YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
जब सारी सृष्टि का रखवाला है अपना डमरू
तो क्यों न इसके पास आके झूम नाच गा ले,
हर पल श्याम का शुक्र मनाऊँ,
ये मेरा रखवाला है,
सारे जग में तेरे नाम का डंका भज गया से,
माँ पारवती के संग में बाबा भोला सज गया
जपले भोले जी का नाम, ॐ नमः शिवाय,
संईयो मेरे सतगुरु दा दरबार अनोखा हैं
मैं ता सारा जग वेखिया सब धोखा ही धोखा
अकेली घेर लई मधुवन में,
श्य़ाम तैने कैसी ठानी रे,
कृष्णा खड़े मधुबन में हँसे मन-मन
मेरे भोले की महिमा जग से निराली है,
जो भी दरबार गया लौटा नहीं खाली है,
अर्पित करके दूध सुमन श्रद्धा से फिर
रोज सुबह शिव मंदिर जा कर शिव की पू??
मुहो मंगी जिसतो मुराद जन्दी मिल,
पत्थर दी मूर्ति दा फुला वाला दिल ए,
मेरा इतना कहना तू पूजा दे रे भोले,
मने हरिद्वार का मेला तू दिखादे रे
शिव शंकर मेरे शम्भू नाथ रे,
तीनो लोक में महिमा अप्रम पार रे,
जीवन तेरे हवाले भोले जीवन तेरे हवाले,
विश्वाश नहीं है तो कोरे कागज पे लिख वा
भोलेया तू भोला की की कम करदा ,
भुता दी बारात देख दिल डर दा,
हाथ सिर बढ़ कर तुम आज रखो,
अवढरदानी भोले शंकर आ कर पड़ा हु तेरे
साई धाम सुख कारी दीवानी बन गई दुनिया,
आओ सब नर नारी बाबा जी भर देंगे झोलियाँ,
तेरे चरणों में सिर को झुकाती रहु,
तेरे गुण गान भोले मैं गाती रहु,
तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा
तेरे टुकड़ो पे पलता हु गुजारा हो तो
हर हर महादेव जी जय शंकरा,
तू काल है महाकाल है,
भांग रगड़ के पिलाऊ भोला मुड़ बना ले ने,
चल हरिद्वार चालागे नंदी तेरा सजा ले
हो किस्मत वाले बच्चो तुम माँ से दूर न
गयी अकेला मुझे छोड़ ना कब मैंने ये
आज तेरे भक्तों पे सरकार हो जाए
लगादे मोरछड़ी का झाड़ा बेडा पार हो
श्यामा तू बाँका मोहना तू बाँका
श्यामा तू बाँका मोहना तू बाँका
मेरी कुछ भी नहीं थी औकात सावरे
दुनिया बदली जब से हुई मुलाकात सांवरे
सच्चे पातशाह मेरी बक्श खता ,
मैं निमाना,
तर्ज:- मेरे सिर पर रख दो बाबा
मन करले भजन राधा रानी को
कोई नाहिं भरोसो जिंदगानी को
असा मांगदे हा तेरा दीदार सावरे
मिल जाये सानु वी तेरा प्यारे सावरे
मैनु गिरधर गिरधर कह लेन दे
मैनु उसदे ही रंग विच रंग लेन दे
मेरा प्यारा श्याम आया नी मैं शगन मनावा
नी मैं शगन मनावा नी मैं वारि जावा
ऐसी जालम बजाई मुरलिया
मेरी यमुना बह गई गागरीया
ढोल नगाड़े भजते है बाबा तेरे मंदिर
नित नये मेले लगते है भूत नाथ के मंदिर
डमरू वाले बाबा तुम्हको आना होगा,
डम डम डमरू बजाना होगा,
बम बम बम बोल रहे मिल के सारे भगवा धारी,
भोले की बोलो जय जय कार बनी फिर मोदी की
राम का मंदिर बन दो शिव जी आके अवध
बम बम बोल रहे है कावड़िया,
सारा जग ढूंढ लिया कोई तुमसा न देखा,
मोहन तेरे जलवे में सारा ही जहान देखा,
करो ऐसी कृपा राधे तुम्हारी भक्ति मिल
ये मुरजाई हुई कलियाँ हमारी फिर से खिल
नजरो का जादूगर है मेरा श्याम सांवरा,
कदमा दे नाल आँख ला ले न करि मैनु वख
मैं लड़ लगाया तेरे तू शर्मा रख माये
जय शिव शंकर भोले नाथ,
देवो के तुम देव हो नाथ,
जल चढ़ावा तेरी कावड़ भी लें आवा,
सच्चे दिल से तने मनावा,
भोले का लग रहा से मेला,
ये धाम बड़ा से अलबेला,
झूला पे झूले प्यारी रानी राधिका जी,
ए जी सखियाँ गावत हां जी सखियाँ गावत,
बाबा मेरा काम करन का के लोगे,
सिर पे हाथ धरण का बाबा क्या लोगे,
तेरी कावड़ लेके चाले गूंजे बम बम की जय
तेरे नाम की माला हर पल सांसे मेरी
धड़कन की आहात में तेरी बंसी की धुन
ले गया ले गया दिल मुरली वाला दिल ब्रिज
कावड़िया कावड़ लाये रहे,
भोले की महिमा गाये रहे,
शिव को मना ले जय कारा लगाले मुख से
भगतो बोल बम बम,
जो मांगोगे सो पाओगे कभी सब को ये मिल कर
बोलो भोले नाथ की जय बोलो भूत नाथ की जय
बैठा जो खाटू में उस से कहना है धरा में
सारी उम्र तेरे संग रहना है,
साँसों का क्या भरोसा रुक जाए कब कहाँ
ईश्वर का नाम लेले हर वक़्त हर जहह पर
रज के राज्या सहनु माता ने
चरनी लगाया सानूं माता ने,
भोले/बाबा तेरे चरणों की ,
गर धुल जो मिल जाए,
छोड़के सारी चिंता छोड़के सारे ग़म
बोलो बम बम बम भोले बम बम बम
दर पिंडियां दे दर्शन करके मैं गद गद हो
मेरी रूह दाती खुश हो जांदी तेरा दर्शन
ईशा करके आये भोले पूरी कर छपड़ पाड़ के
तेरी वेट में बैठे सब शिव शम्भू चिलम हम
गले में तेरे सर्प की माला जटा में तेरे
बम लेहरी ओ मेरा बम लेहरी,
बम बम बम भोले बम बम बम,
इस सावन करेगी मौज,
तेरा डम डम डमरू भाजे गा कावड़ियाँ छम
कावड़ियाँ रुन झुँ नाचे गा,
Previous
120
121
122
123
124
125
(current)
126
127
128
129
130
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com