YugalSarkar.com
Home
Lyrics
Bhagwad Gita
Texts
Specials
Bhajan Lyrics
भजन Categories
राधा भजन
कृष्ण भजन
Chetavani Bhajan(4)
Bansuri Bhajans(6)
Holi Bhajans(12)
Prarthana Bhajans(15)
Virah Bhajans(9)
Sharnagati Bhajans(9)
Brij Bhajans(21)
Leela Bhajans(12)
Swagat Bhajans(1)
Other Bhajans(2)
Radha Ji Bhajans(12)
Naam Bhajans(2)
Stotras(2)
Shringar Bhajans(4)
Aarti(1)
Shiva Bhajans(21)
Naam Mahima Bhajans(6)
Load New Set of Bhajans
खाटू की माटी का तिलक लगा ले,
ये गांव है श्याम धनि का अपनी किस्मत
साड़े वेहड़े विच पैन लिशकारे के साड़े
कदी वेहड़े टपा टपा मैं चुबारे के साड़े
महारी कुटी फूटी गाडी श्याम भरोसे चाले
मैं तो खुटी तान के सोवा श्याम संभाले
एक बार नही सो बार नही,
मैं ता आज करा लख वार,
ना कर माडा बंदियां पिछो पछतावेगा,
हाथ दी ता खो लावे गा मथे दी किदा खोवेगा
बेटी के होने से ही परिवार चलता है,
बेटी से ही तो सारा संसार चलता है,
पीला दे वे श्यामा अपने नाम दी मस्ती,
तेरे पीछे असा गवा ली अपने नाम दी हस्ती,
हम तो आये लौट घरों में वहां कैसा होगा
अपने मंदिर में वो कितना तनहा होगा
तेरे एहसानो को कैसे मैं भुलाऊगा,
जबतक साँस चले महिमा तेरी गाउ गा
सुनले अर्ज मेरी खाटू वाले श्याम,
अर्ज मैं लिख रा सा सारा हाल तमाम,
मेरे सतगुरु तेरी नौकरी सबसे बढ़िया है
खुश नसीबी का जब गुल खिला तब कही जाके ये
कन्हैया काहे बात न मानत मोरी ॥
क्यूँकर जात करन चोरी तूँ , माखन की
राधा गोरी गोरी,बरसाने की छोरी
मोहे कारो कनुआ कह गई
रही बक्श्दा तू किते होए कसूर मालका,
सहनु चरना तो करी न तू दूर मालका,
दिल दीवाना ना जाने कब हो गया,
जबसे तुमको देखा में तो खो गया,
बाला जी को मंदिर प्यारो , सालासर में
कलयुग माहीं बाला जी को , जग में मोटो नाम
जोत मेरे सतगुरु वाली जगदी जरूर जी है,
अखियाँ तो नेड़े नेड़े कदमा तो दूर है,
डमरुवाले बाबा तुमको आना होगा,
डम डम डमरू वजाना होगा,
श्याम बाबा को श्रृंगार मन भावे,
खाटू वाले को दरबार मन भावे,
रब माँगेगा जवाब नेकियाँ कमाइये,
देना पड़े गा हिसाब नेकियाँ कमाइये,
दिल संवारे सलोने तुझपे वार दिया है ,
प्यार किया है बहुत प्यार किया है,
अमृत की बरसे बदरिया बाबा की दुअरिया,
आजा आजा राधे आके ना जा मेरी राधे,
तेरी रहमतों ने हमको दर पर बुला लिया है,
दर दर की ठोकरों से हमको बचा लिया है,
इस मतलब की दुनिया में कही मिलता सचा
देख बनाकर श्याम को साथी इनसे सच्चा यार
मालिक है तू मेरा और नोकर मैं हु तेरा,
अब हाथ मेरे सिर पर धर,
तेरे दर का मैं बनके सवाली मैया जी तेरे
मेरी अर्ज सुनो माँ झंदेवाली मैया जी
निक्का जेहा श्याम मेरे रुसके नि वेह
तेरे नही आना सखी जांदा होया कह गया,
मेरा कस के पकड लो हाथ,
छुडाऊ तो छुड़ाया नही जाए,
श्यामा रास्ता न मेरा रोक,
मैं दूध लेके आ जावांगी,
मेरी प्यारी बोरी भारी बरसाने वाली,
सुद लीजियो अब हमारी ओ दुलारी,
मों सम कौन पतित मोरे कान्हा,
बिषय भोग रति, प्रभु बिसिरायो,
मैनु कमली बनाके श्याम तेरे हाथ विच की
तेरे हाथ विच की आया,तेरे हाथ विच की आया,
आ बैठ के करिये गल श्यामा,इक तू होवे ते
तेरे चरणों में मेरा सिर होवे मेरे सिर
इतनी किरपा संवारे बनाये रखना,
और मरते दम तक सेवा में लगाये रखना
ओ बंसी मनमोहन दी कैसी मस्तानी वजदी,
ज़माना सारा उलट गया मोतियाँ दी खान
वृन्दावन-धाम पुनीत परम, इसकी महिमा का
श्रीश्यामा-श्याम जहाँ बसते, उस
शैलसुता-सुत उर मैं बसाकर, इस जग में
कह दूँ मैं दिल का राज, खुश हूँ बहुत मैं
हे पूर्णकाम कृष्णा, हे देवकी के
वसुदेव के दुलारे तुम जेल में पधारे,
जीवन बहता पानी रे प्राणी काहे, करे तूँ
करे तू गुमान रे, अरे इंसान रे
शंखेश्वर को नमन करूं, पुजू गोड़ीजी
नाकोड़ा के दर्शन से, दुःख सकल मिट जाए ।
तेरे सिर पे बिंदिया चमके तेरा पिंडी
गागरा गुमर दार है चुनरियाँ ओढ़के बैठी
भक्तो के संग पैदल पैदल जाना से,
मैया के मंदिर में निशान चढ़ाना से,
महसर जाके मैया मेरी मौज हो गई,
होली और दिवाली मेरी रोज हो गई,
सारा जग गुम आया ॥
सांवरिया तेरे जैसा कोई नही सांवरिया,
जय हो महासर धाम की,
जय हो माँ के नाम की,
महसर वाली मैया लगे है मुझको जान से
अपनी कुल देवी पर जाओ वारी वारी,
देखो तो ज़रा सोचो तो जरा,
दास खड़ा तेरी और निहारे,
जब दुनिया तुझे सताए,कोई ना साथ निभाए,
जिसे तूने अपना माने वो भी नजरो को
तेरे दर्शन को तरसे ये नैना हमारे है,
तुमसे ही मेरी खुशिया तुम से ही बाहारे
मेरे विच ना गुरु जी गुण कोई
औगना दी मैं भरी आ
गाओ रे सब आरती श्याम धनी की,
गाओ रे सब महिमा श्याम धनी की,
मेरे नैना विच बस गया श्याम,
मैं गली गली फिरा नचदी,
जिस घर में दादी का मंगल,
उस घर में केवल मंगल ही मंगल होता है,
ठाकुर ने खाटू में क्या खेल रचाया है,
राधे की हवेली को ब्रिज धाम बनाया है,
आज थारे भगता ने मैया नानातो भर भर के
चरणों से हमको लगा लो हम गिर रहे है
हम तुम्हारे तुम हमारे बुरे कर्मो से हम
पर्चो बाँटे दादी बैठी बैठी झुंरु के
हाथ उठा लियो जिहने जिहने लेने की
तेरी तुलना किससे करू माँ तुझसा और ना
जब जब टुटा मेरा खिलौना मुझसे पहले तू
मैया तुमसे मेरी छोटी सी है अर्जी,
मनो या ना मनो आगे तेरी मर्जी,
Previous
244
245
246
247
248
249
(current)
250
251
252
253
254
Next
© Copyright 2015-2024,
YugalSarkar.com