YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
वैष्णो देवी नैना देवी जय हो तेरी
डंका बजता है तेरी जग में शान निराली,
तेरे हाथ मे है डोर मेरी मैं जग की करती
मैं तेरे इशारे नाचती इस दुनिया की औकात
ये भोले मस्त मलंगा सब देवो में है चंगा,
ये जटा विच में गंगा सब बम बम बोलो ,
लूंगा मैं तुम्हारा नाम मेरा काम
प्रभु राम के दरबार में मेरी सर्विस
मेरी खुशियों का नही है ठिकाना के मेरे
मैंने तेरे चरणों में जबसे सिर झुक्या
क्या कहु मेरे बाबा मैंने क्या क्या
सारा ज़माना मेरे श्याम का दीवाना,
जीना हो सिर उठा के शरण में इनकी आना,
मुझे मेरे बाबा अपना बनालो,
भला हूं बुरा हूं मुझको निभालो,
कान्हा इतना ना हमको तुम सताओ रे
अब तडपाओ ना प्रभु आओ रे,
हे श्याम तेरे चरणों मे, हम सर को
तेरी दया से बाबा, हम तो खुशी मनाते हैं,
तेरे दरबार में दाता बड़ा आराम मिलता
गम ही गम जमाने में यहाँ पर प्यार मिलता
एक रात में दो दो चांद खिले,
मेरे श्याम धणी से नैन लडे,
दे दे ना वरदान जो भी तेरा मंगल गायेंगे,
वो खाली कभी ना जायेंगे,
तूने मुझको भुलाया तेरे दवार आ गया,
एक बार नहीं कई बार आ गया,
मेरी शेरोवाली मैया मेरी पार लगा दे
मेरी पकड़ लियो माँ बहिया बालक तेरा सु,
अयोध्या के धाम वस्ते है श्री राम,
गूंज उठे कण कण में सिया राम जी का नाम,
दिल करदा है तेरे गाल मिल लग रो ला,
ज़िंदगी दे सारे दुःख दर्द भुलावा,
सचिदानन्द है मेरे साई नाथ तेरी जय जय
साँचा तेरा पवन शिरडी धाम तेरी जय जय हो ,
ओह ता बड़े नसीबा वाले जेह्दे सत्संग
जेह्दे सत्संग जांदे जी जेह्दे सत्संग
श्रीकृष्ण मेरे उर में, बस आप बसे रहना,
जब भटके मन मेरा, तुम थाम लिया करना,
डोंट वरी हर घड़ी श्याम श्याम बोल,
श्याम जापो श्याम जपो सुबह जपो हर श्याम
जिया नहीं लागे कही तेरे बिन सँवारे
बाजे बाजे तेरी मुरलियाँ की धुन
बाबा श्याम तेरा धाम प्यारा प्यारा
तू वीर बलि बलशाली है महिमा अजब नारली
अपना बनाया है बनाए रखो सांवरे,
चरणों से अपने लगाए रखो सँवारे,
तुम्हारी शरण मिल गई सँवारे,
तुम्हारी कसम ज़िंदगी मिल गई,
देर पे देर लगावे से और जूता पड़वा से,
महारी लाज गवावे से तेरा नाम डुबाबे,
श्यामा प्यारी दया कीजिये कीजिये राधा
अपने चरणों में मुझको लगा लीजिये,
तेरी किरपा ही मेरा सब कुछ ओ मेरे
मुझे नहीं चाहिए कुछ अब और ओ मेरे
सावरे मेरी भी तू लाज रख ले,
खाटू धाम में अपने तू साथ रखले,
मैंने श्रद्धा से जोत जगाई महारानी
फागुन आने में अभी बाकि है महीने चार,
जन्मदिन आया है आएगा अब तो नया साल,
कलयुग में साँचा बाबा का नाम है,
पल भर में ये करता भक्तो का काम है,
श्याम धनि सिंगार तुम्हारा मेरे मन को
लाखो में तू एक लगे है जादू सा कर जावे
हारे का तू सहारा मेरे सँवारे तूने
तेरी नज़रे कर्म मुझपे ऐसी हुई तूने
मेरा नाम है सुदामा मेरे तन पे नहीं
चला आया हु कन्हैया बड़ी दूर से,
तूने मुझे बुलाया मेरे सँवारे,
मैं आया मैं आया मेरे सँवारे,
ये तो सच है मेरे सँवारे तेरे बिन न जी
तूने किरपा जो हम पे की कैसे उनको भुला
प्रेम नगर की डगर हैं कठिन रे,
बटोई ना करना वसेरा पग बड़ा हो ना जाए
गौरा के लाल शिव के दुलारे गणेश जी,
हर कष्ट करो दूर हमारे गणेश जी,
सुख तेरी खिड़े मथे किती मंजूर मैं,
कुज गाल दिल वाली दसनी जरूर मैं,
बनके इंसान फरिश्ता लुटाने रेहमत
शिरडी में आया सेवा में दीन दुखी की साई
दीवाना हुआ रे नन्दलाल कहियो रे राधा
करता फिर धमाल कहियो रे राधा रानी से,
विनती सुनो वीर हनुमान मेरे मन मंदिर
मेरे मन में रहना श्री राम से मुझे
दो नैन तेरे बड़े रसीले मनमोहन घनश्याम,
नैनो पे मैं वारी जाऊ हे मेरे घनश्याम,
बोलो साईं का एक तारा तुनक तुनक तुनक
का ध्यान है मन में तेरा जरा ले सुन सुन
ये किसका प्यार महका, ये किसका प्यार
मेरी मुरली बोले कुहुक-कुहुक, ये किसका
जहा माँ बाप से घर में बुरा वेहवार होता
वह वो घर नहीं होता नर्क का दवार होता है,
तेरी याद करू फर्याद करू तेरी कब से
मैया जी मेरे दर दे सिर पे हाथ,
तुज संग प्रीत लगाई शारदे माँ,
शारदा मैया शारदा मैया,
सांवरिया तेरे नाम पे कुर्बान हो गए,
जबसे आप हम पे मेहरबान हो गए,
ना जाने तुम कब बोलोगे मैं तो गया हु हार,
तेरी मूर्ति नही बोलती बुलाया कई बार,
यही एक दुआ है मेरे साईं तुमसे कभी
मेरी जुबापे सदा नाम तेरा तुम्ही सामन?
जब जब हम दादी जी का मंगल पाठ करते है,
ऐसा लगता है माँ से दिल की बात करते है,
मैंने सौंपी है जीवन की नैया तेरे हाथ,
लोगो से हमने सुना है हरदम तुहि देता है
मुख पे तेरे राम नाम आएगा,
दोढा दोढा देख ना हनुमान आएगा,
अपने दिल का दरवाजा हम खोल के सोते है,
सपने में आ जाना कान्हा ये बोल के सोते
दिनों के लिए खाटू धाम है तेरा,
मैं तो हार गया श्याम खाटू वाले हारे का
जग रूठे मेरा सांवरिया सरकार न रूठे,
जीयु मैं जब तक श्याम तेरा दरबार न छुटे,
तमना इतनी जिस दिन भी निकले हो प्राण ओ
मेरे हाथो में तुम्हारा ये निशान हो
भक्तो निकला ये परिणाम जाना चाहिए
लाखो भक्तो की गारंटी हुआ है उनका काम,
Previous
243
244
245
246
247
248
(current)
249
250
251
252
253
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com