YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
ये धरती अम्बर सारा श्री कालेश्वर ने
अब हम ये कहे देवा से के तेरे सिवा कोई
कृष्ण कन्हैया अरे ओ गउये चरैया,
बंसी बजैया आजा सामने,
राधे का मंदिर तो खुशियों का संसार है,
बरसाने धाम में राधा जी के नाम में कैसा
जो मैं होता नीम का पेड़,
तुझको छाया करता मैं,
यमुना किनारे राधा तेरी कर रही इंतज़ार
मोरी अखियां तरस रही है दिल चाहता है
जय जय बालाजी घाटे वाले बजरंगी हम सबके
भाव सागर में जीवन की नैया जो चली है अब
सँवारे तेरे रंग में मैं रंग जाउंगी,
सुन भक्तो की कान्हा पुकार ब्रिज में आ
करो दुखियो पे जरा उपकार ब्रिज में आ
सपने में मैया आई शेरसवारी रे सज रहा है
नच नच के साई नु मनाइये,
अवल यार है साई मेरा,
भेज दे बुलाया मैया ओ शेरोवाली,
करदे मेहर मैया ओ मेहरो वाली,
बेटियो का भाग्या मैया तूने कैसा बनाया
झोलियाँ झोलियाँ माँ भरदे झोलियाँ,
चलो दर मैया के बना के टोलियां,
कान्हा जी मोरे नैनन में बस जाओ:
माँ तेरे द्वार पर ज़िंदगी हो बसर,
मेरा बिगड़ा मुकदर सवर जायेगा,
मेरी करुणामई झंडेवाली माँ दर पे सिर को
तूने रेहमत करि झोलियाँ सब भरी बिन मांग
माँ जोट जगी जगराते में किस्मत चमकाएगे,
मैया चरणों में तुम्हारे झूमे नाचे
अपना भी कोई है दुनिया में मुझको भी
एक बार जो तू बेटा कह के मुझको आवाज लगाए
मैया किसने रंगा है ये गुलाभी चोला,
ये लगता प्यारा ये सबसे नयरा ये नैया
शेरा वाली करती बेडा पार है सबसे बड़ी
जुकता सारा चरणों में संसार है,सबसे
छोटे से टूटे से इस घर में आई अम्बे माँ,
देखलो आकर जग वालो मेरी जगदम्बे माँ,
देवो ने माँ से जब अर्जी लगाई है,
सुन के पुकार मैया हो गई सहाई है,
माँ भवानी तुम्हारी जय जय हो,
जदगम्बे भवानी जय जय जय हो,
नेक रहा पे चलना सिखा दे भटके जो राह पे
भागियाँ में है फूल हज़ार हर इंसान में
अम्बे माँ दर तेरे आये सभी वरदान दे माँ
ना खाली को दर से वापिस जाए हम पे भी
अर्जी लेकर तेरे दर आये हम देवी मैया
दुःख संकट ने गेरा हमें सेह न पाते है
ले राधा का नाम अमृत बरसेगा,
बरसेगा रे बरसेगा तू तो ले राधे का नाम
सोहनी सूरत वालेया आ अखिया विच डेरा ला,
मोहनी मूरत वालेया हसदा हसदा मुख विखला,
मेरा भोला मस्त मलंग अडियो,
गौरा उसदे संग अडियो,
मेरा सतगुरु पीरा दा पीर मेरा मन रंगिया
रंगिया गया मन रंगिया गया,
नाच नाच के होते नहीं है बसत,
मई के भक्त बड़े ही मस्त,
ढोल नगाड़े भजने लगे है दवार मैया के
भक्तो को करती निहाल जी,
कान्हा मत छेड़ रे मुरली की तान,
राधा रूठ न जाए लेके ये मान,
आ मेरी दुर्गे आ मेरी काली,
आ मेरी मैया खपर वाली,
आया लिफाफा मैया का इसी ख़ुशी में नाचन
कृष्णा कृष्णा बोलो राधे राधे बोलो,
तूने सिद्ध कर दुनिया के काज दातिए,
कभी मेरी भी तो रख ले लाज दातिए,
लम्बी लम्बी लगी रे कतार वैष्णो के
तेरे जैसों रे सांवरा कोई नहीं कोई
कोई नहीं कोई नहीं कोई नहीं कोई नहीं,
आ दरश दिखा दे बाबा श्याम,
तुझे तेरे लाल भुलाते है,
बाबा तेरे चरणों में जीवन ये गुजर जाये,
जिस और भी मैं देखु मुझे तुहि नजर आये,
कुटियाँ दे विच राम मेरे आनगे,
करके दीदार आज भाग खुल जानगे,
मेरी औकात कुछ नही है मेरी औकात कुछ नही
साईं ने निभाया मुझको मुझमे बात कुछ नही
चल कावड़िया रे चल चल कावड़िया,
कावड उठा के चल कावड़िया,
शेरावालिये डोरा तेरे उत्ते सुटियाँ,
जोटा वालिये डोरा तेरे उते सुतियाँ,
मेरी माँ से मिलाने वाले गुरुदेव नमो
झे भूल ना जाना,ओ मेरे साँवरिया,
में हूँ तेरे भरोसे, मेरी नैया पार
हम तो तेरे दरबार के दरबारी हो गए,
भोले तेरे नाम के पुजारी हो गए,
श्याम माय डिअर मस्ताना,
बाय गॉड दीवानो का दीवाना,
बाला सा थाने कोण सजाया जी,
म्हारे मनड़ो हर लीनो थारी सूरत मतवाली,
शिव नाम के सहारे पापी भी मुक्ति पाए,
भजले नमय शिवाय जपले नमय शिवाय,
उठो हे पवनपुत्र हनुमान सागर पार जाना
सागर पार जाना है सागर पार जाना है
किस्मत बुलंद रातो रात हो गई,
सारे कहते है की करामात हो गई,
शिव की नगरियां शिव के धाम चले,
शिव की नगरियां शिव के धाम,
जय हो बाबा अमरनाथ जय हो अमरनाथ
भूखे को भोजन देते है और प्यासे को पानी,
जय हो शिव भोला भंडारी लीला अप्रम पार
लेके नाम तेरा नाम तेरे धाम आ गए,
बस यही लिख दे माँ लिख दे तकदीर में मेरी,
इ माँ मैं राहु सदा सेवा में तेरी,
जब हाथ माँ का सिर पर तो कैसा है मुझको
ओ शेरावाली माँ ओ मेहरा वाली माँ ऐसी
जब इस दुनिया के धोखो से तेरा ये दिल भर
देखो गए हारे नैनो से मेरा श्याम नजर आ
सांसो का बनाके हार बाबा को चढ़ा दे,
भावो का पिरोके हार बाबा को चढ़ा दे,
Previous
240
241
242
243
244
245
(current)
246
247
248
249
250
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com