YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
अगर ब्रज का बना दो मोर राधे ना चाहु कुछ
जबसे सांवरे से नाता मैंने जोड़ा,
मैंने श्याम के भरोसे सब छोड़ा,
हम कब से है साई तुझपे फ़िदा कुछ याद
ये शायद जन्मो का रिश्ता कुछ याद नहीं,
लग जाएगी लगन धीरे धीरे,
सांवरे से होगा मिलन धीरे धीरे,
साँवरिया तुमसा नहीं इस अम्बर के निचे,
इसी लिए तो डोल रही है दुनिया पीछे पीछे,
सबकी बिगड़ी तू ही बनाये बिगड़ी मेरी
ओ शिरडी के साई बाबा एक झलक दिखा दो न,
एक तमना श्याम है मेरी दिल में वसा लू
हर पल उसी को निहारा करू,
साई मुझे कदमो में जगा शाम सेहर दे,
खाली है तेरे सामने दामन इसे भरदे,
बता दो सँवारे मुझको यु कब तक तुम
की परखोगे भला कब तक यु कब तक आज़माओगे ,
हम श्याम नगर के वासी है,
यहाँ दूध सी गंगा बहती है,
रिंग्स के दरबार में बेठियो मेरो श्याम,
यो सबसे अखियाँ लडावे,
मरघट वाले बाबा की शोभा सबसे न्यारी,
राधा हमारी गोरी गोरी संवाला सलोना
के जोड़ी का जवाब नही,
ओ दीवाने तू क्या जाने तू क्या जाने ओ
ओ दीवाने तू क्या जाने रजा हहिकत को,
किरपा मेरे साईं की मुझपर अब कुछ भी नही
शिरडी वाले से रोशन है मन का कोना कोना,
झंडा झूलदा घुंघरूया वाला मईया जी तेरे
तेरे दर ते धयानू आया,
तेरी तलाश में गुजरे है हम कहा से कहा,
अब आ गये है तो जाये तेरे मुकाम से कहा,
बाबा तेरा साथ रहे ॥
खुशियों की हो सुबह,
साई नाम की जपले माला रे,
बन जा तू भी किस्मत वाला रे ॥
वृन्दावन की कुंज गली में डाका पड़ने
थाम के रखियो गगरी सिर पे माखन लूटने
दिल साई का मंदिर है,
जरा गौर से देखो,
हम भूले तुम्हे कई बार हमे तुम श्याम
रहे सदा लुटाते प्यार हमे तुम श्याम
इतनी विनती है तुमसे कन्हियाँ,
अपनी सेवा में मुझको लगाना,
मेरे अंदर अंदर कोण माता यशोदा बोले,
तेरे चरणों में रहता है,
संसार सांवरे नही तुझसा मैंने देखा
सीताराम सीताराम सीताराम सीताराम,
भजमन राम राधे श्याम राधे श्याम राधे
हर बात को तुम भूलो भले माँ बाप को तुम मत
उपकार इनके लाखो है इस बात को तुम मत
बड़े प्रेम से मेरा चलता गुजरा,
तुम्हारी दया से तुम्हारी किरपा से,
श्याम जाने जिगर तूने पहली नजर जब नजर
दिल तो घायल हुआ मैं भी पागल हुआ,
नवनाथों जैसी भक्ति न मिली तो क्या हुआ,
जीवन में कुछ भी और न मिला तो क्या हुआ,
झूठे रिश्ते और नाते झूठी दुनिया की
झूठा है ये संसार मैया जी बस सच्चा है
कन्हियाँ ओ कन्हियाँ कन्हियाँ ओ
मैंने दिल तुझको दियां,
साई पे फूल चढ़ाने वाले फूल बने गा तेरा
काँटों की बरसात भी हो तो महक उठे गा
दुःख का बादल जब जब मुझपे छा गया,
नीले घोड़े चढ़ कर बाबा मेरा आ गया,
कभी तेरी चौकठ न छोड़ेगे हम,
चाहे ख़ुशी हो बाबा चाहे हो गम,
जै जै गौरा मां तेरे ला ल नू मनावां,
लाल नू मनावां तेरे बाल नू मनावां,
इशारा तेरी रहमत का अगर एक बार हो जाता,
तो उजड़े दिल के गुलशन में फूलो गुलजार
सजी स्वर्ग सी खाटू नगरी हर और है उजाला,
आ गई देखो शुभ ग्यारस चमके ये जग सारा,
चलो रे शिरडी में है पावन धाम साई ने
सारे बिगड़े बनालो काम साई ने सबको
वारी जावा वारी जावा सांवरी सुरतियाँ
ऐसा शृंगार तेरा किसने सजाया है,
साई दा मैनु चढ़ गया रंग,
साई दा मैं मस्त मलंग साई दा मैं मस्त
भोले नाथ सिया छोड़ो मोरी बहियाँ,
मानु न थारी बात पी हर जावन दे,
प्रेम से बोलो एक बार साई राम,
जय जय राम साई राम,
उसकी रजा से शिकवा कैसा ये इंसान का खेल
किसी की नैया का मांझी बन जाता है,
किसी के जीवन का साथी बन जाता है,
चाहे रूठो या राज़ी रहो,मुझे दर पे
मैं हु हर हाल में तेरा फैसला सुनाना
तूने कहा था जो मेरे दर पे आता है,
मालिक की किरपा से हर दुःख मिट जाता है,
ये सूरज चाँद सितारे सब शीश झुकाये तेरे
ये अखियां बात निहारे जी लागे नाही तेरे
जे तू अखियाँ दे सामने नही रेहना ते
बड़ा डिसेंट सांवरिया एक्सीलेंट
कलयुग के देवों का प्रेसिडेंट
मिन्दर थारो सोवणो धजा ऊङे असमान,
दुखिया आवे द्वार पे मा धरे आपरो ध्यान,
मोर छड़ी ले आन सावारो नीले के अशवार,
भवर में डोल रहा सरकार....
संसार के जीवो पे आशा न रखा करना,
जब कोई न हो अपना,
कान्हा जी मोहें प्रीत की रीत सिखा दो,
हिंय धरि हरी दरसन नित पाऊँ,
सँवारे की सेवा में जो भी रमजाते है ,
बाबा ही संभाले उन्हें वो फिर दुःख ना
मुझे क्या हो गया रे मुझे क्या हो गया रे
दिल मेरा ले गया वो बचते बचते,
गरीबो के दाता हो अगर तुम मुरारी ,
मेरी पार नैया लगानी
रख दिल में भरोसा हनुमान होंगे संग,
रख दिल में भरोसा तेरी सुनी सुनी
हर कदम मेरा बड़ेगा सांवरे दर पे तेरे,
सर झुका है सर झुकेगा सांवरे दर पे तेरे
मैं खड़ा द्वारे कबसे दर्शन को नैना
अब नैन मेरे पथराये दातिए,
Previous
227
228
229
230
231
232
(current)
233
234
235
236
237
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com