YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
ये दीवानो की बस्ती है,
यहाँ मस्ती ही मस्ती है,
मैं तेरे द्वार पे आया हु हार के,
मुझसे नजरे चुराने की कोशिश न कर,
डोल रही नैया बाबा पार लगाओ ना
थाम लो पतवार मैं माजी बन जाओ ना,
मेरा श्याम सज गया है सेल्फी उतार लो,
मौका मिला नसीब से जीवन सवार लो,
साथी संगी न कोई सहारा सांवरे,
हार के हमने तुमको पुकारा सांवरे,
मेहंदीपुर के रणरंगी सालासर के बजरंगी
महावीर है दोनों दबंगी श्री राम प्रभ
इतना ऊँचा न उठाना प्रभु तुम्हे भूल
ना ही इतना गिराना मिटी में ही रूल जाऊ,
बाबा सुन बाबा मेरी दिल की पुकार,
तेरे होते हुए क्यों बाबा जाता हु मैं
संतों गगन मंडल करो वासा ,
यहाँ देखो अज़ब तमाशा,
मैं निर्धन लाचार बाला जी क्यूकर
खुला लाटरी मेरी भी मैं दर पे तेरे आउ,
इक वीर दे दे हॉवे गा एहसान दातिए,
वीरा बाजो लगे सुना यह जहान दातिए,
मोहे सुन सुन आवे हासी पानी में मीन
शिरडी नगर का प्यारा है नुरानी है मंजर,
बहता है यहाँ देखो रहमत का समंदर,
मेरे घर के आगे श्याम तेरा मंदिर बन
जब खिड़की खोलू तो तेरा दर्शन हो जाये,
अगर श्याम से नाता है तो क्यों गबराता
दुनिया के आगे तू क्यों हाथ फैलता है,
बाला जी तेरे दरबार में दीवाने आये है,
मस्ती में तेरी दुभ के हम मस्ताने आये
गणपति अष्ट विनायक तेरी भक्ति में है
तेरी प्रथम करे जो पूजा मिले उसी को
सुनो फरयादा वे सोहने बाबा तेरे बिन
मेरी आवाज सुन मेरी फरयाद सुन,
मेरे साईं नाथ ने क्या से क्या बना दिया,
माँगा था कतरा मैंने दरिया बना दिया,
तीर चला के नैणा दे मैनु घ्याल कर गया नी,
सखी काली कमली वाला नी मैनु कमली कर गया
गज़ब सरकार का वो लख दातार का,
क्या कहना शृंगार का श्याम सरकार का,
नाम तुम्हारा तारनहारा,कब तेरा दर्शन
जिस की रचना इतनी सुंदर वो कितना सुंदर
ना हम किसी के ना कोई हमारा ,
झूठे जगत से किया किनारा,
फागुन का मेला जो आया छोड़ चलो सब काम है,
करने वाले श्याम है कराने वाले श्याम
मेरे दिल को चुरा के ले गया ले गया,
वो नटखट नंदलाला,
सज के सवरके सावरियां लागे बड़ा प्यारा,
बड़ा प्यारा लागे है हटे न नजर मुखड़े
साई नाथ की पालकी चली साई नाथ की पालकी,
तू बहाँ मेरी फड़ लै,
फड़ दा न कोई ,
कब तक तेरी आस लगाए,
ये तो बता जाओ दर्श दिखा जाओ साई दर्श
मेरी ज़िंदगी सजा के अपना बना लिया,
आँखों आँखों में श्याम ने दिल को लुभा
श्री राधा श्री राधा श्री राधा श्री
नर कपट खटाई त्याग करा कर काम भलाई के,
तेरा होजा गा कल्याण भजन कर ले रघुराई
मेंहदी रची थारे हाथा मे,
उड रहयो काजल आंख्या मे,
मेरा दिल अटका तेरी मूरत पे,
मुझको तो किसी की खबर नही,
तेरे दर्शन की अर्जु दिल में हर घडी
तू बेफिक्र हो के बैठा है मैं तेरा
महोबत तुमसे की मोहन ज़माने को भुला
न अपना कुछ रहा मुझमे तुम्ही पे सब लुटा
खाटू वाले श्याम ये कैसी माया है,
या लीला धरी ने खेल रचाया है,
कुञ्ज की हर गली मुस्कुराने लगी ,
राधिका श्याम के गीत गाने लगी,
बाबा श्याम बाबा ॥
मेरे श्याम सांवरे तेरा ही सहारा है,
मेरी नैया का तू ही किनारा है,
हल कर सका नहीं कोई ऐसा सवाल हु,
हनुमान मेरा नाम मैं अंजनी का लाल हु,
कन्हैया तेरी यादो में मैं जागु अब रातो
मैं दिल को सकूँ जरा ये चढ़ा है जनून
माँ छोटा सा घर मेरा तुझे कहा बिठाऊ,
तू ही ये बता दे तेरा कहा भवन सजाउ,
आँख भर आई तुझसे मिली जो नजर,
दिल उमड़ने लगा है तुझे देख कर,
शृंगार तेरा लखदातार किसने किया रे,
सिर मोरछड़ी प्यारी लागे मन मोह लिया
राम बेचने आया मैं श्याम बेचने आया,
दो रोटी की खातिर मैं भगवन बेचने आया,
तू कहा गया ओ बांके बिहारी,
गइयाँ तेरी रोये रही,
लग गई लग गई श्याम नाल यारी लग गई,
कोई बिछुड़ गया मिल के ॥
देना है तो दीजिए जनम जनम का साथ ।
मेरे सर पर रखदो सतगुरु अपने दोनों यह
रोज रोज तुम्हे क्या बतलाऊ अपने मन की
छोटी सी अर्जी मेरी अब तो सुनो हे नाथ,
जबसे लगन श्याम से लागी मजा जीने का आया
ये नशा न उतरे मुझपे ऐसा जादू छाया है,
हम गुन्हेगार है तेरे श्याम बरसो से,
मांगते है शमा तुझसे तेरे भगतो से,
धुणो तप राम को होव कोई बड़ भागी
जां न साचा सतगुरु मिलया बांकी सुरता
साईया वे साईया साईया वे साईया,
मैं तेरे उते आसा वे लइया,
शिरडी नगर का महाराजा मेरा साई पिया
करता कर्म है अन दाता मेरा साई पिया
दूर है न ये किनारा मेरे श्याम,
दूर है न ये किनारा ना समज आये मेरी,
इक तेरा सहारा मिल जाये राधे,
दुनिया की परवाह नहीं करता,
राम का ऐसा दीवाना दूसरा देखा नहीं,
दूसरा देखा नहीं दूसरा देखा नहीं ,
जा रहे हो तो जाओ ब्रिज छोड़ कर सबका दिल
प्रेम ब्रिज सा कन्हैया नहीं पाओ गे,
Previous
222
223
224
225
226
227
(current)
228
229
230
231
232
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com