YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
सोनी सोनी प्यारी प्यारी लाया हां
ज़रा ओढ़ के दिखा महरो मान बड़ा बोले
तेरे बेटे भुलाते है माँ आज तुझको माँ
तूने हर दम ही टाला हमे अब कोई ना बहाना
इतनी किरपा मावड़ी बनाये रखना,
मरते दम तक सेवा में लगाए रखना,
हर जनम में मैया तेरा साथ चाहिए,
सिर पे मेरे मैया तेरा हाथ चाहिए,
अपने सीने से लगाले मुझपे थोड़ी दया
तेरे अंचल में मुझको छुपा ले माफ़ करदे
चुनरी उढ़ाऊ तेरे मेहँदी लगाऊ, तेरा लाड
मैं वारी वारी जाओ माँ ,
तेरे चहेरे से नजरे न हटती क्या मैं
मेरे नैनो को कुछ भी न भये और नहीं कोई इस
अशी रुक्मिणी बावरी झालीग,
विठु राया ची नवरी झालीग,
श्याम माने दर्शन दे एक बार,
थारी सूरत दिल में बस गई तुमसे हो गया
बात है श्याम की श्याम के धाम की,
जब खबर कोई लाया मजा आ गया,
है बड़ी सरल शिरडी की डगर चल पड़ो तो
दुरी तब तक ही दुरी है जब तक उनको मंजूर
तुला पाहन्यासी देवा जीव हा भूकेला,
धीर नही वाटे देवा माझ्या मनला ,
मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा,
मेरा काम कर दीजिये श्याम बाबा,
मालिक श्याम है मैं हूँ नौकर,
इतनी तन्खा पाता हु,
ना एवे तरसा साईं वे कर्म कमा साईं,
मैं चावा दीदार तेरा मैं करा इतजार
आज घर जाएगी खाली सब झोलियाँ,
मस्ती में नाच रही भक्तो की टोलियाँ,
वृन्दा-विपिन रेणु कण-कण, रोता तुझे
विनती करे, ब्रज पइयाँ पड़े, वृन्दावन
तेरी रेहमत के सदके मैं जाऊ,
सिर झुका के मैं तुझको मनाऊ,
मुरली वाले श्याम तेरे हम दीवाने हो गए,
हम दीवाने हो गये तेरे हम दीवाने हो गये,
सांवरे के रहते क्यों घबराता है,
भावो के आंसू तू क्यों न चरणों में
कर लिया जिसने भरोसा वो नहीं पछतायेगा,
जब पुकारे श्याम को वो सामने ही पायेगा,
मेरी इस ज़माने में हस्ती ना होती,
अगर तुम ना होते अगर तुम न होते,
श्याम जी विपदा क्यों सताती है,
मुश्किलों में जान जाती है,
जीत जाये गए हम डर की क्या बात है,
हर कदम संवारा जब मेरे साथ है,
सांवरे दर्द सहा न जाए रे,
आजा आजा तू करदे मेहरबानियाँ,
याद क्यों न आये गई क्यों न मुझे
जब तक जियुगा ये अखियां नीर बहाये गी,
चले आओ...
ऐ मेरे सँवारे तू बात रास्ता,
हार के आया हूँ अब दे आसरा,
चल पड़ा है चल पड़ा है चल पड़ा है
वो लीले घोड़े वाला देखो चल पड़ा है
पाके श्याम नाम दिया वंगा दीवानी हो
मैं दीवानी मैं दीवानी,
मुझे ग़म नही इस बात का साया भी ना मेरे
मुझे गर्व है इस बात का मेरा सांवरा
प्रथम पूज्य गजबदन विनायक, महादेव-सुत
सुमुख सखा सबके सुखदायक, महादेव-सुत बनो
राम भगत हनुमान कहो चाहे या कहो बजरंग
राम भक्त कोई तुमसे न बढ़ के जय हो तेरी
श्री श्याम तेरा दरबार जिसको रास आ गया
वो एक दो तीन नहीं पाँचवी पास हो गया है,
मेरे सँवारे मेरे सँवारे
मेरे साँवरे तूने ही खाली झोली भरी है,
एक भरोसा श्याम तुम्हारा और कहा हम
तुम मालिक बनकर के रहना हम नौकर कहलाये
जिन्दगी मेरी यूँ ही गुजर गयी,
बिन तेरे साईं बिन तेरे साईं ॥
खाटू नगरी श्याम बुलाये दौड़े दौड़े
ख़ुशी मनाये मंगल गाये सवेरा हो गया,
तेरी चौखट पे जो भी आएगा,
जो है बेबस लाचार इस दर से सारी दुनिया
तू जीने मर्जी दुःख दे ले दुःख सेहन दी
वेदरदा तेनु की कहना ॥,चुप रहन दी आदत पै
तेरे चरणों में है संवारे ये परिवार
तेरी किरपा से हरदम भरा भण्डार मेरा,
माँ शारदा मैया के मंदिर को जाना है,
महिहर की मिटी को माथे से लगाना है,
गौरि नंदन, हे दुःख भंजन श्रीगणेश
मंगल-मूरत हे सिद्धि सदन, मंगल मूरत हे
जैसा चाहो, मुझको समझना, बस इतना ही
मांगने की आदत जाती नहीं, तेरे आगे लाज
खाटू वाले खाटू वाले,
खाटू वाले तेरा जवाब नहीं ॥
मस्त बना देंगे श्यामा मस्त बना देंगे
ना जाए श्यामा दे नेड़े मस्त बनादेंगे,
केवल शीश है खाटू में है ये झूठी बात,
मेरी हर ख़ुशी के पीछे है श्याम
नित खावा पीवा मौज करा नित ख़ुशी मनावा,
जद झंदियावली नाल मेरे मैं क्यों
देता है सभको श्याम किसे से वैर नहीं है,
मेरे श्याम के दर देर है अन्धेर नहीं है,
आने से श्याम के आये बहार,
जाने से श्याम के जाये बहार,
थारे अंगनिया में नाचू बाबा मोर बनके,
तू जो बरसे घटा घनगौर बनके,
जो खेल गये प्राणो पे श्री राम के लिए,
एक बार तो हाथ उठालो मेरे हनुमान के लिए
सूरत सलोनी नैना काले तुमसे अच्छा कौन
चाँद तारे तुमको निहारे तुमसे अच्छा
खाटू का द्वार सुपरस्टार साँवरे,
हर ग्यारस करू इंतज़ार सँवारे,
श्री भीष्म उवाच –
हे रघुपति प्रिय मारुति नन्दन,
हम भी तुमको दिल दे बैठे ,
सुखी बसे संसार सब दुखिया रहे न कोय,
यह अभिलाषा हम सब की , भगवन पूरी होय,
बिगड़ी मेरी बनादे दुखड़े मेरे मिटा दे,
बाबा ओ खाटू वाले बाबा ओ खाटू वाले,
क्यों चुप बैठे हो लगता है कुछ है माजरा,
कुछ तुम बोलो कुछ हम बोले ओ संवारा,
श्याम तेरी रेहमत के सहारे चलता है घर
तेरे कारण पल पल हस्ता सांवरियां
Previous
245
246
247
248
249
250
(current)
251
252
253
254
255
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com