YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
कदी ते हस बोल वे ना जिंद साड़ी रोल वे,
तू छेती घर आ जा वे तू मुखड़ा दिखा जा वे,
साई भरोसे चल रे मुसाफिर साई भरोसे चल,
मंजिल खुद चल कर आयेगी,
गाये नाम तेरा और का क्या काम मेरा,
सारा जग कहे मुझे साईं गुलाम तेरा,
डाल पर झूला डाला मुरारी तेरे लिए,
मुरारी तेरे लिए किशोरी तेरे लिए,
सांवरे सांवरे मेरी सुन सांवरे,
तेरी चौखट पे आया हूँ सांवरे,
जागो जागो देवासी रा जाया पढवा रा अवसर
पढवा रा अवसर आया पढवा रा दिनड़ा आया,
लेता जा साई का नाम,
साई सिमरन से बन जाते है,
मैनु सूती पई नू जगाया राधा नाम ने,
जगाया श्याम ने मिलाया राधा नाम ने,
ओ जी ओ पाबूजी थोरी केसर घूघरिया या
आ तो भगतों रे हित कारणे ,
लख लख दिवला री है आरती आ पाबूजी रे धाम,
जग मग जोता है जागती ऐ राठौड़ो रे धाम,
जग की झूठी माया से बेगाने हो गए,
एह श्याम तेरे हम जबसे दीवाने हो गए,
मेरा रिश्ता श्याम से है के मुझसे ग़म
दिल से जो निकली सदा येही आई,
होठ खुले तो बोलू मैं साई साई,
सेवा करेगी तेरी दिन और रात.
शादी करा दे मेरी राधा के साथ,
खोल दिया भंडार खाटू वाले ने ,
कर दियां माला माल खाटू वाले ने,
श्याम प्रभु की किरपा जिसपे बरसती है ,
उसके घर में सुख की गंगा बहती है,
मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का
दो नैना नैना नैना, दो नैना नैना नैना
चलो न सांवरे के दर वही दिन बीत जायेगे,
सुना है भजनो से रिजे नए हम गीत गायेगे.
सिलसिला खाटू में बाबा आने का टूटे
श्याम के भगतो का प्यारा साथ ये छूटे
हम सब आइली तोर दुअरिया,
मैया ताको न हमरी ओरिया ॥
वर्षो पाप किये है हमने छुपके चोरी
इतने पापो को धोने में वक़्त तो लगता है,
गले से लगा लो न कन्हैया मुझको
गले से लगा लो न तुम्हारे सिवा कोई न
सांसो की माला पे जो तू साईं नाम पिरोले
रग रग तेरी नस नस तेरी साईं साईं बोले
मुकुट सिर मोर का, मेरे चित चोर का
दो नैना कारे कारे, दो नैना कारे कारे,
साई कब जगाता है कब सोता है
हम दर्द सभी का खोता है,
सफर हसीन है मंजिल का इंतज़ार करो,
सिला मिले न मिले तुम उसी से प्यार करो,
कोई रंग सादा कोई रंग पीला,
साईं दा दर है बड़ा सजीला,
भगतो की नैया श्याम चलता है,
पल भर में दौड़ा दौड़ा आता है,
श्याम चरणों में देदो ठिकाना मुझे कुछ
खाटू की याद जब जब आये हाय दिल मेरा भर
मेरे श्याम दो पंख हमे देदो ताकि उड़
मेरा सोया नसीब जगा साइयाँ,
मुझे दर पे अपने भुला साइयाँ,
लेलो सत्संग मिठियां गनेरियाँ,
मेरे गुरा ने लइया ढेरियां,
तेरी दया के किस्से दुनिया को मैं
जियु जब तलक भवानी तेरे ही गीत गाउ,
आपकी किरपा से घर संसार चलता है,
प्रेम से भोजन हमें दो वक़्त मिलता है,
मेरे साई ने रखली लाज मेरी,
मेरे छोटे से घर में बैठ गये,
मस्त बना दे आज नचा दे सांवरियां,
तू आया श्याम के दर पे भाग जगा दे
लिखने वाले तू लिखदे किस्मत में तेरा
मुझको मिल जाये बाबा तेरा दीदार,
भंगड़े ते भंगड़ा पाई जा नच नच साई नु
मस्ती च नी शरमाई दा नच नच साई नु मनाई
श्याम दिल न दुखाया करो,
मेरे घर आया जाया करो,
तीर चला के नैना दे मैनु घायल कर गया नी,
सखी काली कमली वाला नी मैनु कमली कर गया
साई मुझको देखना है के तू कितना मेहरबान
ये मेरा इम्तेहान नहीं तेरा इम्तेहान
झूम जाता है मेरा दिल,
कन्हियाँ तुम को देख कर दिल झूम जाता है,
दिल दिया मैंने उस सांवरे को,
दिल के अरमान सवरने लगे है,
साई किरपा दे नाल सब काम हो गया,
साई मेहरबान होये मेरा नाम हो गया,
मुझे एक बार तो बाबा तेरी गोदी में सोने
ये दिल भर आया है मेरा मुझे जी भर के जीने
श्याम हमारे हारे के सहारे हो गई आंखे
भूल हुई जो हमें माफ़ करदो इतना भी करो न
दु:ख का बादल जब जब मुझ पे छा गया,
पवन वेग से उड़कर बाबा आ गया
मेरी रसना से प्रभु तेरा नाम निकले,
हर घड़ी हर पल राम राम निकले,
यूँ ही होता रहे तेरा ये दीदार सांवरे,
मेरी बगिया में तू है तो बहार सांवरे
तुम दर्शन हम नैना रामा,
तुम दर्शन हम नैना रामा॥
मेरे घर गणपति जी है आए,
मैं अपने दुःख को हूँ बिसराये,
भोली भाली राधा चतुर गोपाल
दोनों भक्तन के प्रतिपाल
गणपति रखो मेरी लाज,
पुरण कीजो मेरे काज,
मेरी विपदा टाल दो आकर,
हे जग जननी माता,
माँ वीणा पानी हो, विद्या वरदानी हो,
ओ माँ ओ माँ ओ माँ ओ माँ ,
चलो श्याम दरबार चलो श्याम दरबार खाटू
श्याम बाबा श्याम बाबा श्याम बाबा,
दानी हो कर तू चुप बैठा ये कैसी दातारी
ओ मेरी नजरो को नजर कुछ न आये एक तेरे
ओ मेरे दिल को कुछ भी ना भये एक तेरे सिवा
प्रेम से तू गा ले रसना नाम शिव जी का,
वो ही दाता है विदाता सारी जगती का,
पवन पुत्र बजरंगी पी के राम नाम का
श्री राम की धुन में नाचे हो कर के
Previous
228
229
230
231
232
233
(current)
234
235
236
237
238
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com