YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
जग में दुनिया में,
तू तो दोस्ती सिखाई,
मैं हु दीवाना साई तेरा,
करता हु तेरी बंदगी लगती है दर पे
ओ छलियाँ खूब छला,
मेरा ऐसा किया भला,
क्यों चुप बैठे हो लगता है माजरा,
कुछ तुम बोलो कुछ हम बोले ओ संवारा,
एह साई माफ़ करदे मेरी हर खता,
मैं गुन्हेगार हु तू मेहरबान है तेरी
पलके बिछाई है हमने दीदार के लिए,
हम कबसे खड़े है सावरिया सरकार के लिए
कैसे चुकाऊ तेरी सांसो की मोल रे,
जनम देने वाली इतना तू बोल,
दुखो को दूर करे फकीर वाले वेश में,
एक फकीरा आया है शिरडी के इस देश में,
मेरे बांके बिहारी का दरबार बड़ा
जब पर्दा खुलता है दीदार बड़ा प्यारा
मैया लक्ष्मी बड़ी दयाल शरण में आई
धन धान से पूर्ण करो घर बार हे माँ मेरी,
दाती माँ दीदार दीदार हमें दीजिये,
आये तेरे दवार प्यार हमें दीजिये,
नर तन फेर ना मिलेगो रे, बांधे क्यों
करले भक्ति तू दिल से मेरे श्याम की
इसने लाखो को तारा है मझधार से तू भी
वो देखो चोर हरी मेरा मन ले गया चुरा,
दीवानी मुझे कर गया कैसे नैनो से नैना
मुझको अगर तू फूल बनाता हो सँवारे ,
मंदिर में तेरा रोज सजता ओ सँवारे,
माता रानिये माता रानिये,
रंग चढ़या मैनु साई दा,
शोर मचा है गली गली में साई दी रुतवाई दा,
मेरी श्याम ने पकड़ी बाँह,
हो गई बल्ले बल्ले मुझे मिली प्यार की
हे श्याम आपको मैं कभी न भूलू,
कभी न भूलू कभी न भूलू,
ना करो बन्दगी न करो इबादत,
एक दूजे दे नाल प्यार करो एक दूजे दा
लुट्टी नी सईयो श्याम ने मैं लारा लाके
लारा लाके लुट्टी नी मैं नैन मिलाके
आजा हारावलिया उडीका मैनु तेरिया,
कदो गल्लां होंगिया तेरिया ते मेरिया,
माखन की चोरी बार बार करे,
मेरा कन्हिया मुझसे प्यार करे,
लाल माँ गौरी के लाल शिव शंकर के,
घर में पधारो आज दर्श प्रभु दे जाओ,
जो श्याम पर फिदा हो, उस तन को ढूंढते हैं
घर श्याम का हो जिसमे उस मन को ढूंढते
मिले सतगुरु जिन्दगी मिल गई है,
की मुरझाये दिल की कली खिल गई है,
हमने भरोसा कर लिया सरकार श्याम का,
सरकार श्याम का सरकार श्याम का,
तुम पास पास रहना तुम साथ साथ रहना,
राही नया नया हूँ हमराही बन कर रहना,
जीवन में दुखो के कांटे सभी उखाड़ दिए,
जब देने पे आया साँवरे छप्पर फाड़ दिये
पागल हूँ मै बाबा तेरा पागल बन कर आता हु,
हर फागुन में पागलखाने की रट लगता हु,
हे श्याम तू जो रूठा मर ही जाऊगी,
तेरे दर की निकाली वो काहा जाऊगी,
ऐ श्याम मेरे कन्हैया संभालो तेरे
बदल गई दुनिया मेरी बदला मेरा तराना,
शुकराना शुकराना तेरा शुकराना,
कर मन पे अधिकार ले तेरा हो गया भजन,
आदतें बुरी सुधार ले तेरा हो गया भजन,
बड़ा उपकार तेरा सहनु सेवा दे विच लाया,
कवा किवे लफ्जा विच अस्सा जो जो तह्तो
दिल लाना ऐ ते ला ले मेरे श्याम सुन्दर
श्याम सुन्दर दे नाल मेरे मनमोहन दे
कुण्डा खोल या न खोल खड़कई जावागे,
तू जिना मर्जी रूसे मनाई जावागे,
मुझको यकीन है आएगा दिलदार संवारा,
मुझको यकीन है आएगा मेरा यारसंवारा,
तेरी झुलफो पे जाओ बलिहार सावरिया
तेरी नजरो में जादू हज़ार सवारियां मन
दर्श पिया से खड़े दुआरे मेरे हो श्री
जहा तक जाये मेरी नजर मुझे तू ही तू आये
मेरी गिरधर मेरी गिरधर
गोदा जी का धाम बड़ा प्यारा मिल गया
बाबा से मिले है सहारा अजब है नजारा
श्याम धनि के मंदिर आगे ढोल बजावे
नाचे गावे धूम मचावे बोले मीठी बोलियां,
कीर्तन का शोंक चढ़ा था बाबा आदत हो गई,
तेरे चरणों में सावरिया सिल्वर जुबली
दुःख के बदल मंडराए कोई न साथ निभाए,
जब अंधयारी रातो में कोई न राह दिखाए,
जो खुशिया मिली मुझको सब तेरी मेहरबानी,
जबसे थामा तूने बाबा हाथ सवारी मेरी
तेरे होते क्यों भटके दर दर श्याम मेरे,
तुझे पुरे करने होंगे बिगड़े काम मेरे,
बनी बनी रे जोगन मैं तो तेरे नाम की
मैनु दर्शन होये सवेरे सोहने महावीर जी
ओह ता मचिया भाना है,
जो कुछ भी मैंने पाया वो है तेरी
जो कुछ खोया मैंने वो मेरी नादानी,
बाबा ये नैया कैसे डगमग डोली जाये,
बिन मजी पतवार के इसको तू ही पार लगाए
शिवशंकर कैलाश पति का डम डम डमरू बाजे,
डम डम डमरू बाजे शिव शक्ति कैलाश के
यो बाबा तेरा सोटा करे रे कमाल,
तने पूजे दुनिया सारी ये मेहंदीपुर शनि
प्यारे हनुमान बाला का घर है निराला,
यहाँ जिसने भी अलख जगाई,
बजरंगबली किरपा करके,
तुम मुझे बसा लो चरणन में,
के देगा बाबा तू बोल अरे बोल तेरे दवारे
बिगड़ी बना दे बाला दुखड़े मिटा दे
सेवा करेंगे तेरी पूजा करेंगे तेरी,
प्रमोशन करा दो मेरी तन्खा बड़ा दोम
मेरे बाला जी मेरा थोड़े में गुजरा
सालासार वाले बाबा सियाराम जी है तू है
तू सुनेले पुकार बाला जी,
जय कालेश्वर दाता हम सबके भाग्यविदाता,
तूने कैसी खेल रचाई साथ थीड़ा में बैठ
Previous
239
240
241
242
243
244
(current)
245
246
247
248
249
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com