YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
मरते दम नहीं, अगले जनम तक,
अगले जनम नहीं, सात जनम तक,
मुरली वाले श्याम की मैं बनु गई
सँवारे सलोने की मैं बनु गई सजानियाँ,
मोहबत मसीहा कर्म करने वाले,
करदे कर्म तू बाबा ओ साई शिरडी वाले,
मेरा श्याम धनि रखवाला मेरी लाज बचाने
पग पग पर मेरा साथ निभाए मेरा बाबा खाटू
कान्हा रे कान्हा रे कान्हा ॥
कान्हा रे कान्हा रे कान्हा ॥
मैं हु दीवाना श्याम धनि का,
यार पुराना श्याम धनि का,
जब जब भी पुकारू माँ तुम दौड़ी चली आना,
एक पल भी नहीं रुकना मेरा मान बड़ा जाना,
नाले तारी मीरा नाले धना जाट तारिया
साड्डी वारि आयी किथे बह गया प्यारिया
जब सिर पर तेरा हाथ नाथ मैं क्यों डोलू,
क्यों डोलू मैं क्यों डोलू ,
साई बाबा हमे आसरा दो चरण कमलो में
आओ साई मेरे पास मेरे घर आओ,
करुणा के दरिया से कुछ बुँदे लाओ,
दीनों का दुखड़ा जो तू न सुनेगा,
सोचो जरा श्याम सारा जग क्या कहेगा,
मैंने माँगा था क्या मुझको क्या मिल
साईं तुम मिल गए तो खुदा मिल गया,
बिन मांगे मोती मिलत और मांगे मिले न
साई बिना जग सुना मेरे मीत,
कंकड़ पत्थर मांग मांग के सारा जग
जिसने तुझसे तुझको माँगा उसने सब कुछ
तेरा दरबार यूँ ही सजता रहे,
युही भगतो का मेला लगता रहे,
श्याम सलोना हमसे रूठ गया,
गोकुल वृद्धावन कैसे छूट गया
जग है पराया ये मैं जानू तुम को अपना
प्रेम से बढ़ कर कुछ नहीं जानू,
श्याम धणी दातार है,
मांगलो सबको मिलेगा ये सच्चा दरबार है,
मतलब के रिश्तों को तोड़कर के प्यार के
ममता की छाया दे दातिए तेरी चौकठ पे ?
मीत तू ही सँवारे तू ही पालनहार है,
दुःख में मेरा साथी तू ही सुख का तू
राधा रानी जमुना के पार मिलना,
पार मिलना मेरी सरकार मिलना,
मैं तो दीवाना हुआ सँवारे तेरे लिए,
तुझपे कुर्बान मेरी जान मेरी जान
दीवाना कृष्ण नाम का मस्ताना श्याम नाम
मैं छोड़ चूका दुनिया सारी मैं पागल हु
मैं जीत जाऊंगा गर साथ तुम मेरे,
मेरे खाटू वाले श्याम मैं कुछ नहीं बिन
तेरे रंग में रंगूंगी मेरे सावरे,
मैं तेरी थी रहूंगी तेरी सावरे ॥
बंसी बजा के नन्दलाल हाय नी मेरा दिल ले
सजना वे मेरा दिल ले गया
अरदास हमारी है आधार तुम्हारा है,
स्वीकार करो बाबा, प्रणाम हमारा है,
भोला भांग तुम्हारी मैं घोटत घोटत हारी,
हमसे ना घोटी जाए तेरी एक दीना की होए तो
प्रभु इतना ध्यान देना, जब अंत समय आये,
भोले इतना ध्यान देना, जब अंत समय आये,
धरती गगन में होती है, तेरी जय जयकार हो
उँचे भवन में होती है, तेरी जय जयकार,
दुनिया के रंग रूप में, क्यों हो गया मगन,
आजा आजा आजा शरण, ले पकड़ माँ के चरण,
तेरी किरपा से श्याम प्रभु हर काम मेरा
करने वाला तू ही है बस नाम मेरा हो जाता
तेरा नाम लेकर कठिन रास्तो से गुजर
निकल कर अंधेरो की बस्ती से एक दिन
गिरधर मेरे मौसम आया धरती के शृंगार का,
ढाल ढाल पर लग गए झूले बरसे रंग प्यार का.
सँवारे सँवारे सँवारे सँवारे,
तू छिपा है क्या तुझको ढूंढे यहाँ,
जबसे देखा तुमहे जाने क्या हो गया,
ऐ खाटू वाले श्याम मैं तेरा हो गया,
परियो जैसा रूप देख कान्हा का मनवा खिल
राधा का जादू चल गया राधा का जादू चल गया
ना कजले की धार ना मोतियों के हार,
ना कोई किया शृंगार माँ तुम कितनी सूंदर
खाटू वाले मुझे भुला ले अपने खाटू धाम
हार लिया मैं हार लिया श्याम धनि मैं
रोके न हमे संसार हमे साई ने भुलाया है,
अब कौन करे इंकार हमे साई ने भुलाया है,
ऐसी बंसी बजाई नन्द लाल ने,
मेरे तन मन में बस गए श्याम राधा नाचे
मरघट वाले बाबा तेरी आरती गाऊ,
आरती गाऊ तेरी जोत जगाऊ,
तुमने बुलाया फिर मुझे लो आ गया प्रभु,
दर्शन दिए है आप ने की है दया प्रभु,
प्याला तेरे नाम वाला पीता है
के तेरे पीछे भजदी फिरा,
अस्सा मैया जी ते सुटियाँ डोरा आपे बेडा
माँ पार लाएगी बेडा पार लाएगी,
नाव भी तू मेरी तू ही मेरी पतवार भी है,
तू ही माझी है मेरा तू ही मझधार भी है,
मेरे बाबा ने बाँधी कमाल पगड़ी,
थोड़ी केसरियां थोड़ी सी लाल पगड़ी,
दस मेरे मालका कोई एहो जेहि था,
बेठी तने जिथे तेरा भजन करा ।॥
आपकी मैं क्या कहु खाटू वाले श्याम,
आप ही बनाते पल में मेरे हर काम,
शुकरीयाँ शुकरीयाँ मेरी दाती तेरा
शुकरीयाँ शुकरीयाँ शेरावाली तेरा
मार्ग में रामदेव मिल गया गेला में
मारी गाया ने कंचन कर गया वह बाबा
श्री प्रसाद गिरी तुम हो सिद्ध,
श्री जग ने जाना तेरी चौखट पे झुकता
मैं हु किस्मत की मारी ठोकर खा खा के
घाटे वाले बाबा जी मैंने ले ली शरण
तुमने किसी नसीब को बदले हुए देखा है,
देखो दयालु श्याम ने ये काम कर दियां है,
जब से पकडे चरण साई के मन भूधि को छोड़
खुद को करके उसके अर्पण अपनी खुदी को
बिगड़ी बना दे बाला जी,
आ दर्श दिखा दे बाला जी,
मेरे खाटू वाले बाबा के दरबार में भक्त
वो मन ईशा फल पाते है और भवसागर तर जाते
मंजूर है मंजूर है, मंजूर है मंजूर है,
फैसला दरबार का संवारे सरकार का,
सारे जग में साईं नाम की है हर बात
भजाओ साईं नाम की ताली ॥
Previous
231
232
233
234
235
236
(current)
237
238
239
240
241
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com