YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
जय जय साई तू बोल जय जय साई,
तू साई साई बोल रे नाम अनमोल रे,
मैं दीवाना साई तेरा,
रखना सदा तू ध्यान मेरा,
हारा हूँ बाबा पर तुझपे भरोसा है,
जीतूगा एक दिन मेरा दिल ये कहता है,
मांगना हो तो मानगो इस दरबार से श्याम
दुनिया में दानी कोई दूसरा नहीं है,
आ बैठ मेरी गोदि में ,तूझको निहार लू,
हाय नजर न लग जाये तुझको,तेरी नजर उतार
जिसके नाथ साई नाथ वो अनाथ कैसे होगा
अनाथ कैसे होगा वो अनाथ कैसे होगा,
मेरे नैना लड़ गए यार मुरलिया वाले से,
दिल लगा मेरा दिलदार मुरलियाँ वाले से,
मेरा बाबा खाटू वाला खोले किस्मत का
जो दर पे आया उसका बेडा पार हो गया,
श्याम सरकार का दीदार बड़ा प्यारा है,
नीले असवार का दीदार बड़ा प्यार है,
माँ मुराद कर पूरी आस रहे ना अधूरी,
तेरे दर से जाऊंगा झोली भर के,
देखो सूरज की किरणे बिखरने लगी रंग भरने
जागो जागो भवानी सुबह हो गई,
चाँदी के दरवाजे तेरे फूलो का शृंगार,
एक तू ही धनवान हो बाबा सांवरिया सरकार,
कान्हा ले गई जिया तेरी बांकी नजर,
ऐसे वार चले रे दिल पे नहीं अपनी खबर,
मैं तो करू यात्रा निस दिन चारो धाम की,
क्योंकी मेरे गले में पड़ी है माला साई
सारी दुनिया छोड़ सँवारे आ बैठी द्वार
नाचू दरबार में कान्हा के प्यार में ,
करदो री सखी मेरा शृंगार बनु मैं सजनी
अपने गहनों पर लिख वाउ श्याम नाम,
साईं का चोला बड़ा मस्त मस्त है,
कैसा रंगीला छैनछबीला प्यारे रंगों से
भीख नहीं मुझे चाहिए दो मेरा अधिकार,
मैं नालायक हु बेटा पर तू तो समझदार,
हरदम हर पल साई साई बोल साई साई बोल बस
साई नाम की जपले माला साई नाम बड़ा
श्याम के दर पे धूम मचाऊ,
नाचू खुद और सबको नाचउ,
मुझको ये गम नहीं के बदला है ये ज़माना,
मेरी ज़िंदगी के मालिक कही तुम बदल न
मेला साई का आया हमको बाबा ने भुलाया,
बिगड़े बन जाये गे सबके काम,
मंदिर में रहती हो मेरी माँ
कभी बाहर भी आया जाया करो
साई ॐ साई नाथ साई देवा साई राम,
दुःख दूर तेरे होंगे आजा साई के दर आजा,
किरपा की नजर होगी दया की नजर होगी,
दुनिया से हारी मेरे श्याम बाबा अबतो
दुनिया से हारी मेरे श्याम
दरबार में शिरडी वाले के दुःख दर्द
दुनिया के सताए लोग यहाँ सीने से लगाए
मेरा कान्हा है तुफानी,
ब्रज में करता है मनमानी,
माई री मैं तो साई चरण की दासी,
साई धाम में जाके मितऊ मन की सभी उदासी,
रंग भिरंगे रंगो की ये होली,
आई झूमती ग्वाल बाल की टोली,
दानी दाता साई बाबा आया दवार तुम्हारे,
जी मांग रहा हु विक्शा तुमसे दोनों हाथ
मेरे मोहन पीया मुस्करा दे ज़रा,
अपने नैनो का जादू चला दे ज़रा
सबको मीत बनता चल मन साई गुण गाता चल,
प्रेम के द्वीप जलता चल मन साई धुन गाता
तुम तस्वीर में बेठे ऐसे क्यों
मिलने के लिए बाहर तुम क्यों नही आते हो,
हाय मेरा दिल मेरा दिल दिल दिल
साई मेरा दिल मेरा दिल दिल दिल,
धीरज रख वो रेहमत की वर्षा बरसा भी देगा,
जिस साई ने दर्द दिया है वही दवा भी देगा,
साई बाबा मेरे दर पे आई तेरे आज ऐसा कोई
सोने चाँदी नहीं हीरे मोती नहीं जिसमे
सांवरियां ये दिल तुझे पुकारे सुबहो
आ जाओ आ जाओ तेरा सजा दिया दरबार बालाजी
घर घर सज रहे है दरबार आ गए मैया के
आ गए मैया के नवराते ॥॥
आपका शुक्रिया आपका ये करम,
मुझे सबसे हसी सिलसिला मिल गया,
खाटू वाले शीश के दानी मैं तो तेरी हुई
श्याम सवारियां हमने अपनी तेरे नाम
ग्यारस की रात आई तुम श्याम को मन लो,
देता है सबको बाबा चाहे तो अजमा लो,
तू जाने तू जाने महारानी तेरिया तू
मैं भटक भटक के हारा तूने ऐसा दिया
मेरे सिर पर तेरा हाथ मैं क्यों गबरहु,
श्यामा ऐवे ना बजाया कर बंसरी
के घरो सानु मार पैंदी है हारावलिया
मेरी लगी गुरु संग प्रीत,
ये दुनियाँ क्या जाने
है शुक्र तेरा के तूने अपना बना लिया,
इस दिल को तुमसे श्याम मैंने लगा लिया,
एक बार संवारे से तू नजरे मिला के देख,
छट जायेगा अँधेरा तू अपना बनाके देख,
बाबा जी की गली में मकान होना चाहिए,
दिल वाला पूरा अरमान होना चाहिए,
मच गया गली गली में हाला आयी है मैया
माई माई मोरी माई
आये दर तेरे हम साई कार्डो कर्म,
हो मसीहा बड़े बात में भी है दम,
वृन्दावन मुझको बुलाले ओ बंसी वाले,
सबकी सुनती है ये महारानी ओ प्यारी राधे
राधे राधे राधे राधे राधे राधे,
आजा रे दीवाने तू सँवारे के मेले में,
क्यों भटक रहा है तू जग के इस जमले में,
मेरा कोई न सहारा हारे के ओ सहारे,
मैंने तुझको ही पुकारा आजा ओ श्याम
अंगना में नाचे मैया जी अंगना लगो
मोर मुकत हाथो में बंसी क्या घुंगराले
लगता कमाल बाबा लगता कमाल है,
इतना ना सज मेरे बाबा तू नजर लग जाएगी
गेरो की हम क्या कहे नजर अपनों की तुझे
साई तुम हो मेरे आधार प्रभु,
अपने चरणों से लगा ले तेरे चरणों से है
Previous
237
238
239
240
241
242
(current)
243
244
245
246
247
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com