुला ले रे वीरा,
के मैं तो दर्शन करने आऊँगी,
णमो अरिहंताणं,
णमो सिद्धाणं,
नागेश्वर के नाथ रे, हम है तेरे दास रे,
बचपन से आउ, प्रभु भूल नही जाना रे,
के अवसर आया है,
पर्युषण आया है,
चढ़ लाडा, चढ़ रे ऊँचे रो, देखाधूं थारो
जांणे जाणें जोगीड़ो रा डेरा, ऐंडू के
अधिक जाने : शहद के फायदे/गुण
शुद्ध और मिलावटी शहद की पहचान कैसे
बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है-2
जब जब भी मैं हारा,
तूने लिया है मुझको थाम,
श्याम तू ब्यूटीफुल है,
रूप तेरा वंडरफुल है,
तेरी तुलना किससे करूँ माँ,
तुमसा और ना कोई,
शिव त्रिपुरारी, भोले भंडारी,
तुम कैलाशी हो, घट घट वासी हो,
भोले तेरी लीला, कितनी अनोखी,
भोले तेरी लीला, कितनी अनोखी,
खाटू वाला है हम जैसे,
दीनों का आधार,
नैण तेरे मोटे मोटे, नैन से बातें करता,
बाल घुंघराले काळे, श्याम जी बनड़ा लगता,
श्याम को रिझाना है तो भाव से रिझा,
श्याम दरबार में तू भाव दिखा,
मिट जाएंगे दुखड़े सारे,
भरोसा रख श्याम प्यारे पे,
श्याम धणी के आँगन में,
लगा है मेला फागण में,
म्हारो यो खाटूवालो,
म्हारो यो लीलेवालो,
इतनी खातिरी करवावे,
एको काई लागे एको काई लागे,
प्रेमियों मंगल गाओ प्रेमियों,
प्रेमियों मंगल गाओ प्रेमियों,
आओ आओ म्हारा सांवरिया,
थे आंगण में,
कुछ पल जुड़ जाते,
मुझको तेरे दर्शन हो जाते,
श्याम शरण में आते ही,
कमाल हो गया,
दुनिया बदल गई है,
बदल गया ज़माना,
हारे के सहारे मुझे तुम बिन ना आराम,
नाराज़ी क्या है ऐसी जो भूल गए मुझे
दिल में कितने तूफ़ान,
रोज़ उठते मेरे, क्या कहूँ,
राम रसायन प्रेम रस, अमृत शब्द अपार,
गाहक बिना नहीं निकसे और माणिक कनक
भोले हमको तेरा बड़ा सहारा है,
तेरा सहारा है, तू तो हमारा है,
आया सावन सुहाना है शिव के घर जाना है,
कोई दे दो रे ठिकाना, मुझे कावड़ चढ़ाना
दया करो दया करो भोलेनाथ,
हम पर दया करो।
मेरी छोटी सी गौरा बनेगी दुल्हनिया,
सज के आएँगे भोले बाबा,
डमरू वाले डमरू बजा,
तेरे सेवक बुलाते हैं आ,
ओ नंदी ले जा मेरा सन्देश,
कहियो डमरुँ वाले को,
जय शंभू जय भोले,
जय शंभू जय भोले,
तुझे शंकर कहूँ या शंभु,
या कहूँ नांदिये वाला
हम है तेरे दर के जोगी,
तेरे दर्शन के है लोभी,
शुक्लाम्बरधरं विष्णुं शशिवर्णं
प्रसन्नवदनं ध्यायेत्
संसार के लोगों से आशा ना किया करना,
जब कोई न हो अपना, श्री राम जपा करना।
हे प्रभु दीन दयाल रखियो लाज हमारी,
लाज हमारी प्रभु लाज हमारी,
मुझे मेरी भक्ति कहाँ लेके आई,
कहाँ लेके आए, कहाँ लेके आयी।
अब तो आकर बाँह पकड़ लो,
वरना मैं गिर जाऊँगा,
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है,
मुझे तुमने दाता बहुत कुछ दिया है,
दया धर्म हमारी ग्यारस माता,
एक सखी मारी ऐसी थी,
मशवरा मेरा है ये इनकार मत करना,
नाशवान दुनिया से ज्यादा प्यार मत करना,
गंगा जी तेरे खेत मैं री में माई गडे सैं
च्यार कन्हैया, झूलते संग रुक्मण झूल
सज धज कर बैठ्यो सांवरियो,
यो बैठ्यो बैठ्यो मुस्कावै,
बोलो खाटू नरेश की जय,
नौबत बाज रहे द्वारे पे,
डूबते को सहारा दे, वो मेरा श्याम
कितनी भी बड़ी मुसीबत हो, हमें तूने
तुम्हारी रहमत की सदा है,
तुम्ही से रौशन मेरा जहाँ है,
तूने मुरली काहे बजाई,
कि निंदिया टूट गई,
मैं तो दीवानी हो गई रे,
उस मुरली वाले कान्हां की,
जीवन की है नैया,
जीवन की है नैया, मझधार सांवरे,
क्यों आके रो रहा है,
गोविन्द की गली में,
जीवन में सुख दुख आते,
कभी ख़ुशी कभी गम लाते,
तेरी याद में मेरा दिल,
बेकरार हो रहा है,
आजा साँवरे सलोने मनमोहना वे, आजा
आजा साँवरे सलोने मनमोहना वे, आजा
लिख दी मैंने कर दी मैंने,
जिंदगी बिहारी जी के नाम,
शाम भई पर श्याम ना आएं,
श्याम बिना क्या ये, शाम सुहाएँ,
Previous
470
471
472
473
474
475
(current)
476
477
478
479
480
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com