YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
अब के बरस ओ सांवरिया,
म्हारे मन की करजे रे,
मुंह फेर जिधर देखु मुझे तू ही नज़र आये,
मेरे श्याम मुझे तू ही नज़र आये,
सलोने श्याम को जब देखूं दुनिया भूल
नज़र हटती नहीं सारी तमन्ना भूल जाती
भटके क्यूँ दर बदर, कर भरोसा श्याम पर,
जिसने भी दिल से पुकारा, हर मुसीबत से
जीवन के दुखों को श्याम दे दो थोड़ा
दर अपने बुला के मुझे दे दो थोड़ा आराम।
सांवरे सलोने का कोई ना जवाब,
तू है लाजवाब बाबा तू है लाजवाब।
श्याम खाटू वाले मेरे श्याम खाटू वाले
मेरे श्याम खाटू ओ श्याम धणी सरकार
सज धज के बैठा सांवरा सेल्फी उतार लो,
दौड़ा चला वो आएगा दिल से पुकार लो,
चौखट पे बैठा तेरी,
कोई सुनता नहीं है मेरी,
लाखों निखरे तराश थी तेरी,
कुछ मैं अजब सा निखर गया,
सारे जग में ही बाबा,
तेरा नारा लागे,
सूने जीवन में खुशियों का रंग भर दिया,
बोल कैसे करूँ मैं तेरा शुक्रिया,
ये प्रभु का ही वरदान है,
माँ पिता मेरे भगवान है,
मेरे सतगुरु नानक प्यारे,
तन मन तोहे सौंप दिया रे,
परम सहायक, मंगल दायक,
सतगुरु नानक, ओ, सतगुरु नानक,
ए लंगर बेबे नानक दा,
एनु हर कोई चखना चाहन्दा ऐ,
तुम झोली भर लो भक्तों,
रंग और गुलाल से।
कब से खड़े है झोली पसार,
क्यों न सुनो तुम हमारी पुकार,
कल खिड़की से घर में तू आया,
तूने चोरी से माखन चुराया,
तेरे चरणों में रहूं मैं,
तेरे चरणों में रहूं मैं,
भोले मेरी नैया को भाव पार लगा देना,
ये आपके हाथों में मेरी बिगड़ी बना
पंछी लेजा मेरा सन्देश,
सुनाइयो मुरली वाले को,
कोई भाव से, बड़े प्यार से,
कोई भाव से मेरे सतगुरु को, सजा से,
फट गया दूध, जमे कैसे,
गुरु बिन ज्ञान मिले कैसे,
धीरे धीरे रे मना,
धीरे सब कुछ होय,
जे तू फड़दा ना साडी बाँह,
असां रुळ जाना सी,
तुम शरणाई आया ठाकुर,
तुम शरणाई आया,
विद्या को जो दान दे ऐसा,
विद्या को जो दान दे ऐसा,
फागुन के महीना आयो, उड़े अबीर गुलाल,
वृन्दावन गोकुल नगरी में,
फरियाद मेरी सुनकर भोलेनाथ चले आना,
भोलेनाथ चले आना, भोलेनाथ चले आना,
शिव मंदिर में दीप जला के,
कर लो मन उजियारा,
मैं जोगी बन जान,
शिवा दा नाम लेके।
हम है तेरे दर के जोगी,
तेरे दर्शन के है लोभी,
शिव जी हमारे बेवफा,
गौरा की कदर जानी नहीं,
प्रेम में दीवानी गौरा रानी हो गई,
प्रेम में दीवानी गोरा रानी हो गई,
चल रे कावड़िया,
चल रे कावड़िया,
भोले छोड़ दुनिया,
दर तेरे आया हूँ मैं,
भोले भंडारी दा,
डम डम डमरुँ बजदा,
ग्यारस का व्रत मैं करती,
हरी नाम की माला जपती।
आया आया शरण तेरी साँवरे,
तेरे चरणों का मैं एक अभिलाषी।
पापा मेरे पापा, सबसे प्यारे पापा,
सदा रहो यू ही हँसते आए ना बुढापा,
उठ जाग मुसाफिर भोर भई,
अब रैन कहाँ जो सोवत है,
सत्संग है मानसरोवर,
सुखों की खान बन्दे,
नया साल आया है आज, साथ ही मनाएंगे,
झूमेंगे तेरे साथ, गाएंगे तेरे साथ, दर
साँसो का क्या भरोसा,
रुक जाए चलते चलते
बरसेगा बरसेगा,
तुम करो हरी से प्यार,
तुम करो हरी से प्यार,
अमृत बरसेगा,
हाथ जोड़ के माँगती हूँ ऐसा हो जनम,
तेरे नाम से शुरू तेरे नाम पे खतम,
यह माना किए बहुत पाप मैंने,
मगर यह बता तेरा दर किसलिए है,
मन के मंदिर में प्रभु को बसाना,
बात हर एक के बस की नहीं है,
साई तेरा चाकर हूँ मैं,
स्वामी है तू नौकर हूँ मैं,
मैं आन पड़ी तेरे द्वार, साई सुन लो मेरी
मेरे दुःख सब दूर करो, बाबा मेरी झोली
फिर गाड़ी ज़िन्दगी की सकेगी ना रुक,
झुक झुक झुक साई द्वारे झुक,
माटी का तन तेरा बन्दे,
मैं हूं तेरे श्वास में,
हम सब आये तेरे द्वार,
सत्संग में तेरे जो कोई आता,
लगी मन में लगन साई पावन की,
पावन की गुणगावन की,
कैसे दिन ये तूने,
कैसे दिन ये तूने, भेजे सुनहरे,
साई बाबा का जप लो नाम रे,
साई बाबा का जप लो नाम रे,
कभी सुख है, कभी दुःख है, वक़्त का ये
सफ़र ये है बड़ा मुश्किल, साई आसान कर
दोहा :
श्रीगुरु चरन सरोज रज, निज मनु मुकुरु
Previous
466
467
468
469
470
471
(current)
472
473
474
475
476
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com