YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
तूने भुलाया बाबा लो मैं आ गया,
तेरा दर ये बाबा मन को भा गया,
ज़िंदगी ज़िंदगी तेरे नाम लिख दी
तुझको चाहा तुझको पूजा तू ही मेरी
हम मतवाले है चले साई के देश,
यहाँ सभी को चैन मिले गा कभी न लागे ठेस,
आता रहु गाता रहु मेरे बाबा तुझको
दिलकी तमाना है येही मेरी मैं देखु तुझे
भोले की बस्ती शाई है मस्ती डीजे रहा
आज मने नाचन दे नाचन दे मने आज,
तू जैसा भी है दिलदार तू अच्छा लगता है,
तू जैसा भी है दिलदार ....
सब कुछ देना सांवरे पर अहंकार मत देना,
वरदान हमतो ये हमेशा तुमसे ही माँगा
आपकी महफ़िल आपके गीत,
आपका ही शृंगार करू,
बड़ी दूर से चल कर आया हु,
मेरे बाबा तेरे दर्शन के लिए,
दिल में तू श्याम नाम ले ज्योति जला के
आएगा मेरा सांवरा दिल से भुला के देख,
के संकट आता है के दिल गबरता है,
मेरी हर मुश्किल का मेरा ये हल बन जाता
तेरे रस्ते के मुसाफिर है प्रभु,
थाम लो दामन हमारा हे प्रभु,
एक तारा भज दा जी हर वेले गोविन्द
जग कमली कहंदा है ते मेनू कोई फर्क नही
साईं से जा के मांग ले सच्चा हजूर है,
खाली नही लौटाएगा किस्सा मशहुर है,
मतलब की है दुनिया साऱी,
सच्ची श्याम तुम्हारी यारी,
दिल दीवाना ढूंढ़ता भगतो के पाले में,
मुझको कन्हियाँ मिल गया खाटू के मेले
श्याम नाम हारे का सहारा जग का दाता जग
सब का पालन हार,
आया जबसे मैं तेरे दवार सांवरे,
तूने इतना दिया है मुझे प्यार सांवरे,
हम जबसे खाटू जाने लगे खुशियों के बादल
मेरी ये ज़िंदगी बदल सी गई,
श्याम जी मोहे रंग दीना अपने ही रंग में
देखु जिधर कन्हाई तू ही तू दे दिखाई ऐसा
तुम मुझे यु जला ना पाओगे,
जली लंका मेरी जला मैं भी,
जब निकले कन्हैया मेरी सांस रे,
चले आना मुरारी मेरे पास रे,
खाटू धाम महान है बड़ा ही सूंदर धाम है,
यहाँ पे हारे का साथी रहता बाबा श्याम
संवारे तेरी महफ़िल के चर्चे बड़े,
आप का मुश्कुराना गजब धा गया,
अपनी शरण में लीजिये हमको भी श्याम
इतनी दया तो कीजिये हम भी तो है
सुनले भजन मेरे भले सुर ताला हो न हो,
किसको खबर के कल तेरा ये लाल हो न हो,
म्हारा भोला लहरी थारी तो जटा में गंगा
हम हाथ उठा कर कहते है हम हो गए खाटू वाले
खाटू वाले के नीले वाले के,
ये कर्म तेरे ये कर्म तेरे यह मनवा के
ये जीवन के आधार तेरे,
चाहे जल्दी बदले चाहे धीरे धीरे,
मेरा सांवरिया सरकार बदलता तकदीरे,
छोड़ जाने दे अब तक हुआ जो हुआ श्याम को
रात भर सिरहाने वो बैठा हुआ तुझे लगता
ये माटी में मिल जाएगी,
मिल जाएगी रे बन्दे कंचन काया कंचन
संकट आये मन घबराये चिंता फ़िक्र तू मत
मेरा श्याम दौड़ा आयेगा विश्वाश तू
खाटू आकर चले गए जा कर मुझको भूल गए ॥
बोलो इतने दिन क्या किया क्या किया क्या
दौलत सोहरत है केवल संसार के लिए,
हम तो प्रेमी पागल है तेरे प्यार के लिए,
मोर पंख को संवारिये ने इतना दिया समान,
शीश पे दाहरण करके देदी नई पहचान,
साई नाम की माला जपना,
साई नाम का अमृत चखना,
वरदान यही दे दो मेरे सतगुरु सुखदाते ,
बीते ये मेरा जीवन तेरे गुण गाते गाते,
लड्डू गोपाल मेरा लड्डू गोपाल
छोटा सा है लला मेरा करतब करे कमाल,
किना सोणा नन्द जी दा लाला किना सोहना,
किना सोणा नन्द जी दा लाला मोहन मुरली
मेरे मन में बस गये राम:
मैं दुनिया दारी छड़ के साइयाँ,
तेरा इश्क़ कमोना है,
साई शरण में आओगे तो समजो गे ये बात,
रात के पिशे दिन आवे है दिन के पिशे रात,
कन्हैया रुलाते हो जी भर रुलाना,
मगर आंसुओ में नजर तुम ही आना,
यूँ मुँह ना मोड़ो माँ,
सुन लो मेरी पुकार,
जग का रिश्ता कच्चा धागा साई का रिश्ता
जग की और तू क्या देखत है देखता जा तू साई
सेवक को अपने साँवरे यु ना सताइये,
पलके विछाये राह तके आ भी जाइये,
सब का मालिक एक है ये कहते तुम साई,
मेरे मालिक तुम ही हो दिल में तुम्ही
जब वक़्त बुरा किस्मत भी इंकार करती है,
बस एक नजर किरपा की चमत्कार करती है,
रोटी हुई आँखों को तूने ही हसाया है,
तू ने इस जीवन को जीना भी सिखाया है,
साई दर पे जो सिर को झुकाये,
उस को साई गले से लगाए,
बाबा मेरी रक्षा करना,
साई मेरी रक्षा करना ॥
दिल पे श्याम लिखा है हर जगह पे श्याम
मेरे आँखों में देख कन्हैया आंसू पे
साई के उजालो मेरे साई के उजालो,
आखो में सिमट आउ अंधरों को निकालो,
बाबा जब भी जिसने तेरा नाम पुकारा है,
तूने उस जीवन को हाथो से सवारा है,
साई लाडी शाह ने आप भुलाया,
विच नकोदर डेरा लाया,
जितने दिन यु व्यर्थ कटेगे,
फिर न कभी वापिस मिले गे,
शंकर नमामि शंकर नमामि,
अंतर यामी और निष्कामी,
श्याम सूरत है कितनी भली देखने सारी
चली चली चली चली खाटू चली,
प्रेम तुमसे किया तो गलत क्या किया,
ज़िंदगी ये अब तो तेरे नाम है सँवारे,
Previous
229
230
231
232
233
234
(current)
235
236
237
238
239
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com