YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
जबसे शरण संवारे तेरी आया,
बाबा हर कदम पे तेरा साथ मैंने पाया,
मैं तो गोवेर्धन को जाऊ मेरी वीर,
नाही माने मेरो मनवा,
संकटमोचन जग में कहता है जो,
मरघट वाला है वो,
मोहे अचम्भो है मेने हनुमान नहीं देखे ॥
मेरे श्याम तुझसे मिला है ज़िन्दगी का
तूने दिया बन कर के साथी हर कदम पर सहारा
साँवरे तेरे दर आया जब हारकर,
तूने पकड़ी कलाई मज़ा आ गया ॥
संवारे सलोने का कोई ना जवाब,
तू है ला जवाब बाबा तू है ला जवाब,
एक बार आजा खाटू क्यों सोच कर रहा है,
खाटू की इस जगह पर मेरा श्याम बस रहा है,
सुनरी यशोदा मैया तेरा काला कन्हैया,
मटकीया फोड़ गया दूध दही रोड़ गया,
देख तेरे संसार में क्या क्या हो रहा है,
भाई भाई को काटे भो रहा है,
मेरे श्याम एक बारी आजा मेरे घर लेके जा
प्यासी है अखियाँ दर्शन को तेरी टूट ना
एक दफा खाटू में आकर देख ले,
श्याम बाबा के दर पे सिर झुका के देख ले,
तेरे जैसा यार यहाँ होती फिर हार कहा,
हारे को भी साथ मिले ऐसा दरबार यहाँ,
कीर्तन बाबा का कीर्तन बाबा का ,
प्रेमी है तयार आज मेरे घर आया मेरा
शायद मेरे बाबा को ख्याल मेरा आया है,
इसीलिए मुझे मिलने को खाटू में भुलाया
ऊँगली मरोड़ी मेरा छल्ला तोडया यशोदा
यशोदा तेरे लाल ने मदन गोपाल ने,
जो राम नाम की बूटी पिला के मस्त बनाते,
वो पवन पुत्र बजरंग बलि हनुमान कहलाते,
मोहें काहे हो ठुकराये कान्हा,
बिनु तोरे दर्श चैन न पाऊँ,
पवन उड़ा के ले गयी रे मेरी माँ की
भगतो के मन को भहा गयी रे मेरी माँ की
मेहँदी ये शेरा वाली मन को लुभाने वाली,
हाथो में तेरे मैया लगती है ये निराली,
आये माँ के नवरात्रे खुशिया मानो रे,
घर घर होते है जगराते महिमा गाओ रे,
अब भोर भई जागो जागो भवानी माँ,
सुबह ले आई नाइ रोशनी,
शेर पे होके सवार मेरे घर आये गी माँ
करने सभी का बेडा पार मेरे घर आये गी माँ,
दुष्टों का करने को संगार माँ चंडी रूप
भक्तो के भरने को भंडार माँ मनसा रूप
तू ही दुर्गा तू ही महाकाली सबकी झोली
तेरा मेरा है जन्मो का नाता मैं हु बेटा
उचे पर्वत पे बेठी वैष्णो रानी सबकी
तुम हो शारदा लक्ष्मी तुम भवानी तेरे दर
तुम संग नाता जोड़ा जग ये सारा छोड़ के,
मेरा कस के पकड लो हाथ बाबा आओ दोड के,
दाती दे दरबार कंजका खेल दिया,जय हो
आंबे दे दरबार कंजका खेल दिया,जय हो
जबसे मुझको श्याम परिवार मिल गया,
सोचा भी ना था जो इतना प्यार मिल गया,
तूने दिया जो प्यार कही और ना मिला,
चलता रहे बस संवारे जूही सिलसिला,
तू मेरा तू मेरा ही रहेगा,
मैं तेरा ही रहूगा,जन्मो जन्म का मुझसे
मैं जीत नही मांगू मुझे हार दे देना,
क्या करू किनारे का मजधार दे देना,
संवारा जो साथ में है तेरे हारने की
लड़ खडाओ गे सम्बले गा तुझे ठोकरों से
बड़े प्रेम से मेरा चलता गुजर तुम्हारी
हर मुशकिलों से मुझे मिला है सहारा ?
श्याम प्रेमी तू खाटू ले चल लू मेरे
उसने खाया पीया के नही जागा होगा वो रात
कन्हिया तुम्ही हो हमारे तुम्ही ने दिए
मगर ये जो अपने है सारे सभी ने किये है
चारो तरफ गंगोर अँधेरा कुछ भी नजर ना
उलज उलज नेहरो में नैया डूब कही ना जाए,
मेरी दिल की हर धड़कन बोले क्या बोले
मेरे सांसो की सरगम बोले क्या बोले क्या
देख कर शिंगार दादी मैं ठगा सा रह गया,
मैं ठगा सा रह गया॥
मंगल पाठ करो दादी का दादी जी खुश हॉवे
जीवन भर तू मौज उडावे खोटी तान के सोवे,
एक बार वंदना अनेक बार वंदना,
जी हाथ जोड़ गुरा नु मेरी वंदना,
माँ गंगे माँ गंगे माँ गंगे माँ ,
माँ गंगे माँ गंगे माँ गंगे माँ,
जो तेरी चोकथ पे आए मैया,
खाली हाथ न कभी जाए मैया,
झोलियाँ भर भर दर तेरे तो ॥ लै गई दुनिया
गुथली खोल जोगियां लै आ गई साड़ी वारी
प्राथना कर जोड़ के लीला अपनी छोड़ के
सब अधीर हो रहे सारे सादक रो रहे आओ ना
नचना नचना नचना नचना पैरा विच घुंगरू
दाती तेरे चरणों का में हूं दीवाना
दर्शन दे दो मईया, करो न बहाना,
जो भी मुझे मिला है तेरे दर से ही मिला
हुआ धन्य मेरा जीवन तेरा प्यार जो मिला
मैं श्याम दीवाना हो गया और क्या चाहिए
खाटू जाने वालो का काम हो गया रातो रात
श्याम साथ हो गया सिर पे हाथ हो गया,
हमें श्याम अपना बनाना पड़े गा,
रो के पुकारो चाहे हस के पुकारू,
जिनके घर में श्याम विराजे उनको चिंता
जिन आँखों ने श्याम को देखा वो आंखे कभी
श्याम दीवानों का खाटू ठिकाना होता है,
बाबा को हर सुख दुःख कह के आना होता है,
झंदेवाली माँ के द्वार देखो गूंज रहे
हरदम गूंज रहे जयकारे
चरण कमल तेरे धोये धोये पीवा मेरे,
सिमर सिमर नाम जीवा तन मन होए निहाला,
सोने रंग शेरा तेरी मेहरबानी,
जागे विच ले आ मेरी महारानी,
सारे सारे जय जैकार भुलाओ मुहो मंगियाँ
दिल दिया गल्लां जरा सुनाओ माँ नु
झुलना झुलाये ब्रिज बला झूले नन्द लाला
बड़े नसीब से खुशियों की घडी आई है,
क्यूँ श्याम तेरे होते तकदीर से हारे
सब कहते है आओ कभी हारे के सहारे है,
Previous
249
250
251
252
253
254
(current)
255
256
257
258
259
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com