YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
अपने जैन धरम की सबसे अनमोल ये घड़ी,
जन्म कल्याणक हैं आया, छाई खुशियां
संसार में कोई तुझसा नहीं है,
तुझसा नही है कोई तुझसा नही है,
तुम ही श्याम अपने सगरे पराये,
काम पड़ा तो तुम्ही श्याम आये,
झंदेवाली मैया की सुनी महिमा है बाहरी,
श्याम दीवानों ने श्याम की याद में,
एसी महफ़िल सजाई मजा आ गया,
रूचि रूचि भोग लगाओ मेरी मैया,
प्रेम से भोग लगाओ मेरी मैया,
कदे बोल वे बनेरे उते कावा मैं अरज
वे एक वारी गुरा नु मिला दे, मेरे गुरा
चले आबे ओ दाई अंगना म मोर,
सोला सिंगर करके लाली चुनरियाँ ओह्ड़े,
मईया अपनी कृपा तू बनाये रखना,
भूल से कोई पाप मुझसे हो जाये माँ,
तेरी मेहरबानी का है बोज इतना,
की मैं तो उठाने के काबिल नही हूँ ।
आज तो बधाई बाजे रंग महल में,
रंग महल में रंग महल में रंग महल बाजे,
एसी किरपा करो श्री राधे दीजियो
वृन्दावन को वास बरसनो वास,
सुबह सुबह जब मेरी आंखे खुलती है आँखों
तेरे इतर की खुशबू से ये दुनिया महक ?
छोड़ेगा ना हम तेरा दवार ऊ बाबा मरते दम
मरते दम नही अगले जनम तक,अगले जन्म नही
रहमतो का ख़जाना लुटाती है जो,
झंदेवाली है वो शेरा वाली है वो,
कर प्रणाम तेरे चरणों में,
करता हूँ अब तेरे काज,
आज अंधेरे में है हम इंसान,
ज्ञान का सूरज चमका दे भगवान
आज मस्ती में बेठे हनुमान जी,
जपे राम राम जी,
बोलो राम राम राम राम भजमन प्यारे सीता
आओ जी आओ एक बार भवानी,
मेरे घर में पधारो एक बार भवानी,
शेरवाली माँ पहाड़ावाली माँ
बचिया दे सिरा उत्ते कर ठंडी छा
श्याम बाबा श्याम बाबा तेरे पास आया हु,
चरणों में तेरे अरदास लाया हु,
सबसे ये सुना है हारे का तू सहारा,
तेरे रहते क्या रह जाऊ गा मैं हारा,
जब से मेरे सर पे तेरा हाथ हो गया,
सारा जग बाबा मेरे साथ हो गया,
खाटू में जाके श्याम का दरबार देखलो,
भक्तो पे जो बरस रहा वो प्यार देखलो,
बिलनी दे घर आये पराउने,
कुटिया पे गयी तंग वे मैं किथे बैठावा,
मेरे मन के छोटे मंदिर में मेरा श्याम
कुछ मेरी बाते सुनता है कुछ आओनी बाते
घने घने जंगला च रेहँदी माता मेरिये,
देखने का सुन्दर नज़ारा हो,
हे राजा राम तेरी आरती उतारूँ
आरती उतारूँ तुझे तन मन बारूँ,
जामवंत के बचन सुहाए।
सुनि हनुमंत हृदय अति भाए॥
ओ सुन अंजनी के लाला,
मुझे तेरा एक सहारा,
जय जय माँ, जय माँ
जय जय माँ, जय माँ
दुनिया के मालिक को भगवान कहते हैं,
संकट के साथी को हनुमान कहते हैं,
जगमग जगमग जोत जगही है,
राम आरती होन लगी है,
मैं किथे बैठावा राम कुटिया निक्की जही,
मेरी सुबह तो हो गयी शाम कुटिया निक्की
मेरा लाख टके का झुनझुना,
में तो ल्याई कटरा से मोल,
चलो चलिए देन बधाई यशोदा घर लाल जमिया
चलो चलिए.....
मईया सब रूप तेरा प्यारा,
है दसो दिशा में जयकारा,
कल भी हारे का साथी आज भी हारे का सहारा,
बदला ना श्याम हमारा,
होगा तुमसे प्यारा कौन हमको तो तुमसे
अरे हे कान्हा हे कान्हा प्यार,
मेहर करो मेरे सांवरिया,
खाली पड़ी है मोरी गगरिया,
रख भरोसा श्याम धनि का काम तेरे ये आएगा,
मतलब का बेदर्द जमाना काम तेरे क्या
दरबार तुम्हारा श्याम दुनिया से निरला
तेरी मस्ती का रंग ऐसा हर कोई मतवाला है,
मेरे श्याम जी के चेले हर दम नोटों में
वो तो ज़िन्दगी बताये बड़े ठाट से,
श्याम तुम्हारे नाम का जग में गूंज रहा
तेरे जैसा देव न दूजा भोल रहा जग सारा है,
मेरा सारा जीवन दरबार के लिए,
खाटू वाले श्याम सरकार के लिए,
वन वन में राम भटकते है मेरी सिया गयी तो
कर न फकीरी फिर क्या दिलगिरी सदा मगन
कोई दिन हाथी कोई दिन घोडा कोई दिन पैदल
ऐ मालिक तेरे बंदे हम,
ऐसे हो हमारे करम।
संवारा जब साथ हो तो डरने की क्या बात है,
करे जा मौज प्यारे करे जा मौज प्यारे,
जबसे मिला तू संवारे किस्मत सवर गई,
मेरी अँधेरी ज़िन्दगी अब रोशन हो गई,
ईश्वर अल्लाह तेरे नाम,
सबको सन्मति दे भगवान।
रोज मेरी दीवाली तेरे दर्शन मुझको हो
तेरी किरपा के चलते ही बाबा मौज उड़ाते,
रख भरोसा दाती ते,तेरी बेडी पार लगाये
दिल दी एक आवाज ते दाती दोडी दोडी आये गी,
खाटू में मुझे खीचके लाया है तेरा
दर्शन देदे मुझे एक बार,
कुछ तो है सरकार तेरी सरकारी में,
क्या रखा है झूठी दुनिया दारी में,
आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले।
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिये॥
हे गजवदना, गौरी नंदना रक्षा करो सबकी,
मंगलमय हो जीवन सारा धारा बहे सुख की,
झंडे वाली मैया तेरी आरती उतारू,
आरती उतारू तुझपे तन मन वारु,
मेरे मनमोहना जरा नेड़े नेड़े हो,
ऐना नेड़े होवी असी लगिये ना दो,
Previous
250
251
252
253
254
255
(current)
256
257
258
259
260
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com