YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
काहे मुझको भुला दिया सांवरिया भुला
ओ मेरे बाबा श्याम काहे भुला दिया मेरे
मुरली वाले श्याम की मैं बनुगी
सँवारे सलोने की मैं बनुगी सजनिया,
साँवरिया बिन तेरे कोई ना भाता है,
बस तेरा दीदार करू मेरे मन में आता है,
भगतो ने मिलकर किया है छप्पन भोग त्यार
जीमो सरकार जी जीमो सरकार जी
हम को पग पग पे सहारा है मेरे श्याम का,
मेरी नैया का खिवैया मेरा संवारा,
मुझे द्वारका दिखा दो नंदलाला,
नंदलाला भये गोपाला,
याद क्यों न आएगी क्यों न मुझे
जब तक जीयुगा ये अँखियाँ नीर बहाएगी,
फेसबुक उत्ते माये फेस तेरे देखके,
दुनिया नू फेस एह दिखोन जोगे होये हाँ,
चाहे वो इंसान हैं पर मेरे लिए भगवान्
बिन मांगें सब कुछ देते बदले में कुछ ना
थोड़ा कर तू विचार बाबा सुन ले पुकार,
सारी दुनिया ने लुटा मुझको मैं तो गया
घनश्याम जी अंगना में पधारे,
घनश्याम जी लगते है सबको प्यारे
जबसे गुरुवर आपने अपना बना लिया,
भटके हुए इंसान को रास्ता दिखा दिया,
करदो शिफारिश मेरी श्यामा प्यारी लेले
करदो शिफारिश मेरी श्यामा प्यारी,
कोई चौकठ पे सिर को झुकाये,
कोई गाये भजन साई बाबा,
करुणा की नजर करदो मेरे श्याम मेहर
चरणों से लिपटा रहु मैं कुछ ऐसा सिर
नैया फ़सी है मझधार कान्हा आजा तू बनके
नीले नीले घोड़े पर साँवरा आता है,
पुकारू जब भी मैं ये रुक न पाता है,
मेरे श्याम की मुरली बाजे वृन्दावन धाम
आ जाओ श्याम प्यारे मेरे मकान में,
ना तो शिरड़ी की गलियां सोती है,
ना तो शिरड़ी का राजा सोता है,
हर घड़ी मेरी बंदगी तुम हो,
सांवरे मेरे ज़िंदगी तुम हो जिया लागे न
अगर मुझपर इनायत हो प्रभु मुझको ये वर
जिधर देखु तुम्हे देखु मुझे ऐसी नजर
ऐसी आज दुआ दे बाबा,
तुझमे ही मैं बन जाऊ मैं,
तेरी शरण में आया दीवाना करलो न
कन्हैया लेकर असुवन धार,
ज़माने में दिल की किसे हम सुनाते,
अगर तुम न आते,
तेरे चरणों में मैं आया, मेरी सुन ले माँ
ठोकर खाता फिर रहा माँ, मुझे बेटा कह के
एक बार आके देखलो मेरा हाल सांवरे,
बिन आप के ये दास है बेहाल सांवरे,
मुझे ये विश्वाश है कन्हियाँ कर्म
तुम्हारी रेहमत की रोशनी से अँधेरा हर
रंग दो न श्याम मुझको अपने ही रंग में,
मस्ती चढ़ा दो ना मेरे अंग अंग में,
जिसको ठुकराया दुनिया ने उसको मिला
जिसने दिल से लगन लगाई हो गया वारा न्या?
ना धन दौलत है मांगी ना उपहार माँगा है,
ओ काली कमली वाले तेरा प्यार माँगा है,
मेरे दोनों हाथो में ऐसी लकीर है,
साई से मिलन होगा मेरी तकदीर है,
तुझे छोड़ कहा जाऊ,
मेरी आस तुहि तो है,
बाबा तेरा मेरा प्यार कभी न बदले,
बाबा मेरा व्यवहार कभी न बदले,
श्याम धनी घर आना जी आके दर्श दिखाना जी,
बिगड़े सारे काज बनाके सोया बाग़ जगाना
ज़िंदगी श्याम की अमानत है,
सांवरा करे हिफ़ायत है,
हर ग्यारस पे मुझको मेरे श्याम बुलाते
वो हाथ पकड़ मेरा खाटू ले जाते हैं,
और क्या माँगू मैं तुमसे माता,
बस धूल चरण की चाहूँ,
आसन लगाके रखना, अंगना सजाके रखना,
आयेँगे बजरंग बली, सिन्दूर मिलाके रखना,
शंकर भोलानाथ है हमारा तुम्हारा हमारा
महाकाल की नगरी मे पाउ जनम दोबारा
कलिओं मे राम मेरा, किरणों मे राम है।
धरती गगन मे मेरे प्रभु का धाम है॥
जगदम्बा के दीवानों को दरश चाहिए,
हमें माँ इक तेरी झलक चाहिए,
श्याम के दीवाने है कह दो ये ज़माने से,
टूट हम नहीं सकते दुनिया के सताने से,
मेरे मन की उडी पतंग पकड़ लो श्याम पतंग
अटके न भटके कही उड़े ये ब्रजमंडल की और,
बचपन से सुना हमने मालिक तू हमारा है,
घर पे आई मुशीबत तो दिया तूने सहारा है,
छगन मगन मेरे लाल को आजा रे निंदिया आ,
चंचल मन घनश्याम के नैनं बीच समा,
अंबे मैया जी का द्वारा चार धामों से है
इस सारे जहां में दूजा के मैया जैसा और
इथे बैठ किसे ने नहीं रहना मेला बंदे
चार दिना दा ओ मेला चार दिना दा,
ला दे दातिए अपने नाम वाली मेहँदी,
नाम वाली मेहँदी जेहड़ी कदे वी नहीं
मुझको बाबा श्याम ने अपना बना लिया,
क्या कहु मैं कैसे करू इनका शुक्रियां,
सुना दी मैंने सांवरे को अपने दिल की
आना है हर में तुमको गिरस की है रात,
आया महीना सावन का मैं,
हरिद्वार को जाउंगा, भोले की कांवड़़
जोगी तेरे दर की है बातें निराली,
जो भी दर आया झोली भर दे तु खाली,
मैं तो रोवे दूध पिलाये दूंगी मेरो छोटो
मेरो छोटो सो लंगुरियां मेरो प्यारो सो
आ गया तेरे द्वार मैं चल के बेठ गया तेरा
लख धके कोई मारे दर्शन करके ही जाना,
कभी शिव बन कर वो हम को भोले के दर्शन
कभी बन कर गुरु वो हमको गुरुबानी और
अरदास करा मैं हर वेले एहो साईंयां,
भला सबदा हमेशा मंगा तेरे कोलो साईंयां,
हे मर्यादा पुरुषोत्तम राम:
दर्शन में पाऊंगी तुमको मनाऊंगी,
आ जाओ सांवरिया अपना बनाऊंगी,
दरवार शेरोवाली का बड़ा प्यारा लगता है,
शेरोवाली बुलालो हमे भी दवार आने के
हम गुनाहागार है माफ कर दो सर उठाने के
Previous
225
226
227
228
229
230
(current)
231
232
233
234
235
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com