YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
गणपती को दिल में बसाना,
पावन भाव ही मन में जगाना,
गणपती कर दो बेड़ा पार,
आज हम तुम्हे मनाते हैं,
गणपती जी को हम मनाएंगे,
चलो सखी मिलके,
श्री गणपती जी महाराज,
महाराज,
गजानंद तेरे चरणों में
करे वंदन सभी मिलकर,
गजानंद पहले मैं तुमको मनाऊँ,
तुमको मनाऊ देवा तुमको मनाऊँ,
हो, मेरी लाज तेरे हाथ बजरंगी,
शंकर के अवतारी थारी माया अप्रमपार है,
ओम जय पुष्पदन्त स्वामी, प्रभु जय
काकंदी में जन्मे, त्रिभुवन नामी, ओम सब
जैन धर्म हमें, प्राणों से भी प्यारा है,
धर्मों में ये धर्म, बड़ा ही न्यारा है,
भक्ति की देखो एक ज्योत जली,
भक्ति की देखो एक ज्योत जली,
माँ केशर के लाल को,
कोटि कोटि प्रणाम,
मन मंदिर में बसा रखी है,
गुरु तस्वीर सलोनी,
मेवानगर में पार्श्व प्रभु का द्वारा
ऐसा लगता जमीं पे स्वर्ग उतारा है,
तू मुझे देखे करुणा से, मैं तुझे देखु
मुख से कुछ ना बोलूँ मैं, बोलूँ मन की
मिलता है सच्चा सुख केवल,
मैया तुम्हारे चरणों में,
पूरी हो ज्यासी जो सोची,
सगळी मन की बात,
राधा आई सखियाँ आयी,
मोहन के संग ग्वाले,
ना इस का है ना उसका है ना मेरा है ना
कोहिनूर का जलवा है जन्नत का नजारा है,
तेरी करुणा की घनी छाँव में, जी लगता है,
सांवरे अब तो तेरे, गाँव में जी लगता है,
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे सै,
दीनानाथ मेरी बात, छानी कोणी तेरे सै,
जब जब मेरा मन घबराए,
और तकलीफ सताती है,
सांवरे दर्द सहा ना जाए रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियां,
गोविन्द चले आओ,
गोपाल चले आओ,
फूलों में सज रहे हैं, श्री वृन्दावन
टेढ़ा सा मुकुट सर पर रखा है किस अदा से,
तू जो नाम लगा,
तेरा काम बनेगा,
ढूंढ्यो सारो म्हे संसार,
सै की बिगड़ी बनाओ,
श्री श्याम अति आनंद अविरल वृष्टि जन जन
जाए ना बरनत का कहुं छवि, दृष्टि पल पल
वो प्यारी वो प्यारी तेरी छवि रे,
छवि बेमिसाल,
मैं बंजारन दीवानी मैं हो गई,
पी गई थोड़ी भंग भंग मैं,
आ गया मैं दुनियांदारी,
सारी बाबा छोड़ के,
नित रटूँ नाम बाबा,
आज्या काम आज,
जब से जुड़े हैं हम तो श्याम दरबार से,
रखी ना आस कोई,
हैप्पी न्यू ईयर खाटू धाम में,
बोलो सब मिल कर जय श्री श्याम रै।
तू मेरी श्रधा, मेरा विश्वावस तू है,
मेरी चाहते, मेरी प्यास तू है,
मुझे खाटू वाले तेरी सेवा में लगा ले,
कि जब तक जिऊँ मैं मुझको,
श्याम बाबा श्याम बाबा,
तेरे पास आया हूँ,
किस्मत का मारा हूँ, सांवरे,
प्यार की थोड़ी सी,
कितना सोहणा,
दरबार है सजाया,
सारे जगत में श्याम बाबा का शोर,
तालियाँ बजाओ लगाकर सब जोर।
हर ग्यारस की ग्यारस,
तुमसे मुलाक़ात हो जाए,
इतनी खातिरी करवावे,
एकों काई लागै,
मत देरे बीरा मायड न दोष,
नमो नमो शिवाय:
करते है कमाल शंकर,
जय शिव ओंकारा ॐ जय शिव ओंकारा ।
ब्रह्मा विष्णु सदा शिव अर्द्धांगी
मैं कावर लाऊंगा,
तेरी बाबा भोले,
सुनलो करुण पुकार,
भोले आ जाओ,
इतना सा केवल मुझको,
इतना सा केवल मुझको,
मेरे पापा, पूछूँ आज,
मैं तुमसे एक सवाल,
मैंने मानुष जनम तुझको हीरा दिया,
मैंने मानुष जनम तुझको हीरा दिया,
माँ जन्म एक़ बार देती है,
दुखड़े हज़ार सहती है,
ऐ फकीर लोको बड़े पीर हुंदे ने,
ऐ फकीर हुंदे ने शाही पीर हुंदे ने,
मेरे मन हरि का ध्यान लगा,
क्यूँ उलझे तू व्यर्थ जगत में,
नमस्कार भगवान तुम्हें,
भक्तों का बारम्बार हो,
तूने ओ बाबोसा कैसा जादू किया,
तुझ बिन लागे नही मेरा जिया,
अरे किसके कितने हैं साँसों के खजाने,
या तो राम जाने या तो श्याम जाने।
हिम्मत ना हारिए हरी ना बिसारिये,
हँसते मुस्कुराते ज़िंदगी गुज़ारिए।
ना देना चाहे कुबेर का धन,
मगर सलीका सुरूर देना,
चल पया झौला लेके प्यार दा,
प्यार ना मिले कहीं,
श्री मंजू बाईसा ने रचाया,
एक नया इतिहास,
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो,
पायो जी मैंने राम रतन धन पायो।
Previous
468
469
470
471
472
473
(current)
474
475
476
477
478
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com