YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
आजा भोले नाथ साथ में मिलके रंग
में घोटुंगा भांग नाथ फिर पीके धुम
आया तेरे भक्ता का टोला ओ भोले,
माच रहा चौगरदे रौला ओ भोले,
तेरी मस्ती में नचके मलंग हो गया,
चांदी चांदी करा दे हाथ तंग हो गया,
बाबा सिद्ध बलि हनुमान देदीयो भगता पे
माता अंजनी का लाल करदो भगता ने निहाल,
तेरी सूरत दिल में मेरे उतर गई मेरी
तूने ही बनाई बिगड़ी सवर गई श्याम,
तेरे साथ कभी था खेला,
अब पास नहीं है डेला
धाम खाटू जाओगे खाली हाथ ना आओगे,
जो भी तुम चाहो गए मेरे सांवरे से पाओगे,
श्याम मुरारी की बंसी बड़ी कमाल,
ओ मेरे गिरधारी की बंसी बड़ी कमाल,
यह जग दुनिया वाले हमे पागल केहते है
हम अपने सांवरे की मस्ती में रहते है
ऐ श्याम धणी तू मस्त मस्त,
जहाँ बनती है तक़दीरें अजूबा दवार है
लजाये फूल भागीचे गज़ब शृंगार है तेरा,
मेहंदीपुर के बाला जी हमे तेरा सहारा
जब जब भी भीड़ पड़ी तुमको ही पुकारा है,
होने लगी है किरपा अब नजदीक आ रहे हो,
नैनो के रास्ते प्रभु दिल में समा रहे
ज़िंदगी सवार देता है,
संवारा इम्तेहान लेता है,
ढूंढ़ती हु फिरती हु तुझको कब मिलोगे
क्यों कही दीखते नहीं हो नैना हुए मेरे
नर की शोभा हैं नारी,
नारी से दुनिया हारी,
खाटू वाले तेरा दर हैं ऐसा,
श्याम बाबा तेरा दर है ऐसा,
फरयाद तुमसे मेरी मेरे श्याम संवारे,
रहू सेवा में तेरी दिन रात संवारे,
ये क्या जादू है प्यारे सांवरिया,
क्यों बैठा अब करके के पर्दा,
मेरी श्याम से हुई है यारी,
खुल गया किस्मत का ताला,
छोड़े ना ये मुश्किल में थामे रहता हाथ
पीछे पीछे चलता हु मैं आगे आगे श्याम
भज गोविन्दम्
जय जय हनुमान मेरे तेरे भक्तों ने जोत
आजाओ हनुमान मेरे तेरे चरणों मे अर्ज
मैं तो मेरे श्याम की दीवानी हु दीवानी,
श्याम के सिवा न मेरी किसे ने जानी,
जगदम्बे चोला मेरा रंग दे रंग दे ऐसे
उतरे ना जीवन भर भर रंग ऐसा जीवन में,
श्याम तेरे दीवाने श्याम तेरे मस्ताने,
तुझसे मिलने आ गये खाटू धाम,
सज गया मेरा संवारा राधे की हवेली में,
राधे की हवेली में श्याम राधे की हवेली
मेरे श्याम चले आना घनश्याम चले आना,
अब तक तो निभाया है तूने आगे भी निभा
श्याम तेरा मेरे घर पे सदा आना जाना बना
तू आये कभी मैं आउ ये प्रेम पुराना बना
पाके घुंगरू मैं नचा हारावलिया
तेरा दर नाहियो छड़ना
मैया मैं द्वार तेरे आई आई बनके
श्रद्धा के फूल चुनके लाई लाई चुन के
बेटे का सम्मान है जग में बेटी का कोई
दुनिया वालो मुझको बता दो बेटी क्या
तेरी याद बड़ी तड़पाये सांवरा आजा रे,
मेरा पल पल बिता जाये सांवरा आजा रे,
राजा हो या भिखारी सब को येही बीमारी,
टेंशन से अगर तुझको आराम चाहिए,
बाबा ध्यान मेरा भी करले कबसे खड़ा हाथ
खड़ा हाथ मैं जोड़ सँवारे खड़ा हाथ मैं
किस्मत का मारा हु सँवारे प्यार की
साची गल सुनी है साईं सुल्तानी है मेरा,
चाहे कोई कुछ भी बोले साईं भगवान है
मेरी करदे कन्हैया पूरी आस मन की,
लुटा दिया भण्डार खाटू वाले ने,
कर दिया मालामाल खाटू वाले ने,
कान्हा रे कान्हा कान्हा रे कान्हा,
ओ मेरे कान्हा हे प्यारे कान्हा,
लाला आओ जी माखन खावो जी,
अपनी यशोदा मैया को ना सतावो जी,
कान्हा रे कान्हा रे तोहरे बिन लगे नही
नैनो ने कैसा जादू किया रे तोहरे बिन
सावरिया सरकार मेरे सावरिया सरकार,
ब्रम्हा भोले करते मेरे कान्हा का
कन्हैया तोरी बंशी में सात छेद रे,
सात छेद सात रस सातों भेद रे,
देखो एक बाला जोगी लला के दर्शन आयो,
मैया यशोदा जी के द्वार,
ओ गणनायक महाराज, सुमिरा जोडू दोनों हाथ
गजानन मैहर करो, गजानन मैहर करो
किवे मुखड़े तो नज़र ह्टावा के तू ही
दिल करदा है के देखदी ही जावा के तू ही
तेरे जैसा यार जगत में मैने टोहेते भी
धन्य सुदामा टौटे मे भी स्वाभिमान
जो मात पिता को न पूजे, उसका जीवन बेकार
मात पिता से बढ़कर जग में, कोई तीरथ न धाम
तु राजा की राज दुलारी में सर्फ लगोटे
भांग रगड के पिआ करू में कुण्डी सौटै
हाल ए दिल अपना किसको सुनाये,
मुझे ये कैसा प्यार हो गया,
मेरी प्राथनाओ में कहो क्या कमी थी,
प्रभु आते आते बहुत देर करदी,
गली गली में धूम मची है बाला जी के नाम
बोलो जय बोलो जय जय सीता राम की,
आओ तुम्हें कान्हा से मिला दूँ, मिलवा
बड़ी दूर से मैं आया तेरे द्वार सांवरे
सच कहु आया दुनिया से हार सांवरे,
बिन पैसे संसार चले न सुनो सांवरे
पैसे से ही कुटुम का बिला पैसे की रिश्
चिंतापूर्णी माँ ओ मेरी चिन्ता हरनी
तेरा पिपला हेठा डेरा वेखन नु जी करदा
नहीं होगा तेरा दीदार तो मैं लौट
मगर ये याद रखना सांवरे मैं फिर से
श्याम अपने दीवाने पर एक कर्म कमा देना,
जिस दिन मैं तुझे भूलू दुनिया से उठा
श्याम से मिलना है तो बंदे चल खाटू में
ओ बन्दु रे श्याम प्रेमियों की रहती है
Previous
221
222
223
224
225
226
(current)
227
228
229
230
231
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com