YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है,
मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर
थारे झांझ नगाड़ा बाजे रे,
सालासर के मंदिर में हनुमान विराजे रे॥
मैं तेरे प्यार में ऐसा डूबा प्रभु
दुब कर भावो में मैं यहाँ भी गया सब
श्याम का दिल मुकती का द्वारा,
कहते वेद पुराण बस भावो का भूखा है,
सेवा ते सिमरन मैनु बक्शी गुरु मेरिया,
दे इतना सँवारे सलोने मुझे दे इतना,
सबके काम मैं आउ मैं भी मौज उड़ाऊ,
जिन्हा दे सिर उत्ते हाथ गुरा दा,
उन्हा नु काहदा डर वे लोको,
मेरा इक साथी है बड़ा ही प्यारा है,
नहीं कोई उस जैसा वो सबसे न्यारा है,
मेरे घर में साईं आया ये कर्म नही तो
निर्धन ने धन कमाया ये कर्म नही तो काया
लाल तेरा घबराये हर पल तुझे बुलाये,
माँ लाल तेरा घबराये रो रो तुझे बुलाये,
माना मुश्किल बहुत बड़ी पर डरने की क्या
लेके हाथ में मोर छड़ी जब बाबा अपने साथ
सिमरो गणपति गौरा नंदन जेहड़ा बंदन
तुम हो बल बुद्धि के दाता पर्दा खुले
मेरे साई मेरे साई करदे मेरी नैया पार,
तोड़ के सारे बंधन अब तो आये हम तेरे
मैं तो बरसाने कुटियाँ बनाऊगी सखी,
रह जाऊगी सखी,
जंज गौरा दी आयी अडियो,
गलियां धूम मचाई अडियो,
तेरे द्वारे यही अरदास है मेरी छोटी सी
मुझे देदो भभूती एक चुटकी,
ओढली साई नाम की चादर ओढली,
दुनिया के रिश्तो से मैंने प्रीती तोड़
तेरे हर दुःख में हर सुख में यही काम
रिश्ता तू बना ले श्याम से आराम पायेगा,
भोले शंकर की शरण में आ,
जीवन तेरा ये संवर जायेगा,
मैं तो जपु सदा तेरा नाम विनायक दया करो,
रब जैसा दिखने वाला तकदीर लिखने वाला,
मिल गया मुझे तकदीर से दर दर जाके जो न
ओहदी ज़िन्दगी च कमी ना कोई रेह्न्दी,
जो नाम जपे सतगुरु दा
भक्त सब दर आवे बनके सवाली ,
जय हो मैया काली, तु ही शेरोवाली,
सोहने नैना वालियां वे दिल तेरे वेगैर
तेरे वेगैर नहिओ लगदा वे दिल तेरे वेगैर
पत्थर के बनके पत्थर दिल क्यों हो गए हो
जागो हे साईं नाथ सो गए हो तुम,
आज को सूरज डोडो उगयो जुझार जी,
थांकी सुरता पर आयो , तावड़ो जुझार जी,
देव धणी को मन्दिर प्यारो , मालासेरी
साडू मां का लाल थांको , जग में मोटो नाम
शिरडी तेरी तुझको पुकारे कब आओगे मेरे
क्यों आने में देर लगाई कब आउगे मेरे
मेरे मेहरबा मेरे सैयां मिलता नहीं
तेरा ही सहारा मेरे साई राम,
आना गुरु भगवान, हमारे मन मन्दिर में
रखना सब का ध्यान, जो आवे कीर्तन में,
महिमा अप्रम पार है तेरी भोला तेरा नाम,
सुबह शाम मंदिर में आके करते तुझे
माँ आ जाओ माँ आ जाओ जगराता माँ तेरा
देर ना हो जाये कही देर ना हो जाये,
नाम दियां पोड़ियाँ बाबा जी दे नाम
बुढापा बेरी काहे को आ गयो रे,
मोहे राम नाम मन भाए गयो रे,
झूठी माया काया पर क्यों इतना करे
माटी तेरा मूल है बन्दे कर्म तेरी
कृष्णा कृष्णा आये कृष्णा जगमग हुआ रे
चाँद सूरज सितारे झुकते चरणों में सारे
तेरे ही भरोसे मेरी नैया रे कन्हियाँ,
चाहे पार करो या मजदार डुबो मेरे
मेरा शिरडी वाला बड़ा है दयाला,
कभी भी सवाली को खाली न टाला
हाथ कस कर पकड़ ले मेरा संवारे
मैं छुड़ाना भी चाहु छुड़ा न सकू,
झोली भरता यहाँ आके संसार है,
ये साई धाम है साई धाम है,
पहले मन को साफ़ करो,
फिर साई का ध्यान धरो,
कबूल मेरी विनती होनी चाहिए,
तेरे पागलो में गिनती होनी चाहिए,
तेरी तुलना किससे करू माँ तुझसा और ना
जब जब टुटा मेरा खिलौना मुझसे पहले तू
बाबा प्रेम की प्रेम की डोरियों से मुझे
श्याम तेरी मेरी मेरी तेरी यरियो में
तेरे दर पे बाबा ख़ुशी मिल रही है,
ज़िंदगी तेरी दया से मेरी चल रही है,
ओहदी जिन्दगी च पौन नहियो रेह्न्दी,
जो नाम जपे पौनाहारी दा,
माँ यशोदा तेरा कान्हा ऐसा काम कर दिया,
मेरा खाना पीना सोना सब हराम कर दिया,
सँवारे बिन तुम्हारे ये जी ना लगे,
आओ पास हमारे ये जी न लगे,
दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले तेरे
किये जा तू जग में भलाई का काम तेरे दुःख
अखिया न चुराओ दादी मांगने ना आये है,
हम तो दादी आज आपका हाल जानने आये है,
ये तेरा करम है साई मेरी बात जो बनी है,
मेरी बात जो शिरडी वाले,
नी मैं श्याम जोगन हां तन मन श्याम दे
दम दम श्याम श्याम जपना उसदे चरना विच
मैया तेरे मंदिर की कितनी है अच्छी
एक तू शेरावाली दूजी वैष्णो रानी,
चिंता न कर किसी बात की जय करता जा साई
होगी सुबह गम भरी रात की जय करता जा साई
तेरी मस्जिदे है तेरे है शिवाले,
तू ही ईश्वर तू अल्ल्हा तू रब शिरडी
मुझे सबकुछ मिला हे मेरे सँवारे,
ज़िंदगी बनगी खाटू आने के बाद,
अमीरी का पर्दा उठा के देखो फकीरो की
भुला दोगे दुःख सारे तुम ज़िंदगी के साई
के श्याम तू कितना वंडरफुल है, ओर रूप
आज तेरा दरबार हाऊसफुल हे, क्योंकि तू
सच की राहो पे तू हम को चला साई,
सच की राहो पे तू सबको को चला साई,
बाला जी तेरी जोत जगाई ओ दुनिया में
Previous
235
236
237
238
239
240
(current)
241
242
243
244
245
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com