YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
तू उड़ ले चाहे जितना तुजे ऊचा उड़ना है ,
वो जनता है कैसे काबू में करना,
साँची कहु तेरी पूजा से बाबा जीवन में
सब कुछ मिल गया चमन मेरा खुल गया,
हमने सुना है नंबर १ हो बाबा लखदातारी
ऐसी क्या गलती हो गई जो चुप बैठे मेरी
मस्ती बरसेगी कृपा बरसेगी,
मेरे श्याम के रंग में रंग जाओ,
जब जब पाप बड़े धरती पर तब तब तूने दर्श
हर युग में प्रभु रूप बदल कर जग को सच्ची
दुगी दुगी नदिया पुराना पेय वेहदा किसे
ओ आये मेरे सतगुरु प्यारे ओहना ने फड
कान्हा तेरो जोहत रह गई बात
धन बरसाता है ये माल लुटाता है,
जब भी मेरी बारी आए पास बुलाता है,
दिल में जोगी के नाम की ॥ ज्योति जला के
अाऐंगे, आऐंगे, आऐंगे पौणाहारी जी,
सईंयों नी साडा दिल लै गया, लै गया चिमटे
लै गया लै गया दिल लै गया, के दिल लै गया
मैं हु प्यासा राधे कृष्णा के दीदार का,
मैं तो हु सवाली प्रभु के दरबार का,
मुरली वाला नन्द का लाला सबको है पसंद,
यशोदा के भाग जगे धन्य हुए नन्द,
आज है जगराता माई का सिर को झुका लेना,
अरे ओ भैया जी ज़रा ताली बजा देना,
तूने श्याम से प्रीत लगाई है,
मेरी तुमहो यार बधाई है,
मेरा तो बाबा है खाटुवाला,
कोई इनके जैसा शीश का दानी,
हे श्याम तेरे प्यार का खुमार चढ़ गया
तेरे नाम का हे श्याम अमृत जो पी लिया
तेरी दर्शन की है आस,
अब मैं जाओ कहा श्यामा,
मेरे दिल न दीवाना कर गई ओये,
ऐहडी आँख मस्तानी लड़ गई,
श्याम दिवाना आया एक संदेशा लाया
श्याम धणी से मिलने की वो राह बताने आया
मेरी जिन्दरी जो तूने बनाई,
मैं तो सूरत पे तेरी फ़िदा हो गया,
मुझे श्याम धनि तेरा दीदार हो जाये,
बस नजर दया की बाबा एक बार हो जाये
करूँ कैसे मैं शूकरणा झंडेवाली का,
झंडेवाली का मेहरा वाली का जोता वाली
ये दुनिया श्याम तेरे किस्से मुझे जब भी
मुझे तेरी याद आती है
श्याम दीवानो ने श्याम के प्यार में ऐसी
साई बाबा को दिल से भुलाले,
के साई मेरे दोहरे आएंगे,
महारा रे बाला जी सालासर वाला
सालासर वाला ये तो मेहंदीपुर वाला,
मिलने को जब जब भी जी ललचाता है,
प्रेम तुम्हारा हमको खाटू खींच लाता है,
तुमसे मिलकर मेरे बाबा ये ज़िन्दगी
खाटू आकर सिर झुका कर हमने हर ख़ुशी पाई
मेरो कान्हा गुलाब को फूल,
किशोरी मेरी कुसुम कली,
तेरे एहसान का बदला चुकाया जा नहीं
भूलना भी अगर चाहु भुलाया जा नहीं सकता ,
आई भगतो की टोली आई,
छाई छाई खाटू में मस्ती छाई,
तू तीर्थ करले हज़ार वो सारे है बेकार,
अगर माँ रोटी है अगर माँ रोटी है,
कान्हा मेरी बाइयाँ को यू न मरोर
मटकी न फोड़ माखन खिलाउंगी
मत कर इतना मुझको मजबूर साँवरे,
क्यूँ हो गया हैं मुझसे तू दूर साँवरे ॥
साई पिया बुलाये चलो शिरडी चले,
जोति दिल में जगाये दिल में चले,
मैया के भवन से आई है हमे चिठियाँ,
जाना है जरूर मिले या ना मिले छुटिया,
हुई दुखो की हार खुले खुशियों के द्वार,
मेरा महक उठा संसार मैया जी तेरा नाम
झोलियाँ भरवाके लाये है मैया रानी के
मैया रानी के दवार से पाके मुरादे आये
दर दर का भटकना छूट गया,
जबसे माँ तेरा द्वार मिला द्वार मिला,
तेरा भवन सजा जिन फूलो से,
उन फूलो की महिमा ख़ास है माँ,
लाल लाल चुनरी सितारों वाली,
जिसे ओड कर आई है माँ शेरावाली,
सारी दुनिया छोड़ के आया तेरे दवार माँ,
आया तेरे दवार माँ कर मेरा उधार माँ,
लीले पे चढ़कर मेरा श्याम आएगा,
आकर के दरबार में मोरछड़ी लहराएगा,
सावन महीने के रुत मत वाली,
हरे हरे पीपल की उची उची डाली,
बेटा भुलाये झट दोरही चली आये माँ,
अपने बच्चो के आंसू देख नही पाए माँ,
मैया के आये नवराते मेहर बरसते ,
खजाने खोल कर माँ बैठी,
तेरा हो रहा माँ जगराता जैकारा जाए गली
तेरी जोती का लिश्कारा लिश्कारा जाए
थारो मेहंदीपुर दरबार बाबा म्हणे
कारण तेरे कन्हैया बदनाम हो गए हम,
ब्रिज की गली गली में सरेआम हो गए हम,
क्या मैं इतना अधम हु कन्हैया,
एक नजर मुझपे करते नहीं हो,
मेरी बिगड़ी बनाने वाला,
मेरी किस्मत जगाने वाला,
खाटू धाम को जाना है, श्याम का दर्शन
हाथो में निशान है मुख पे श्याम का नाम
श्री राधे बरसाने वाली एक गोर किरपा की
तेरे नाम की मस्ती चढ़ गई तेरे नाम की
राधे तेरे चरणों की बन गई मैं दासी,
तेरे दर्श को अखिया प्यासी,
सौन महीना रुत सुहानी रंग अम्बरा तो
मेला दाती दा लगाया सोने दर ते,
लेके खड़ताल भवन में नाचे देखो माँ
माँ अंजनी का लाला नाचे माँ अंजनी का
शबरी की तरह भगवन मेरी कुटिया में पग रख
रूखे सूखे पकवानों को मेरे राम ग्रहन
म्हारो रामजी का चरणा मे मन लाग्यो
मन लाग्यो , म्हारो तन लाग्यो
सारे संसार ने पलकों पे बिठा रखा है,
जबसे तूने मुझे दीवाना बना रखा है,
गीत ख़ुशी के गाने लगी है,
ये पटी हर ढाल की घर से अपने लेके चले है
Previous
241
242
243
244
245
246
(current)
247
248
249
250
251
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com