YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
खाली हाथ आये थे खाली नहीं जाना है,
दिल चुराने वाले श्यामा दिल तेरा
आसरा एक तेरा एक तेरा सहारा,
सुनले फरियाद मेरी आ मुझे दे किनारा,
जब घर से चलो लो साई का नाम,
गाडी में चङो लो साई का नाम,
मेरे कान्हा मुझे तूने इतना दिया,
मेरे बाबा मुझे तूने इतना दिया,
मैं तो आता रहा तेरे दर पे सदा,
मैया तुझको भुलाने को,
ज़िंदगी में भरा एक नया रंग है,
तू अकेला नहीं सांवरा संग है,
मैंने सांवरा सलोना पसंद कर लिया,
जी भर के देखा नजर बंद कर लिया,
हनुमान मेरी नैया उस पार लगा देना,
अब तक तो निभाया है आगे भी निभा देना,
परदेसी हु बाबा बड़ी दूर से आया हु,
थारी खातिर भक्ति का नजराना लाया हु,
ओ बेखबर तुझे क्या पता मेरे साई ने मुझे
मैं जानू मेरा साई जाने,
एक बार माँ आ जाओ फिर आके चली जाना,
हमें दर्श दिखाओ दिखला के चली जाना,
आज भिगो दे हमको बाबा भक्ति की रस धार
बाबा तेरे प्यार में नाचे गे दरबार में,
नजर दया की प्यारे जबसे श्याम की हो गई,
सच कहता हु बीच भवर में नैया मेरी तर गई,
श्री राम के काम को पल में करने वाला,
ये है बजरंग बाला,
जबसे मुझे ये तेरा दरबार मिला है,
प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है,
श्याम तू क्या जाने खड़ा है कोने मैं एक
हसरत से वो तुमको देखे करे येही अरदास,
श्याम भगतो श्याम भगतो श्याम भगतो,
प्रेमी होकर क्यों चुप बैठा बजा ले
जैसे जैसे दर पे तेरे झुकता चला गया,
वैसे वैसे मैं तो ऊंचा उठता गया,
सांवरियां थारा कसके पकड़ लिया पाँव,
छुड़ाया भी न छोड़ागा न माहरा श्याम ॥
बधाई हो बधाई हो
बधाई दो सब आज मेरी लाडो का आज जनमदिन है,
माँ रती तेरे नाम दी चंगी,
जेहड़ी विनती ते चढ़ जावे रती तेरे नाम
तुम हमारी थी मईया जी, तुम हमारी हो,
तुम हमारी ही रहोगी, माँ मेरी अम्बे
मोहे दरस दिखा, दुर्गे मईया
मैंने ओट है माँ, तुमरी लईया
तेरी गलियों की जोगन मैं जबसे बनी,
ज़िंदगी दिन वो दिन स्वर्ती रही,
किस्मत का खोल देती ताला है,
दीदी का खेल ही निराला है,
जो देखे भाव भक्तो के प्रबल तो सांवरे
प्रेम से हो गया कोई समप्रित सांवरे
हरिदास के बिहारी तुमसे न कोई दाता,
आये जो दर पे तेरे,
घाटे वाले बाला जी तेरा सच्चा द्वारा
तेरे दर पे आये बाबा तेरा ही सहारा है,
क्या खेल रचाया है,
तूने खाटू नगरी में बैकुंठ बसाया है,
खाटू के श्री श्याम प्रभु मेरी पहचान
सांस में एहसास मेरा और मेरा अभिमान है,
मेरे घर के आंगन में मेरे श्याम चले आओ,
मेरे श्याम चले आओ ॥
हमें और जीने की चाहत न होती
अगर तुम न होते, अगर तुम न होते
कार्तिक के जाते ही मन में चाव चढ़ गया,
सांवरिये से प्रेम थोड़ा और बढ़ गया,
सो तेरी मेरा जी करदा तेरे चरना विच बेह
अरे तू भजवे बांसुरी मैं तेरी महिमा
किरपा है खूब तेरी खूब है आशीर्वाद,
शत शत नमन तुम्हको तेरा हम करे धन्यवाद,
घर आये भगवान दिन सोहना चड़ेया,
आज खुशिया दे नाल साड्डा वेहड़ा भरिया,
निगाहें मिलाकर गर बदले ज़माना,
ज़माने की कोई भी परवाह नहीं होती,
दर जो तेरा है पाया तो किस्मत खुल उठी है,
ववर में मेरी नैया अब तो रूकती नहीं है,
सोहने साई दाता रेहमते वलियाँ,
मेरी बांह नहीं छड़ना,
मेरे इस परिवार का खर्चा तुझसे ही चलता
तू जो संग चलता है,
अब न लागे जिया घर में परिवार में,
लुट गई लुट गई श्याम के प्यार में,
कभी मेरे दिल में झाको साईं आके,
दुखो पे मरहम लगाओ साईं,
मेरी जुबा में इतना असर दे होठो पे तेरा
हम रहे और या न रहे साईं तेरा दरबार रहे,
गोकुल में बाजत बधाई,
ऐरी माई मैं सुनके आई,
अब तुम बिनु कछु नाहीं भावत कान्हा,
जिय गति जल बिनु मीन की नाईं,
तेरे दर पर सर झुकाया तुझे दुख में हम
बस जी रहे हैं बाबा तेरे नाम के सहारे,
मेरे घर से साई तेरा शिरडी है दूर,
मेरे घर को ही शिरडी बना दो रे साई,
तू कन्हियाँ से नजरे मिला तेरी किस्मत
सिर इसके आगे तू झुका बात बिगड़ी भी बन
मेरी जान निकल ना जाये साईं मुझे दर्शन
मेरे सपनो में आ जाये साईं मुझे दर्शन
मैं सब कुछ हार के बाबा तेरी चौकठ पे आई
संभालो अब मुझे बाबा मैं सब कुछ छोड़ आई
शरणागत की शाम बाबा लाज बचाओ जी,
थारी मोरछड़ी लेहराओ जी थारी मोर छड़ी
मेरे हारा वालेया सुन सजना,
असा प्रीत तेरे नाल लायी होइ है,
माँ की ज्योति जले,
माँ के जैसे ज़माने में कोई तो नहीं,
सहनु अपने ही रंग विच रंग दे,
रंग दे ओ सावरिया रंग ओ सावरिया,
मुझको कोयल बना दे श्याम तेरी बगियन की,
चेहकु उड़ती फिरू मैं श्याम तेरी
जब तक रहे तन में प्राण सांवरे,
बस करता रहु तेरा गुण गान सांवरे,
श्याम बाबा से जिनका सम्बन्ध है,
उनके घर में आनंद ही आनंद है
तेरे रज रज दर्शन पांवां
दे चरना च थां दाती
चल वे मना चल उथे चलिये,
जिथे बाण गंगा दा पानी रुत मस्तानी,
जेहड़े करन गुरा नाल प्यार प्यारे लगदे
लगदे ने भी लगदे ने
Previous
223
224
225
226
227
228
(current)
229
230
231
232
233
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com