YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
धूम है मेरे साईं के अंगना,नूर की हर तरफ
मांगलो मेरे साई से भक्तो क्या खजाने
दरबार तेरे आया फूलो का हार लेकर,
बिगड़ी मेरी बनादे अपना तू प्यार देकर,
रुखी सुखी खाई जप लिया साईं,
थकना नही इसी तरह उम्र बिताई,
लूट लिया चैन मेरा सावरिया
सुन मुरली की धुन पड़ी बावरिया
माँ सीता ने सिंधुर लगाया चेहरा खिल
मेरे हनुमान को देखो कैसा मौका मिल गया
है रेहमतो का साया बाबा तेरी शिरडी में,
मंजिल का पता पाया बाबा तेरी शिरडी में,
ओ मेरे गणराज भक्तो के घर आजा,
घर आजा अब दर्श दिखा जा भक्तो के घर अजा
चंगा लगदा है मैनु एहे नजारा बाबा दे दर
मेरे दिल में वसा है शिरडी वाला बाबा दे
ला ले दातिए मेरा भोग गरीब दा,
भोग गरीब दा माँ भोग गरीब दा,
शिव शिव बोल मनवा शिव शिव बोल रे,
शिव शंकर हरी महादेव बोल रे.....
नैनो में समा जा सावरिया,
मेरे दिल में समा जा रग रग में रमा जा
कंधे पे झोला हाथ में कासा घर घर मांगे
जीना किसको कहते है ये बन्दे ये साई से
राधा दौड़ी दौड़ी यमुना पे आई,
हो कान्हा कैसी ये प्रीत निभाई वे,
घूम रहा सोटा हनुमान जी सारी दुनिया
सारी दुनिया में सारी दुनिया में,
तेरे नाम से हम जी रहे है,
तेरा साया सवारियां बहुत है,
मत घबरा नादान श्याम तेरा आयेगा,
आयेगा आयेगा आयेगा
श्यामा आप बसों वृन्दावन में,
मेरी उम्र बीत गयी गोकुल में,
तेरी गलियों का मैं हु आशिक तू एक नगीना
तेरी नजरो से सँवारे जाम पीना है,
खाटू के श्याम बाबा दर्शन जरा करा दे,
बाबा तेरा द्वार टूटी नाव का किनारा है,
तू हारे का सहारा है,
श्याम सवारियां आजा छम छम रोये अखियां
हमें आसरा तेरा है हारे का सहारा सबका
तेरा दरबार न छोड़ू चाहे लोग हाँसे,
सांवरी सलोनी सूरत दिल में वसे,
मैं क्या बताऊँ कितनी कमी हैं तेरे
दुनिया उदास लगने लगी हैं तेरे बगैर,
मैं जदो दा तन मन ला दिता है तेरे लेखे
मैं बहुत नज़ारे खुशियाँ वाले देखे माँ,
जो भर जब सूंड रही, हरि गज ने पुकारा है,
झूठी दुनियादारी, यही सच्चा सहारा है ॥
सोना सोना दरबार लगे है,
सोना सोना सरकार लगे है,
आंबे रानी ऐसी किरपा करदो,
जो भी दर आये माँ झोली भरदो,
भम भोला भंडारी है शिव भम भोला भंडारी,
सारे जग का वाली है सारे जग का वाली,
सोला शृंगार किये शेर पे सवार है,
मैया शेरावाली आज आई मेरे दवार है,
जगमग जगमग जोत जगी है राम आरती होने लगी
बन गई जोगन मैं तो बाबा तेरे नाम की,
लागी रे लगन जैसे मीरा जी को श्याम की,
आया बुढ़ापा बन्दिया वे मूड आनी ना
मेरे कान्हा जो आये पलट के,
आज होली मैं खेलूंगी डट के,
साहनु अपने रंग विच रंग दातिए,
बस होर न कोई दिल दी उमंग दातिए,
की की ने दुनिया दे मंजर ओ खाली हाथी गया
जग नु जीतन वालियां नु पाई अंत हारनी
साईं तेरी महिमा जदों दी पड़ी है,
अम्बरा तो उची मेरी गुडी चडी है,
थोड़ा ध्यान लगा, श्याम दौड़े दौड़े
थोड़ा ध्यान लगा, श्याम दौड़े दौड़े
झंडेवाली दे दर ते तू बेह जा झोली अध के,
शिव आ जाओ शिव आ जाओ मेरी नैया पार लगा
ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये ॐ नमः शिवाये
ऐसा बाया मुझे श्याम का शृंगार नज़रे
संवारिये का प्रेमी बन जा मौज ही मौज
जब चाहे गा घर में तेरे बाबा डोरा आएगा,
मुझे मम्मी पापा जल्दी बोलो बाय बाय,
मेरी खाटू वाली गाडी छुट ना जाये जाये,
रंग रंगीला छैल छबीला सवारियां सरकार,
विनती बाराम बार करू मैं आ जाओ एक बार,
एह सब ते रेहमता करदा साईं झोलियाँ सब
चिमटे वाला शिद्ध जोगी,
मन ले गुरा दा कहना ना कर अधियाँ वे,
दुखा दे बीते साल सुखा दियां घड़ियाँ
सारा देखा है ये जहा नही तुमसा कोई यहाँ,
संवारे तुमसा नही मिला कोई भी तुमसा नही
इस ज़िन्दगी में चाहे कुछ भी ना चीज
कुछ भी नही चाहू साईं इज्जत की भीख
जादू कर गियो री मोपे टोना कर गियो री,
तेरा नट खत नन्द गोपाल जादू कर गया ,
कान्हा जी मोहें, चाकर आप बना लो,
देव धणी को मन्दिर प्यारो , मालासेरी
साडू मां का लाल थांको , जग में मोटो नाम
हम तो वर माँगे ऐली मैया तोर अंगना,
छोटा बालक रोवे मैया दरश बिना,
जै जै राजा राम की जै लक्ष्मण बलवान,
जै कपीस सुग्रीव की जै अंगद हनुमान॥
मैं बाला जी मैं आई सारे संकट कटवाने,
हाथो को जोड़ के बोली मैं अबला नारी
तारीफ़ तेरी निकली है दिल से झोली भरदे
सालासर के बाला तेरे देर पे आया है
मैं सहारे तेरे श्याम प्यारे मेरे,
मेरी चिंता मिटा दे तू है यहाँ तेरा दर,
ओ पर्वत उठाने वाले बाबा मेरा दुःख भी
ओ मेरे नैनं बरसे नीर बाबा मेरी जान
मेहंदीपुर के बाला जी की दुनिया जय जय
अपने भक्तो की बाला जी पल में नैया पार
अम्बे जी भैरुनाथ जगावे,
भवानी ने भैरुनाथ जगावे,
सइयां तेरे बिन
बाबा तेरी याद आई,
मुझको भी पाल लेगी जब सारे जग को पाले,
ये सोच के माँ ज़िंदगी की है तेरे हवाले,
Previous
242
243
244
245
246
247
(current)
248
249
250
251
252
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com