YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
भांग घोट मैं तो मंदिर में गई थी,
भगति जननु में यु मन रस गया,
मेहंदीपुर और सालासर में धाम निराला सै
दिल्ली के दिल में बैठा बाबा मरघट वाला
सज धज भोले भंडारी आये है,
नंदी पे सवारी विशधारी आये है,
सज्या है दरबार माँ तेरी जय होवे,
माँ सच्ची सरकार माँ तेरी जय होवे,
कावड़ उठाने से पहले आज थोड़ी सी भांग
मुझपे भोले की मस्ती छाई मेरा भी जल
ये माना कन्हिया मैं सुदामा नही हू
मगर हाल मेरा सुदामा के जैसा
बेटी तो वो चिड़िया जिसे इक दिन उड़ ही
लेकर केवल दाना पानी गाती मधुर तराना है
मुख से बम बम बोल कावड़िया शिव का
दुःख तेरे सब कट जायँगे चल रे चल शिव धाम,
ले गुरु का नाम ले गुरु का नाम,
बंदे यही तो सहारा है,
कीवे व्यान करा सतगुरु तेरी महिमा
जग ते तोड्या शीशे वांगु तू लाया सीने
बम लेहरी शिव लेहरी बम लेहरी,
बोल बम बोल बम बम लेहरी,
हरियाणा से आये कावड़िया रे कंधे में
हये रे भोले तेरी भांग ने पी के तेरे
इक भोला है जोगी गोरी तेरी नाहे बनेगी
शिव भोले तुम्हारा ही बजरंग अवतारी है,
तुम दोनों में अंतर क्यों इतना भारी है,
मेरा भोला पीके भंग रहे मस्त मलंग,
मेरी कावड़ को करो स्वीकार तुम,
हे तिरलोकी भोले नाथ जी,
तूने पकड़ा हाथ मेरा मैं बड़ी मस्ती में
सावन का महिना है मौसम भी सुहाना है,
मैया ने भुलाया है दरबार को जाना है,
ऐ मेरे दिल बनजा हरी के काबिल,
मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल मेरे दिल,
जिस के सिर उपर तू सुआमी सो दुःख कैसा
बोल न जाने माया मधि माता मरना चिति न
तकदीर बदल ती देखि है इंसान बदल ते देखे
वो बदले रिश्ते नाते यार भगवान बदल ते
मेरी भगति है तेरी शक्ति है,
तेरी जग में महिमा प्यारी है,
डम डम डमरू भाजे भुत प्रेत की टोली नाचे,
भसम रमाये ोहड़ दानी महफ़िल सजी वीराने
तू माने या न माने दिलदारा आसा ते तनु रब
होर केहडा रब दा दवारा आसा ते तनु रब
मेरे मन में बसों मेरे श्याम मेरे मन
भूल हुई काई हे कइयाँ रूस्या हो,
टेर सुनो सावल सा माहरी कहियाँ सूतियाँ
ना मैं मांगू खेल खिलौना ना मैं लाल
एक बार करवा दे बाबा नीले की सवारी
ओ मुरली वाले तेरा प्यारा लगे धाम,
तेरा मनमोहन है नाम तेरा खाटू में है
लगे बम बम के जयकारे चले सब भकत तेरे
हरिद्वार से ले गंगा जल चले है हमजोली,
ऊधो मोहे मैया की आज याद सताती है
भैया वृंदावन को ले जा मेरी पाती है
मिंडला वाली दे दर ढोल वज्दा संगत
माँवा चेला वाली दे दर खाली झोली भरी गई,
नगरी हो अयोध्या सी,रघुकुल सा घराना हो
चरन हो राघव के,जहा मेरा ठिकाना हो
गोवर्धन की परिकर्मा देवे भोले विष्णु
सब देव घन भी आये गई सात कोस परिकर्मा,
सवालिया सरकार बेगा आओ,
थारी है दरकार बेगा आओ,
नाम भी अनोखे जिनके काम भी अनोखे है,
मस्तक पे चंदा ऑन है बोलो रे बोलो भगतो
संकट में है अब गोपाल तेरा गोवंश पुकारे
दुष्टों से बचा लो प्राण तेरा गोवंस
मेरा पौणाहारी उड्डदा ऐ, विच पौणा दे,
जेहड़ा साह देंदा ऐ, सहनु साड़े साह
चढ़ जा चढ़ाइया नु जैकारा बोल के
मन्दिर वैष्णो दा आ आया
रिश्ता मैं जोड़ आई राधे और श्याम से,
लड्डू गोपाल लाई वृन्दावन धाम से,
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन
हाय रे मेरे प्रियतम मोहना, तुझ बिन
मानव किसका अभिमान करे दिन चढ़ते उतरते
किस्मत जो साथ नहीं देती,पत्थर भी उच्छल
चरण शरण मधुराधिपति,
करो हरण त्रय-ताप का,
हे कृष्ण कहाँ हो आओ तुम, क्यूँ भूल
बसते हैं जिसके रोम-रोम, सब देव
कोई शिष्य गुरु चरणों में जब शिष्य
परमात्मा खुद आकर आशीष लुटाता है।
बम भोले जय कारा तू लगा कावड़ियाँ,
गंगा जल तू भोले पे चढ़ा कावड़ियाँ,
कन्हैया हमे तुम भुला तो न दोगे
तड़पने की हम को सजा तो न दोगे,
मोहे तो प्यारी लागे वृन्दावन की
वृन्दावन की गलियां वृन्दावन गलियां
स्वर्ग से भी ज्यादा प्यारा तेरा खाटू
तेरा खाटू धाम बाबा तेरा खाटू धाम है,
म्हारो सेठ है नीले असवारी,
बाबा श्याम से हुई है महारी यारी,
महोबत के दाता ज़माने के वाली,
मेरे साई बाबा की महिमा निराली,
कितने महान दाता जी कितने महान दानी,
ये खाटू के श्री श्याम,
उठा के झोला मैं अपना भोले मैं तो पीहर
है तेरा पेटा भरता न मैं भांग घोट ती मर
मैं खाटू वाले से मांगू क्या जब बिन
मैं तेरा दर न छोडूंगा मुझे तेरा सहारा
जे बी अल के बड़े स्पीकर भगवा कलर की टी
लेकर तेरा नाम तेरे दर पे आवागे
मारा जूना जोशी राम मिलन कब होसी,
राम मिलन कब होसी ,
ऐसा करू गुनाह मुक़दमा सांवरियां तेरे
मैं तेरा मुज्लिम कहलाऊ चरणों में
करते है कीर्तन बाबा रोज तेरे नाम का,
सुन लो पवन सूत अर्ज हमारी,
लक्ष्मी जैसी हमरी दुल्हनियां,
दुल्हनियां बिन रहा जाये न,
देदो थोड़ा प्यार राधा रानी ,
तुम करुणा की भण्डार राधा रानी,
सालासर में जिसका आना जाना हो गया,
वो ही मेरे बाबा का दीवाना हो गया,
Previous
123
124
125
126
127
128
(current)
129
130
131
132
133
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com