YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
कोई कहे हमें श्याम दीवाना कोई कहे
पर हम शान से कहते है,
बार बार मैं तुम्हे पुकारू सुन लियो
नैया हमारी श्याम आके लगाओ पार,
ओ मेरे प्रभु ओ मेरे प्रभु दुनिया के
दीन दुखियो के आधार हो तुम,
राम राम सिया राम जय जय वीर हनुमान,
तेरे चरणों में ही आकर तेरा दीदार करू,
सँवारे मेरी कलाही थाम लो एक बर,
गिर पडू न मैं अकेला ओ मेरे दिलबर,
रंग लाइ है बर्बरीक तेरी क़ुरबानी,
आज घर घर में पूज रहा है शीश के दानी,
मैं क्या जानू भक्ति क्या है मैंने तो
औ साई मैंने तुमको दिल से याद किया है,
आ गए, दाती दे दरबार, दीवाने आ गए
दाती दे दरबार, दीवाने आ गए
मेरे साईं नु समज ये आइयाँ रमज़ा इश्क
हर किसे नु न समज आइयाँ रमज़ा इश्क दिया,
भोले बाबा भोले बाबा भोले बम बम,
तेरे ही सहारे मेरे मिटे सारे गम,
मैं नीवा मेरा मुरशद उचा,
जिहने नीवियाँ दे नाल लाई,
होली खेलनी ऐ आज तेरे नाल वृन्दावन
वृन्दावन रेहान वलियाँ,वृन्दावन रेहान
तेरे इश्क़ दी रीत निभेदी हाँ,
वे मैं श्याम तो सदके रेह्न्दी हाँ,
तेरा दर मिल गया मुझको सहारा हो तो ऐसा
तेरे टुकड़ो पर पलता हु,
मैं नित मंदिरा न आवा,
श्याम तेरे दर्शन नु,
सारा सारा दिन मेरा दिल नही लगदा बाबा,
सारी सारी रात तेरी बात मेरा दिल करता
करदा हां अरदास साईं जी एह्नु करलो हूँ
तेरे दर दा हां मैं भिखारी झोली भर एक
आया हु बाबा दर पे , कृपा तु मुझपे करना,
मेरी नैया पार करना-॥ बन करके श्याम
दर आमिये नी तेरा दर आमिये नी,
सारिया तो सोना तेरा दर आमिये ,
हारा वाले जी तेरे बिना नही रहना,
कुण्डला वाले जी तेरे बिन नही रहना,
अब साई छतर की छाया में ,
थक हार के आ बैठे है,
नजर सँवारे तेरी बस एक नजर,
मुझपे प्रभु है उसकी का असर ,
श्याम बाबा की लगी मोपे शाप है,
सांवरियां मेरा माई बाप है,
मेरे सिर पे सदा तेरा हाथ रहे,
मेरा संवारा हमेशा मेरे साथ रहे,
शिरडी तुम्हारे अंदर है तुम दिल के अंदर
वो पास खड़ा मिल जायेगा,
ढोल नगाड़े बाजे बाजे शहनाइयां,
श्याम भजन की भक्तो तुमको हो वदाहियाँ,
है गुलशन में तू है बहारो में तू,
मेरे श्याम चाँद और सितारों में तू ,
भक्त द्वारे आके कब से खड़ा,
खाटू वाले श्याम बाबा दर्शन दिखा,
रोती आंखे रोने ने श्याम चरण को धोने दे,
गम आंसू में ढल जाये शायद शाम पिगल जाये,
यहाँ वहा सारे जहाँ में तेरा राज है,
खाटू वाले श्याम तेरी जय जय कार,
ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का
ओ ... अति वीरों की,
साईंया साईंया साईंया साईंया,
दर्श दिखादे सोहनियाँ दुरो चल के संगता
अब मुझे मिल गया दर तेरा साँवरे,
हर ख़ुशी मिल गई मिल है मुझे,
सब भगतो ने मिलकर ये दरबार सजाया है,
खाटू वाले श्याम को घर पे भुलाया है,
मैनु कमली न चज माये आ गया,
जदो दी तेरे लरह लग गई,
बैठे शिव समादियाँ लाके,
गल विच नाग चढ़ेला पा के,
मेरी क्या है खता मेरे बाला जी बता,
आप के होते हुए दिया दुखो ने सत्ता,
कहे तोसे मैया ये तोहरी पुजरिया,
पल पल याद आवे, तोहरी मैया,
ओह्दी फोटो वाली माला गल पाके,
ओहदे नाम वाली जोत जगा के,
बांटो बांटो आज बधाई शेरावाली घर मे आई,
मैं तो दीवाना श्याम तेरा हो गया,
खाटू की गलियों में ये दिल खो गया,
हमने जाना कहा,
हम ने जाना शिरडी द्वार रे उसकी महिमा
श्याम ये जीवन की धारा आपके चरणों में
दीन दुखियो का सहारा आप के चरणों में है,
मेरे सिर पर सदा रहेगा श्याम तुम्हारा
श्याम खाटू वाले घनश्याम मुरली वाले,
श्याम तेरी बंसी बजी,
श्याम तेरी मुरली बजी,
वो तेरे पास ही खेलता है सदा तू उसे देख
एक आवाज में सामने आएगा तू उसको भुलाने
देखो देखो उजाले की पहली किरण,
देखो धरती पे उतरा है साई गगन,
तीनो लोक में नाम महान है भोले शंकर का,
शंकर का जी भोले का
मुझे ओ सँवारे करुणा की गंगा में बहा
मैं जब लू आखरी सांसे,मुझे खाटू भुला
घडी घडी मुझे हर जगह मेरे श्याम नजर आते
श्याम नजर आते है घनश्याम नजर आते
ओ साई मेरे आन पड़ा दर तेरे,
तुझ बिन काटे कौन ओ साई,
श्याम तने रेहम ना आवे रे,
बाबा जी तने रेहम न आवे रे,
काली कमली वलियाँ मैं केहन्दी आ
कर कमली दी छा मैं छावे बेहंदी आ
कभी आया साथी बनकर कभी आया माझी बनकर,
पग पग पर दिया सहारा कई रूप में तूने आकर,
हम पे दया कर गले से लगा लो,
हमारी ख़ता को न दिल से लगाओ,
अम्बे मैया तेरी मेहरबानी रहे,
फिर तो दुःख की ना नामो निशानी रहे।
मुझे सब कुछ तूने दे दिया अब क्या मांगू
मुझे आशीष तुमने दे दिया अब क्या मांगू
मन मंदिर है दवारकामाई,
जिसमे रहते है बाबा साई,
कभी ये ग़म में कभी ख़ुशी में निकल ही
मगर कन्हियाँ तेरे प्यार में निकले है
Previous
232
233
234
235
236
237
(current)
238
239
240
241
242
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com