YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
जय हो जय हो आदिनाथ
जिनेंद्रदेव आदिनाथ
पार्श्वनाथ प्रभु मेरे पार्श्वनाथ
पार्श्वनाथ प्रभु मेरे पार्श्वनाथ
भोले बाबा वरदानी भक्तो को भुलाते है,
अपने भोले भक्तो की बिगड़ियाँ बनाते है,
जहाँ ले चलोगे वहीं मैं चलूँगा,
जहां आप रख लोगे, वहीं मैं रहूँगा।
मेरे गुरुवर जहाँ आ जाये
वहाँ लग जाता भक्तों का तांता
कावड़ ल्याओ पिया चालो ने हरिद्वार को
मेरी भक्ति तू मेरी शक्ति तू
में कुछ भी नही प्रभु सब कुछ तू
गुरु आये रे बरसे फुहार अब गुरु आयो रे
अहिँसा परमोधर्म: अहिँसा परमोधर्म:
अहिँसा परमोधर्म: अहिँसा परमोधर्म:
शिव के नाम की माला जपले गंगा जल को कलश
चल कावड़ियाँ शिव के द्वार,
भोला है मेरा सब से है प्यारा हारे का ये
धरती और अम्बर मगन होके गोले है गूंजे
लड़े नैन मोहन दे नाल कमली हो गयी आ
हो गयी आ हो गयी आ
कई जन्मा तो बाद होया है आज सवेरा जी,
मैं तेरा जी गुरु जी मैं तेरा जी,
एक दिन मोहे मिल गओ
वाह छैला नन्द कुमार
भोले का मेला आ गया रे सारे धूम मचावा
सारे नाचा गावा सावन में,
ध्यान रखेंगे तेरा तू शिव का ध्यान
बाकी सब शिव देख्नेगे तू शिव शिव गाये
बम बम भोले शंकर,
गले में नाग भयंकर ,
मौला मौला साई मेरे मौला,
मौला मौला साई मौला,
मेरे बाबा भोले नाथ सब देवो में देव
मुरली बाज रही मधुबन में टूटा शिव शंकर
शिव शंकर का ध्यान भोले बाबा का ध्यान
मांगू न कुछ और तेरा प्यार चाहिए
मुझको मेरे श्याम का दीदार चाहिए
ओ कावड़ियाँ गंगा जल तू जब शंकर पे
भोले बाबा होके प्रशन होक होंगे प्रगट
तेरी चौखट पे आके भोले बाबा
कोई रोता सिसकता नहीं है
भर भर लौटा भांग का पी वे है दबा के,
अरे भूतो की टोली संग रखे है बिठा के,
शिव है बड़ा मतवाला मेरा शिव है बड़ा
मैं फेरु शिव की माला मेरा शिव है बड़ा
पी के भंगिया झूमे भोले कंधे कावड़ उठाई
किसे ने ज्यादा किसे ने थोड़ी सब ने
भोले की निकली टोली मिरग शाला कमारियाँ
मस्ती में सब ही झूमे लागे लेके डमरू
बन्दे ओ बन्दे रे छोड़ सारे धंधे
नाता गुरु से जोड़ लें हो हो हो
महावीरजी का दर है सुहाना
ओ भक्तो बार बार चले आना
मंदिर में आ पुण्य कमा
जीवन को अपने सफल बना
हुई मुझसे प्रभु भूल,
हर भूल को करो क्षमा,
तू दुनिया दे सिद्ध किते काज दातिये,
कदी मेरी वी तू रख ले लाज दातिये,
ना लंबरगिनी औडी ना फरारी चाहिए
मुझको तो मेरे श्याम की बस यारी चाहिए
भोले बाबा की शरण में आओ भगतो भोले बाबा
सावन की बरसे बदरियाँ चलो भगतो शिव की
कावड़ियाँ बोले हर हर बम बड़ा ही जाये
कंधे पे कावड़ उठा लीजिये सावन का असली
दो घुट भंगियाँ चढ़ा लीजिये सावन का
लगाया हरिद्वार मेला चढ़ा रंग गंगा
अरे कावड़ लेने चला दमा दम जट हरयाणे का ,
ओये होये कावड़िये नाच रहे,
होलियो जल्दी जल्दी त्यार चलो चलो
हल्दी लगाओ चन्दन लगाओ जल से स्नान कराओ
फूलों की तुम माला लाओ चंदा इनके माथे
चल भगता चल माता जी दे चलिये,
चढ़ चलिये घर बार अपना,
ॐ नमः शिवाय भजो रे ॐ नमः शिवाय
भोले शंकर तेरे दर्शन को लाखो कवाडिया
भांग धतुरा रगड़ रगड़ के गंगा नीर
भोले जी तेरा दिल है तोड़ेंगे
तेरे बच्चे तेरे लिए दिन रात दौड़ेंगे
त्रिलोक के स्वामी भोले के द्वार पे
काँधे पर लेकर कावर हम शिव शम्भू को जल
मेरी माई दियां चुनिया सत रंगियां
चम चम चमका मार दियां भगता दे स?
मेरी झुँझन वाली बदल ती तकदीरे,
कभी जल्दी जल्दी कभी धीरे धीरे,
झूला डाला कदम्ब की डाली रे,
देवे जोटा श्याम झूले राधा प्यारी रे,
उठ ते ही मांगे भांग ये भोला मस्त नशा
भांग पीन दे सिवा बता दे भोले के से काम
इक दो लोटे प्यावे से की भर के पिया दिया
माये नि माये नि साहनु तेरियां ही लोडा,
चरना च रख लाख वारि हाथ जोड़ा,
बस एहो अरदास गुरु जी बस एहो अरदास,
दूर करि न चरना कोलो रखी हर दम पास,
मनोकामना मंदिर में हो रही जय जयकार,
सवा कविण्टल चाँदी का शिवलिंग बना है
जिया भजत रहत दिन रैन,
उमासुत, भजत रहत दिन रैन,
सतगुर आवणगे फेरा पावणगे घर मेरे,
जी मैं सदके जावा उस वेले,
मेरो मन लग्यो मुरलिया वारे ते,अब घर
गुरुवर तेरे चरणों की, गर धुल जो मिल जाए
सच्च कहता हूँ मेरी, तकदीर बदल जाए
जबसे पिलाई गुरु वर ने कृष्णा के नाम की,
आद्दत सी पड़ गई मुझे मस्ती के जाम की,
मस्ती भोले नाथ की छाई आनंद ले रहे
खुशियों की होगी बरसात वो देखो सिद्ध
वो देखो सिद्ध जोगी आये है,
छोड़ सिंहासन दौड़ा आया मेरा बाबा
काम किया मेरे सांवरिया ने हो गया मेरा
Previous
122
123
124
125
126
127
(current)
128
129
130
131
132
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com