YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
क्या खूब है आज सजाया,
मिल कर दरबार लगाया,
मुझको कोयल बना दे श्याम तेरी बगियन की,
चेहकु उड़ती फिरू मैं श्याम तेरी
साई के दर को छोड़ के सारे जग से बेगाना
साई का दीवाना है मेरा दिल साई का
साहनु दुनिया ने दिता ठुकरा श्री राधे
श्री राधे साहनु ला ले चरणी ,
कलयुग के अवतार हैं साईं जग के
उनकी लाज को रखते है साई आये जो उनके
जब जब भी बाबा तुमसे नैनो से नैन मिलाये
जबसे मिली है सांवरे तेरी ये नौकरी
आदत सी बन गयी मेरी तेरी ये चाकरी
कावड़ियाँ जप बम बम शंकर महादेव से कोई
बेल पे बैठा झूमे जोगियां पी के भांग का
दूल्हा बना डमरुआ वाला,
हर घडी आप का ध्यान करता रहु,
और करता रहु आप की बंदगी,
मेरा सांवरिया गिरधारी करे लीले की
बाबा श्याम जी ओ खाटू श्याम जी ,
काह तो दूरियां बनाइयाँ मेरे श्याम
काहतो सोचा विच पाया मेरे शयम काहतो
देखि भगवे की शान जिसने सदमे में वो है,
तभी तो सारी दुनिया राम के कदमो में है,
ऊचे पहाड़ो पे बाबा का धाम निराला है,
अमरनाथ जो गया है भगतो किस्मत वाला है,
श्याम प्यारे मुरलिया सुना दे
अपनी मुरली पे हमको नचा दे
बिन पिये नशा हो जाता है
जब सुरत देखू मोहन की
डम डम बाजे तेरा डमरू नाचे कावड़ियाँ दम
क्यों वीरान अयोध्या राम बिना यु है,
संकट मोचन के घर में संकट क्यों है,
साई तेरा नाम तेरा नाम भजु,
इतनी शक्ति देना जो तू राह बताये चलू,
गोरा रिम झिम पड़े फुहार जे मस्त महीना
रे जल्दी रगड़े क्यों न भांग के लेगी
तू झोलियाँ भरनिया छड़ दे माँ असि मंगना
तू किरपा करनी छड़ दे माँ असि आना छड़ दा
दीदार हो गया मुझको मेरे गुरु का दीदार
सुखी परिवार हो गया मेरा गुरु की किरपा
मैं क्या मांगू तुम से गुरु वर,
मेरी तो हर सास तुम्हारी,
क्या मांगू सांवरे तुझसे जो तू ही मिल
तुम्हारी प्रेम बरखा में ये जीवन खिल
बावरे नैना भर रहे रात भर,
सोये जागे जागे सोये जाने किस बात पर,
रघुवर के दर्शन करने लाहौर में जाये
राम का मंदिर रावलपिंडी में बनवाये
गौ हत्यारे मरे गे सारे ना देंगे धमकी न
गाये काटेगा जो उसका काटेंगे हम,
तेरा ही दिया जीवन तुझपे ही लुटाना है,
जो कुछ भी दिया तुमने उसका शुक्राना है,
मेरा एक साथी है बड़ा ही भोला भाला है,
मिले न उस जैसा वो जग से निराला है,
जय जय माँ विच पहाड़ां,
दे माँ तेरी ज्योत जगे,
मेरे होठो पे हो तेरा नाम के जब मेरे
गाये रसना भी जय श्री श्याम जब मेरे
माँ दे दर्शन मुझे आस दर्शन की लेके मैं
ओ मैया जय हो तेरी ओ मैया जय हो तेरी,
संकट में लक्ष्मण है ये राम ने मान लिया,
संजीवनी लाने का हनुमान को काम दिया,
दीं दयालु बाबा मेरे आओ न आओ न,
आ कर मेरे संकट को मिटाओ न,
कलयुग के है इक देवता जिनका नाम निराला,
जो भी पूजे इनको खोले बंद किस्मत का
जो भी गणपति को प्रथम मनाये सफल सब काम
सफल सब काम हो गये सफल सब काम हो गये,
उठाई जा उठाई जा भोले बाबा जी की कावड़
लगाई जा लगाई जा लगाई जा सुट्टा भोले जी
ऐसा बना दे मुझे श्याम दीवाना,
बन के दीवाना गाऊ प्रेम तराना,
क्या ले जाएगा साथ संग क्या लाया है,
साई शरण में आजा प्राणी क्यों बरमाया
मानने वाले जगत मानते बोल रहे जय जय कार,
कलयुग में गूंजे दो नाम जय बाला जी जय
आठो पेहर गांव शहर,
गांव शहर आठो पेहर,
मेरे सपनो में आते है शिरडी के साई राम,
आंख रोती रही पाँव धोती रही,
मेरे साई का हाथ मेरे सिर पे रहा,
सिर पे दोनों हाथ फेर दे तेरा की घट जावे
तेरा कुछ न बिगड़े गा तेरा टाबरियां तर
भगता दी खैर झोली पाउन आई है,
भोली माँ भोली माँ,
जय जय जय महाकाल बम,
कालो के भी काल हो तुम,
गोरा तू घोट दे भंगियाँ बिन भांग रहा न
पिया फुट गइयो सिल्वटा तेरी भांग न घोटी
मेरे बजरंगी बाला तू जिसके साथ है,
मेरे मेहंदीपुर वाले तू जिसके साथ है,
साडी सुनले वे सैयां फर्याद वे साइयाँ
साडी सुनी न कोई जे गल बात ये बच्चा तेरा
ये सूंदर शृंगार सुहाना लगता है,
भगतो का तो दिल दीवाना लगता है,
प्रभु वाल्मीक भगवान तेरी सब तो ऊंची
तू ही सारा जगत रचाया है,
हरि बोल हरि बोल हरि हरि हरि बोल,
मुकुंद माधव गोविन्द बोल,
मंगल रूप जो मंगल करते मंगलमय भगवान है,
वो पवन पुत्र हनुमान है वो महावीर
दुनिया में दातार बहुत हैं दिखलाते
छोटा मोटा माल कमाकर बन बैठे व्यापारी
आई आई जुलाई सत आई जी,
हॉवे हॉवे वधाई वधाई जी,
शनि शिंगणापुर से मेरा भाग खुल गया रे,
जादू हो गया रे कैसा जादू हो गया रे,
ओ संवारे मेरे सरकार खुद से भी ज्यादा
तू जिन्दगी तू मेरा संसार खुद से भी
तेरी किस्मत को मैया पल में चमका देगी,
तू नौकर बन जा माँ का वो मालिक तुझे बना
शेरावालिये माँ ज्योता वालिये,
आया तेरे दर सहारा देदे दातिए,
दीं हीं तेरे धाम आये है मेरे घनश्याम,
डाल नजरियां ऐसी सांवरियां भिगङे बने
Previous
124
125
126
127
128
129
(current)
130
131
132
133
134
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com