YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
चल चल रे कावड़ियाँ कावड़ कंधे पे उठा
शिव वारे न्यारे कर देंगे तेरा घर
गंगा को करे गंदा जितने कुल हमारे तारे,
सुनो कौन कौन आया गंगा किनारा,
श्याम तुम से है महोबत तुम ही मेरी
हर जनम में सेवा देना है यही अर्जी मेरी,
के सारे हार गये जोर लगाये कर के,
भोले नाथ ने कर दियां काम डमरू भजाये कर
त्रिपुरारी ओ भोले भंडारी आओ न विषधारी
हम सब आये है तुम्हारे द्वार पे
मेरी मैया झंडे वाली ने कमाल कर दियां,
इक बांज की गोदी में माँ ने लाल भर दियां,
मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
खाटू वाले तू हमेशा मेरे साथ रहे
सावन का महीना आया है द्वारे कावड़ उठा
भक्तो शिव जी के दर्शन को,
हर हर हर बम बोलो हर हर हर बम,
भोले ने भुलाया हमे कावड़ लेके जाना है,
पाये लागु कर जोरी श्याम मौसे खेलो ना
रंग डालो ना बीच बाजार
श्याम मैं तो मर जाऊंगी
सहनु सब कुझ मिल जाना,
माँ तेरा प्यार नि मिलना,
गणपति देवा तेरी जय जय कार,
तेरे ध्यान में जो भी डुभे वोही उतरे
गंगा जल क्लेशे में भर बोल के बम बम
भक्ति के रंग में अपना चोला रंग ले
क्या कहां मेरे साइयाँ तेरा,
तेरी वेपरवाहिया तेरा क्या कहना मेरे
शिरडी वाले साई बाबा मेहरबानी आप की,
सब के बिगड़े काम बने है दुनिया दीवानी
अपने दिल में जरा सी जगह दीजिये,
आप अपना मुझे भी बना लीजिये,
शेर ते सवार होके आजा शेरावालिये,
भगता नु दर्श दिखा जा मेहरावलिये,
भांग नु रगड़ा लादे नी गौरा भांग नु
थोडी जीनी होर पिलादे नी गौरा भांग नु
बड़े अच्छे लगते है मेरे साई मेरे बाबा
इजता दी रोटी तू खवाई साइयाँ किसे दा
खैर सदा रेहमता दी पावइ साइयाँ,किसे दा
मन में तू है तन में तू,
धरती में तू अम्बर में तू,
मोहन मुरली वाले मैं मुरली बन जाऊ मुझको
चलो हाजिरी लगाने दरबार साई की सब बोले
जय जय कार जय जय कार
अल्खनिरजन का डम डम डमरू भाजे,
हाथ रहे तिरशूल माथे पे चंदा साजे,
बल्ले बल्ले जांड्डा वाला पुत्त वंद दा
जोड़े लडडुआ दे देख लो चढ़ा के,
कान्हा मुरली की तान सुना दे कहे तेरी
मैं तेरे कुर्बान सँवारे,
भोले, भोले, भोले, भोले, भोले, भोले,
भोले,,,,,महादेवा,,,,,,,,,,,,,शिवा
मेरे साई रे आई फेरा पाई रे,
राहो की आज तुरना सिखाई रे,
मेरे श्याम की महफ़िल में भगतो किरपा
बिन बोले वो मिल जाता जिसे सारी दुनिया
मुझे रंग दे अपने रंग साई मैं तेरी हु,
साई मैं तेरी हु साई मैं तेरी हु,
अकेली मत जाना ओ राधे रानी
शाम सवेरे देखु तुझको कितना सूंदर रूप
तेरा साथ है ठंडी छाया बाकि दुनिया धुप
भोले ख़याल राखिये मेरे इन फौजी भाइयाँ
लड़े जो मेरे देश की खातिर वीर सपाइयाँ
मत वाली मीरा ने कमाल कर दियां,
सत्संग से सब को निहाल कर दियां,
डम डम डमरू भोले का बाज रहा,
मस्ती में देखो कैसे मेरा भोला नाच रहा,
भोले की कावड़ ल्यांऊ या मेरा मन ललचावे
मत न दूर करे मने भोले राख लो अपने,
भंगियाँ घोट दूंगी घोट तेरी भोले नाथ,
पी के शंकर जी की बुटी कावड़ियों की
जिसके सिर भोले का हाथ वो कभी बी न डोले
राधे राधे जप कर जो मत वाला हो गया,
कदम कदम का साथी नन्द लाला हो गया,
चंदा सूरज साई मेरा साई मेरा वास,
महादेव साई बाबा है साई है घनश्याम,
मेरा सावरा सुनेहे जिनु कल्ले
उन्हा दी हो गई बल्ले बल्ले
तेरी भगती नचाउंदी आ वे सहनु केह्डा आवे
सैया काले काले मैं तो हूर की परी,
चरण शरण में राख सदा शिव तेरी है दरकार
बम भोले शंकर भोले शिव शम्भू डमरू वाले,
भोले तेरे नाम के दीवाने आये है कावड़
पी के तेरे नाम की भुटटी चढ़ गई मस्ती
तेरी मुरली की मीठी सरगम,
भजे बांके बिहारी हर दम लेहारिये पट
चौबीस घंटे पी पी के रहे नशे में टुन,
मने भांग घोट के पीला गोरा मैं होजा
मेरी जान मरण में आ री से किसा लोक
यु न बोले गोरा रानी सावन का मेरे रंग
मुझे शिव को माना है जरा देर लगे गी,
फिर जल भी चढ़ाना है जरा देर लगे गी,
जिया नहीं लागे कही पे तेरे बिन सॉंवरे
बाजे बाजे तेरी मुरलियाँ की धुन सॉंवरे
डरना नहीं तू किसी बात के लिए,
गंगा जल ले जाना भोले नाथ के लिए,
ऐसा क्या जादू कर डाला मुरली जादूगरी ने
किस कारण से संग में मुरली राखी है
मत रोके डगर नन्द लाल मोहे छलियाँ धनी
क्यों राधा करे सवाल तू माखन मोहे
फूटी मटकी माखन बिखरा मधुबन में सवेरा
दानी बड़ा ये भोलेनाथ,
पूरी करे मन की मुराद,
जिसके हिर्दये में राम नाम बंद है,
उस को हर घडी आनंद ही आनंद है,
शीश गंग अर्धंग पार्वती,
सदा विराजत कैलासी,
बम बम लेहरी शिव भोले भंडारी,
महादेव ओम कारी नंदी का स्वामी ,
सुन भोले सुन शंकर सुन बात खोल कर कान,
तेरी भाँग से हूँ परेशान,
Previous
118
119
120
121
122
123
(current)
124
125
126
127
128
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com