YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
जय जय बाबा अमरनाथ बर्फानी
भूखे को अन प्यासे को पानी ॥
थारो धाम से प्यारो, कोई धाम नही है दूजो,
माजीसा रा परचा भारी जग में,
मैं तो जागरण रखायो, माजीसा रे नाम को,
आई शुभ घड़ी आई, म्हारे आंगणिये रे माय,
कार्तिक आया रे आया रे छाई मस्त बहार,
भगत सब नाचो रे गाओ रे राजी लाख दातार,
आजा रे खाटू वाले दिल के मकान में,
तेरी मोरछड़ी झूमे सारे जहान में,
सौप कर सँवारे को जीवन की डोर क्यों
जिसपर ये दिल फ़िदा है दिलदार वो
मेरे दिल पे राज करता मेरा यार मुरली
रखना सुहागन बाके बिहारी.
चरणों में तेरे ये है अर्जी हमारी,
ना धन दौलत मांगी न उपकार माँगा है,
हे मोहन मुरली वाले तेरा प्यार माँगा
तर्ज: बेदर्दी बालमा तुझको मेरा मन...
-: शेर :-
गउवे चराने वाले से हमको मिला दे राधे,
हमको मिला दे राधे हमको मिला दे राधे,
वोह कौन सा ऐसा दाता है जो बिन मांगे दे
वो मेरा साई बाबा है जो बिन मांगे दे
तेरे मोटे मोटे नैन कजरा रे मैं जाऊ
हम है मंजिल से बिछड़े मुसाफिर साई तुम
चल रही है हवाएं मुखालिफ अपने दामन की
मेरे मन में ये अरमान है मुझे जाना
जा कर साईं से बोलना साईं साईं बोलना,
कैसा करिश्मा तूने हनुमान कर दिया,
जो राम ने कलयुग तुम्हारे नाम कर दिया,
तुमसे ही मिली खुशियां तुम से
जो कुछ भी मैं हु बाबा तेरी मेहरबानी है,
पिता ब्रह्मा पिता विष्णु पिता भगवान
पिता जैसा नहीं कोई है मेहरबान दुनिया
खुशबु के बिना चन्दन सुना,
उपवन सुना ये बहार बिना,
ऎलान कर रहा हु मैं डंके की चोट पर,
मदिर बने गा साई का हर एक मोड़ पर,
वनरडा सा लागे श्याम सज धज के,
भगत दीवाने हुए नच नच के,
श्याम नाम की मोरछड़ी का झाड़ा जब वो
श्याम धनि खाटू वाला सारे दुःखडे हर
हे दीनबन्धु शरण हूँ तुम्हारी,
खबर लो हमारी,
क्यों दर दर ठोकर खाता है क्यों श्याम
क्यों जीवन व्यर्थ गवाता है क्या तुम को
मुझे सोने नहीं देती श्याम तेरी यादे,
आँखों आँखों में ही कट जाती है राते,
धुबतो को बचा लेने वाले मेरी नैया है
अंजनी का लाला मेरे घर आया, घर आया मेरे
मुझपे तरस ये खा गया और मेरा मान बढ़ा
मेरा दिल है मेरी जा है मेरी ज़िन्दगी
ये तेरा कर्म है साईं हो मेरी बन्दगी है
साई रंग में रंगीले मस्ताने हम है साई
इस रंग में जो भी रंगा नहीं इस रंग को वो
खाटू वाले तूने कैसा जादू किया,
कैसे बतलाऊ तूने क्या क्या दिया,
श्याम धणी दरबार चलो जी,
खाटू के दरबार चलो जी,
एक झलक दिखला कर अपनी छवि छुपा ले
बैठा परदे में बांके बिहारी,
सांवरे मेरे संग संग चल,
मेरे दिल में हुई हल चल,
चिठी धुर दरगाहो आई सिमरन कर बंदिया,
किसी की हो गये बल्ले बल्ले किसी की
सांवरिये ने मेरी भी सोई तकदीर जगा दी
मिले हो तुम हमको बड़े नसीबो से,
जुदा न होना तुम प्रभु गरीबो से,
खुश हो जाये सँवारा तो संवारा हर ठाठ
जयदा उड़ने वालो के पर ये काट देता है,
रोम रोम विच तू है मेरे,
मैं ते हूँ बस तेरी तेरी,
जब से पकड़ा है दामन काम होने लगा है
रेहमत मिली साई तेरी लगता है कैसा नजारा
मजबूर हु मैं लाचार हु मैं,
मेरी मदत तुझी को करनी है,
ये दिल सँवारे है दीवाना तुम्हारा,
आठो पहर में गाउ तराना तुम्हारा,
खुद से खुद जब मिल जायेगा,
बन जायेगे कांटे फूल,
हे श्याम तेरी बंसी क्या रस बरसाती है,
मेरे श्याम तेरी बंसी क्या रस बरसाती
जो पूजते है साई को ले साई जी का नाम,
उन साई भक्तो को है दिल से परनाम,
मैं तेरे दर का याचक हु,
जाओ कहा मैं मोहन,
जदो दी मेरी राधे दयाल हो गई,
कंगाल सी मैं लोको मालोमाल हो गई,
वो फूल ना अब तक चुन पाया जो फूल चढ़ाने
मैं तेरा द्वार न ढूंढ सका साई भटक रहा
आया मैं आस लेकर सरकार कुछ न चाहु,
अखियां तरस रही है दीदार तेरा चाहु,
मेरे श्याम की सूरत प्यारी जो देख लूट
लागे नजर ना आज रे कही लागे नजर ना आज,
साई साई कहते जाओ तो को बात बने ॥
शिरडी वाले साई राम बैठे है मेरे सीने
देखलो मेरे दिल के नगीने में,
जबसे शरण आया मैं सरकार,
मुझको भा गया ये दरबार,
साईं के इश्क में मर जाने को परवाह न है,
तेरा दीवाना है दीवाना है दीवाना है,
साईं मेरे साईं तू मेरा है खुदा ॥
जबसे है देखा मैंने चेहरा तेरा मैं तो
मेरा छोटा सा बजरंगी बडा पयारा लागे
पयारा लागे बड़ा नयारा लागे
अरि मध्य दिवस न मी तिथि,
ना अति शीत ना घाम ओ ओ,
मेरे सारे पलछिन सारे दिन
तरसेंगे सुन ले तेरे बिन
पुरे विशव पे रखदो साई अपने ये दोनों
साई नाथ सबको दिज्ये जन्म जन्म का साथ,
गुण गा ले गुण गा ले तू श्याम नाम गुण गा
यही नाम तेरी मन मूरत लाख चौरासी टाले,
चल शिरडी में चल साई नाथ मिलेगे,
शिरडी में रखते ही कदम तेरे सारे कष्ट
Previous
226
227
228
229
230
231
(current)
232
233
234
235
236
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com