YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
जय राम रमारमणं समनं । भव ताप भयाकुल
अवधेस सुरेस रमेस विभो । सरनागत मागत
तेरे दवार पे खाटू वाले खुलते किस्मत के
यहाँ जो भी आये सवाली वो हुए नसीबो वाले,
नाच रहे छमा छम नाच रहे हनुमान,
हाथो में कड्ताल वाजे सीने में साईं
गुरुदेव दया करदो मुझ पर, मुझे अपनी शरण
मुझे ज्ञान के सागर से स्वामी अब
दिल हारावाला ले गया सावरिया सावरिया,
ओ श्याम ओ श्याम
मैंने अर्जी लिखदी बाबा तेरे दरबार में
बस मोहर लगा दो अपनी खड़ा इंतजार में,
तू तो लिया यशोदा ने गोद बात मेरी सुन
आज देती हूँ भेद खोल बात मेरी सुन सवारे,
जिस घर के आँगन में तेरी ज्योती निराली
हर रोज वहाँ होली हर रोज दीवाली है ॥
सुन अब तो जगा दे मेरा भाग संवारे,
बाबा सोया है काहा तू अब जाग संवारे ॥
श्याम मैनु अपना बनाले फिर मोजा ही मोजा
तू राधे ते गोपाल होवा मैं,
हर दम तेरे नाल होवा मैं ॥
सच्चा है उच्चा तेरा नाम जय हो बाला जी,
जय हो तेरी बाला जी जय हो तेरी बाला जी,
मेरा खाटू वाला बाबा सबकी सुनेगा,
हरेगा सभी के संकट संवारा हरेगा,
आओ श्याम शरण पकड़ो इनके चरण,
तेरा जीवन यही पे सवर जाएगा,
कल रात बाबा का ईमेल आया है,
फेसबुक पर लाइक करके बाबा ने बुलाया है,
पागल हुए है सारे सूरत पे तेरी प्यारे,
नैना ये मोटे मोटे सुंदर बड़े कजरार रे,
मेरे दिल को भाता है जब कोई कहता है जय
मुझे चैन आता है आके खाटू वाले धाम जी,
जितना दिया सावरिया तूने,
इतनी मेरी औकात ना थी,
हम तुमसे कर लेते हैं हर बात साँवरे,
हर ग्यारस को होती है मुलाकात संवारे,
दरबार अधुरा बाबा का हनुमान के बिना,
फागुन अधुरा सूरजगढ़ निशान के बिना,
सुख दुःख तेरे हाथ संवारे तेरी मर्जी
सबको है मालुम ये दुनिया तेरे भरोसे
सताओ ना हमे लोगो हमें दिल की बीमारी है,
हमे दिल की बीमारी है॥
लगाके जय श्री राम के नारे नाचे राम
सारी वाटिका तोड़ के बोले हनुमत जय श्री
श्याम सा दानी जगत में और दूजा है नही,
और दूजा है नही रे और दूजा है नही,
मेरा श्याम नही वपारी जो तोल के देता है,
जो मांगे मेरे श्याम से दिल खोल के देता
मैया जी का नाम बड़ा प्यारा मेरा जीवन
दर्शन के अमृत को बाबा प्यासा ये मनवा
दर्शन दो मरघट वाले जन्मो से जीयारा तरस
तेरी किरपा से संवारे सब कुछ है मैंने
जबसे मिला है दर तेरा जीना है मुझको आ
अंजनी माँ ने दुयो लाल, बधाई सारे भक्ता
बधाई सारे भक्ता ने, बधाई सारे भक्ता ने,
मुरली बजावैं कान्हा ब्रिज में,
मुरली बजावैं कान्हा,
तू है आली मैं हु खाली,तेरे दर की मैं
तू विधाता सब का दाता किसा ये मशहुर है,
राधे राधे राधे राधे......
जिंदगी एक किराये का घर है,
एक न एक दिन बदलना पड़ेगा॥
पिंडियां च वसे मेरी माँ,माँ वसे ॥
हसदी ऐ कंजका दे नाल माँ हसे,
मेरी आस यही है श्री राधे किरपा बरसाए
भटकू नही दर बदर मैं चरणों से लगाये
कान्हा कैसी प्रीत लगाई,
बिनु सुमिरन तड़पत मन मोरा,
इस श्याने कर्म का क्या कहना ॥
दर पे जो सवाली आते है,
सुंदरकाण्ड का पाठ करो मन इशा फल पा लो,
बाबा प्रसन हो जाये राम नाम गुण गा लो,
चुनरिया मोरी रंग दे ओ खाटू वाले ओ नीले
चुनरिया मोरी रंग दे........
पहली बार आया कुछ तो बोल रे बाबा,
मेरा बंद पड़ा किस्मत का ताला खोल रे
खाटू वाले श्याम धनि तेरी याद सतावे से,
घात मेरे बाबा ना निंदिया आवे से,
मझदार फसी नैया बड़ी दूर किनारा है,
एक तू ही आ के राख हारे का सहारा है
तेरी गोद में गोकुल है बाहों में बरसना,
मेरा दिल तो यही चाहे खाटू में बस जाना,
ओ संवारे हारा हूँ मैं थाम ले बहिया ॥
बस तेरी आस है मन में विश्वाश है,
ये बुरा वक़्त मेरा गुजर जाए गा,
दुःख दर्द मिटाने वाला दर मशहुर इसका
जो जाने भी ना जाए तो कसूर किसका है,
मैं किस्मत को क्यों कोसु जब सारे खेल
किस्मत को लिखना भी तो है संवारे हाथ
बड़ी दूर ओ चल कर आया भूखा तेरे परिवार
मैनु नौकर रखले मईया जी अपने दरबार दा,
तेरा जनमदिन आया बाबा हैप्पी हैप्पी
दरबार सजाया एक केक मंगाया और संग में
( तेनु बाबा बाबा कहंदे ने,मुहो मंगियाँ
आज तेरे भगता ने जिद कर लाई खाली नी जाना
मुझे अपना बनाया तूने क्यूँ कान्हा
माता शेरा वालिये तेरी जय जयकार,
ये सारी दुनिया तुमसे ही चलती इसी लाइए
दाती तेरा भिखारी से रिश्ता युगों
सबने सब कुछ यहाँ से पाया हम को तो भी
श्याम है अर्ज मेरी उम्र घटा दो मेरी,
हां बचपन लोटा दो संग रहे माँ मेरी,
सारी खुशिया घर आंगन है खुश मेरा परिवार
तेरा उपकार है तेरा उपकार है,
साँचा तेरा नाम माँ,साँचा तेरा नाम
तेरी शरण में आके मैया बनते बिगड़े काम,
मुझे दुनिया की अब परवाह नही,
मैंने श्याम को दिल में वसा लिया,
भक्तो को दर्शन दे जाओ,
शेरा वाली पहाड़ो वाली जागे में माहरे आ
ओ दुर्गे माँ मेरी बिनती सुन मेरी लगी
के अब तू आके दर्शन दे,
Previous
248
249
250
251
252
253
(current)
254
255
256
257
258
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com